Reality Of Sports

Saturday, 13 June 2020

इंटर मिलान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मैच खेलकर नैपोली इटालियन कप के फाइनल में

In the final of the Napoli Italian Cup, playing a 1–1 draw match against Inter Milan Image Source : AP

नेपल्स। ड्राइस मार्टेन्स के रिकॉर्ड गोल की मदद से नैपोली ने शनिवार को इंटर मिलान के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन महीने में यह पहला मैच था जिसमें इंटर मिलान ने क्रिस्टियन एरिक्सन के कार्नर किक पर किये गये गोल से बढ़त बनायी। 

मार्टेन्स ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा। नैपोली के लिये यह उनका 122वां गोल था और वह क्लब की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक गोल करने में खिलाड़ी बन गये। 

उन्होंने मारेक हामसिक का रिकॉर्ड तोड़ा। इस गोल से नैपोली ने सान पाओलो स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जा रहे मैच में अपनी कुल बढ़त 2-1 कर दी थी। 

ये भी पढ़ें - मैदान पर लौटते ही लियोनेल मेस्सी ने मचाया धमाल, बार्सिलोना ने मलोरका पर दर्ज की 4-0 से जीत

उसने फरवरी में सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-0 से जीत दर्ज की थी। रोम में बुधवार को होने वाले फाइनल में नैपोली का सामना युवेंटस से होगा जिसने शुक्रवार को एसी मिलान को हराया था। इटली में फुटबॉल की वापसी के बाद यह पहला मैच भी था। देश में नौ मार्च से कोई मैच नहीं खेला गया था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37stDSP

सरफराज अहमद ने कहा, 'मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट पास है सबसे मजबूत कोचिंग स्टाफ'

 Pakistan cricket team Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद का मानना है कि मौजूदा समय में टीम के पास एक बेहतरीन कोचिंग स्टाफ है और उनकी मदद से पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। लगातार खराब फॉर्म की वजह से सरफराज को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था और उनसे कप्तानी भी छीन ली गई थी। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में यूनिस खान को टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया है। वहीं मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने जोफ्रा आर्चर को बताया इस फॉर्मेट का खतरनाक गेंदबाज

इसके अलावा मिस्बाह उल हक टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता हैं जबकि पूर्व दिग्गज वकार यूनुस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तानी टीम के इस कोचिंग स्टाफ को लेकर सरफराज अहमद ने एक वीडियो चैट के दौरान कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक की सबसे मजबूत और बेहतरीन कोचिंग स्टाफ है। टीम को इससे काफी फायदा मिलने वाली है। खुद हमारे कोचिंग स्टाफ के पास टेस्ट क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव रहा है। ऐसे में दोनों ही फॉर्मेट के कप्तान को इंग्लैंड दौरे पर काफी मदद मिलेगा।''

आपको बता दें कि सरफराज अहमद पिछले अक्टूबर से पाकिस्तान की टीम बाहर चल रहे थे। सरफराज की जगह टीम में मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है जबकि सरफराज अब दूसरे विकल्प बन गए हैं।

यह भी पढ़ें-  इंग्लैंड दौरे पर स्वार्थी होकर क्रिकेट खेलेंगे सरफराज अहमद, कहा अब टीम नहीं खुद के बारे में सोचूंगा

वहीं साल 2017 में पाकिस्तान के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले सरफराज अहमद को पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा झटका दिया। सरफराज को कैटेगरी ए से हटाकर कैटेगरी बी में कर दिया गया है।

पाकिस्तान की नेशनल टीम से बाहर होने के बाद सरफराज अब अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UEH25m

मैदान पर लौटते ही लियोनेल मेस्सी ने मचाया धमाल, बार्सिलोना ने मलोरका पर दर्ज की 4-0 से जीत

Lionel Messi rocked as soon as he returned to the ground, Barcelona recorded win over Mallorca Image Source : GETTY IMAGES

तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद मैदान पर वापसी करते लियोनेल मेस्सी ने एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाया। ला लीगा में मलोरका के खिलाफ मेस्सी के एक गोल और दो असिस्ट की मदद से बार्सिलोना ने 4-0 से जीत दर्ज की। मेस्सी ने भले ही मार्च के शुरू से कोई मैच नहीं खेला था लेकिन उन्हें अपने चिर परिचित अंदाज में शुरू से ही दबदबा बना दिया। 

उन पर दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव का असर भी नहीं दिखा। पिछले सप्ताह इस दर्द के कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा था। मेस्सी और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर सामान्य व्यवहार किया। उन्होंने आटुरो विडाल (दूसरे मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (37वें) के पहले हाफ में किये गये गोल का एक दूसरे के गले मिलकर जश्न मनाया और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखी जिसकी सिफारिश की गयी थी। 

स्वास्थ्य कारणों से यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया था लेकिन इसके बावजूद दूसरे हाफ में कुछ समय के लिये एक व्यक्ति मैदान पर पहुंच गया था। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गये लेकिन वह बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा के साथ कुछ मीटर की दूरी से सेल्फी लेने में सफल रहा। 

ये भी पढ़ें - पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने अश्वेत खिलाड़ियों की घटती संख्या पर जताई चिंता

मेस्सी ने ब्रेथवेट को गोल करने में मदद की और इसके बाद इस स्टार स्ट्राइकर के सहयोग से अल्बा ने 79वें मिनट में बार्सिलोना का स्कोर 3-0 किया। मेस्सी आखिर में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में अपने नाम पर भी गोल लिखवाने में सफल रहे। इस बीच अंतिम स्थान पर चल रहे एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की। 

विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किये। दूसरी तरफ वलाडोलिड ने लेगानेस की रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर 2-1 से जीत हासिल की जबकि विल्लारीयल ने मैनुअल ट्रिगरोस के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 1-0 से हराया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YC1EMu

भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए राहुल द्रविड़ ने कह दी ये बात

Rahul Dravid said this while praising Indian fast bowlers Image Source : GETTY

टेस्ट क्रिकेट में पिछले कई सालों से भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार आया है। इस सुधार के पीछे बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों का भी अहम रोल रहा है, खास कर विदेशी सरजमीं पर। विदेशों में भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। जिस वजह से 2018 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पहली बार मात देने में सफल रही। भारत की चौकड़ी (इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव) की गिनती आज वर्ल्ड कप सबसे आक्रामक गेंदबाजों में की जाती है।

भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी इन तेज गेंदबाजों के समूह की तारीफ की है। द्रविड़ ने हाल ही में सौनी टेन के एक शो पर कहा "तेज गेंदबाजों के रूप में मेरे हिसाब ये सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है। हमारे पास कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान जैसे भी गेंदबाज थी, लेकिन एक समूह के रूप में ये बेस्ट बॉलिंग अटैक है।"

इसी के साथ द्रविड़ ने कहा "इनके अलावा टीम से बाहर नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी ए टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे अलग बात यह है कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कौन से तीन गेंदबाजों को आपको खिलाना है, सभी गेंदबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियम में मैच होने से वेस्टइंडीज को होगा फायदा : फिल सिमंस

सभी गेंदबाजों की गुणवत्ता के बारे में द्रविड़ ने बताते हुए कहा "भारत ने तेज गेंदबाजों में गहराई विकसित की है और ये सभी गेंदबाज अभी शिखर पर है। ये सब एक दूसरे से अलग है। बुमराह के पास कोण है, इशांत के पास ऊंचाई है, शमी गेंद को स्विंग कराना जानते हैं। इस वजह से सभी एक दूसरे से अलग हैं।"

उल्लेखनीय है, कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में जब क्रिकेट बहाल होगा तो उसके लिए आईसीसी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें गेंद पर लार के इस्तेमाल पर भी बैन है। आईसीसी के इस नए नियम से तेज गेंदबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

इशांत ने इस मुद्दे पर कहा कि लार के बैन से प्रतिस्पर्धा बराबर की नहीं होगी। इशांत ने कहा ‘‘अग हम लाल गेंद को नहीं चमकायेंगे तो यह स्विंग नहीं होगी और अगर यह स्विंग नहीं होगी तो बल्लेबाजों के लिये चीजें आसान हो जायेंगी। मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा बराबरी की होनी चाहिए ना कि बल्लेबाजों के लिये फायदेमंद। ’’

ये भी पढ़ें - अगर धोनी करते नंबर तीन पर बल्लेबाजी तो तोड़ सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड - गौतम गंभीर

इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 297 टेस्ट और 115 वनडे विकेट हासिल किये हैं। उन्हें लगता है कि तेज गेंदबाजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी ताकि सुनिश्चित हो कि वे लार का इस्तेमाल नहीं करें जैसा पहले करते थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज गेंद पर लार लगाने से बचने और गेंद को चमकाने से बचने की होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके लिये विशेष सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि हम गेंद को चमकाने के आदी हैं विशेषकर लाल गेंद को। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BaSv5t

इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियम में मैच होने से वेस्टइंडीज को होगा फायदा : फिल सिमंस

Phil Simmons Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड दौरे पर गए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य फिल सिमंस का मानना है कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मुकाबला होने से उनकी टीम के पास जीतने का अच्छा मौका है। सिमंस मानते हैं कि बंद दरवाजे के पीछे मैच होने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन हासिल नहीं हो पाएगा जो कि उनकी टीम के लिए एक अवसर होगा कि वह मेजबान पर हावी हो सके।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। कोरोना वायरस महामारी के इस दौरे में यह पहली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस महामारी के कारण पूरी दुनिया में पिछले मार्च महीने से क्रिकेट आयोजन पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने जोफ्रा आर्चर को बताया इस फॉर्मेट का खतरनाक गेंदबाज

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच इस टेस्ट सीरीज को लेकर फिल सिमंस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ''मुझे नहीं पता कि दर्शकों के बिना इस मुकाबले में हम कितना अधिक अपना दबदबा बना पाएंगे लेकिन हम दोनों ही अभी एक जैसे हैं। कह सकते हैं कि एक ही छाते नीचे। क्योंकि अगर यह मैच समान्य दिनों में होता तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलता। ऐसे में हमारे पार मौका है कि हम इसका फायदा उठाएं।''

उन्होंने कहा, ''हमारे लिए दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड की टीम लंबे समय से कहीं बाहर खेलने नहीं गई है। वहीं हम समान्य दिनों में अपने घर में खेल रहे थे। ऐसे में कहीं ना कही हमें इसका फायदा जरूर मिल सकता है।''

वहीं वेस्टइंडीज की टीम चाहेगी कि वह विजडन ट्रॉफी को एक फिर से अपने नाम करें। पिछली बार कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ें- अगर धोनी करते नंबर तीन पर बल्लेबाजी तो तोड़ सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड - गौतम गंभीर

आपको बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। सीरीज शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 21 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं टीम के तीन खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं आए हैं जिसमें शेमरॉन हेटमायर, कीमो पॉल और डैरेन ब्रावो का नाम शामिल है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 से 12 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 16 से 20 जुलाई के बीच होना है जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BZcKDG

Record-Breaking Dries Mertens Sends Napoli To Italian Cup Final

Napoli will face Juventus in Wednesday's final at the Italian capital's Stadio Olimpico.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hp6NAc

Lionel Messi Caps Barcelona Win Over Mallorca On La Liga Return

Victory extends Barca's advantage at the top of La Liga to five points over Real Madrid, who can reduce the gap back to two when they restart at home to Eibar on Sunday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37uo9an

"Grow Some B****...": Shubman Gill's Expletive-Laden Attack On Zak Crawley, Indian Team Mocks Rivals

Shubman Gill was left extremely frustrated by what appeared to be time-wasting tactics from England openers in the final moments on Day 3, a...