Reality Of Sports

Saturday, 13 June 2020

अगर धोनी करते नंबर तीन पर बल्लेबाजी तो तोड़ सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड - गौतम गंभीर

MS Dhoni Batted No 3 could have broken more records Gautam Gambhir Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा है कि अगर धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की होती तो वह भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते और कई रिकॉर्ड बनाते।

स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में गंभीर ने कहा "वर्ल्ड क्रिकेट ने एक चीज मिस की है और वो है एमएस धोनी का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना। अगर धोनी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करते तो वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते, तब वर्ल्ड क्रिकेट को एक अलग ही खिलाड़ी देखने को मिलता। हो सकता है तब वह कई और ज्यादा रन बनाते और साथ ही कई अन्य रिकॉर्ड भी तोड़ते।"

गंभीर ने आगे कहा "रिकॉर्ड को भूल जाइए, वो तो होते ही टूटने के लिए हैं, वह इस समय दुनिया के सबसे रोमांचक क्रिकेट हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी इस समय फ्लैट विकेट पर दुनिया के क्वालीटी गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं। आप श्रीलंका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को देखिए, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की गुणवत्ता के साथ वर्तमान स्थिति को देखते हुए धोन शायद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे पर स्वार्थी होकर क्रिकेट खेलेंगे सरफराज अहमद, कहा अब टीम नहीं खुद के बारे में सोचूंगा

16 साल के लंबे करियर ने धोनी ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। धोनी ने इनमें से 70 प्रतिशत रन नंबर चार और पांच पर ही बल्लेबाजी करतेहुए बनाए हैं। धोनी ने जहां 3169 रन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं तो 4164 रन उन्होंने नंबर 5 पर बनाए हैं। धोनी ने 16 बार भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की जिस दौरान उन्होंने 993 रन बनाए। धोनी ने आखिरी बार भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी 2009 में की थी।

भारतीय कप्तानी मिलने से पहले धोनी ने भारत के लिए 46 से अधिक की औसत से 4132 रन बनाए थे, वहीं कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने 53 से अधिक की औसत से 7703 रन बनाए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37rTP01

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने जोफ्रा आर्चर को बताया इस फॉर्मेट का खतरनाक गेंदबाज

 Jofra Archer Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ब्रेड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट से कहीं अधिक लिमिटेड ओवरों के खेल में उपयोगी साबित हो सकते हैं। हॉग हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आर्चर को लेकर ऐसा कहा।

दरअसल हॉग इन दिनों लॉकडाउन में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े हुए हैं और वे अक्सर क्रिकेट से जुड़े सवाल-जवाब जैसी गतिविधियां करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली : कुमार संगाकारा

ऐसे ही एक फैन ने हॉग से पूछा कि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर किस फॉर्मेट में सबसे अधिक घातक साबित हो सकते हैं। इसके जवाब में हॉग ने कहा, ''मुझे लगता है कि आर्चर टेस्ट क्रिकेट से कहीं अधिक सफेद गेंद से खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं।''

उन्होंने कहा, ''आर्चर को टेस्ट क्रिकेट में अभी बहुत कुछ सीखने की जरुरत है। वहीं मौजूदा समय में सफेद से जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं। उसकी मदद से ही वह लाल गेंद क्रिकेट में भी खुद को बेहतर बना सकते हैं।''

यह भी पढ़ें-  पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने अश्वेत खिलाड़ियों की घटती संख्या पर जताई चिंता

आपको बता दें कि आर्चर ने पिछले साल मई में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। इसके साथ ही आर्चर को विश्व कप की टीम में भी जगह मिली थी। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में आर्चर ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

आर्चर ने पूरे विश्व कप में कुल 20 झटके थे और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

वहीं विश्व कप के बाद आर्चर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेलने का मौका मिला।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YE6c5k

इंग्लैंड दौरे पर स्वार्थी होकर क्रिकेट खेलेंगे सरफराज अहमद, कहा अब टीम नहीं खुद के बारे में सोचूंगा

Sarfaraz Ahmed big Statement On Pakistan Tour Of England Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहदम का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया है। पाकिस्तान को अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट खेलना है जिसके लिए उन्होंने 29 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। इस टीम में सरफराज अहमद की वापसी हुई है। बता दें, वर्ल्ड कप 2019 में बुरा प्रदर्शन करने के बाद सरफराज से कप्तानी छीन ली गई थी, वहीं उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। टीम में वापसी के बाद अब सरफराज अहमद का कहना है कि वह स्वार्थी होकर क्रिकेट खेलेंगे।

दरअसल, सरफारज अहमद ने हाल ही में कहा है कि जब वह कप्तान थे तो उनका ध्यान सबसे ज्यादा इस पर रहता था कि टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, लेकिन अब वह अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान देंगे।

जियोसुपर टीवी से सरफराज अहमद ने कहा "मैं मौके को लेकर पॉजिटिव हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना बेस्ट दूंगा और टीम में अपनी जगह पाने की कोशिश करूंगा। मैं एक टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर यादगार वापसी करना चाहता हूं। उतार-चढ़ाव तो खेल का हिस्सा हैं। जब मैं कप्तान था, मेरा ध्यान सबसे ज्यादा इस पर रहता था कि टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, लेकिन अब मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान दूंगा।"

ये भी पढ़ें - युवराज सिंह का मानना, ये खिलाड़ी पहुंच सकता है रोनाल्डो के बराबर

बता दें, पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने हाल ही में कहा था कि सरफराज अहमद की टीम में वापसी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर हुई है। टीम एक विकेटकीपर के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सकती जिस वजह से टीम ने सरफराज अहमद का चयन किया है।

मिस्बाह के इस बयान पर सरफराज ने कहा  'जहां तक बैकअप विकेटकीपर की बात है तो मैं इसे लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, मैं इस बात को नहीं सोच रहा हूं कि पहली च्वॉइस हूं या दूसरी। मैं इस बात से खुश हूं कि मेरी टीम में वापसी हुई है और टीम में दो विकेटकीपर रहना टीम के लिए ही अच्छा है। हमने ऐसा पहले भी देखा है जब टीम में मोइन खान और राशिद खान रहते थे।'

उल्लेखनीय है, इंग्लैंड के इस दौरे से पाकिस्तान के दो खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल ने नाम वापस ले लिए थे। इन दो खिलाड़ियों की जगह हैदर अली और कासिफ भट्टी को शामिल किया गया है। आमिर और हैरिस के बाहर होने का कारण बताते हुए पीसीबी ने कहा था,"आमिर अगस्त में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, हैरिस ने पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड न जाने का फैसला किया है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zuqhCm

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दी सफाई, बिना किसी शर्त के ECB से मिला है 30 लाख डॉलर का ऋण

Cricket West Indies  Image Source : TWITTER - @THECRICKETWI

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से उनके बोर्ड को मिली 30 लाख डॉलर के ऋण की मदद टीम के दौरे की वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूआई कोविड-19 महामारी के दौरान मुश्किल समय में ईसीबी की मदद करना चाहता था। 

मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी, जो मार्च से कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण निलंबित है। वेस्टइंडीज की टीम आठ जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है।

सीरीज को जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा जिसके लिए अभी वहां के सरकार की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए स्केरिट ने कहा कि ईसीबी का ऋण जो आईसीसी जांच का विषय बन गया, उसका सीडब्ल्यूआई द्वारा के इंग्लैंड में खिलाड़ियों को भेजने के फैसले से कोई लेना-देना नहीं था। 

स्केरिट ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ दौरे को लेकर केवल यह एक मामला था कि दौरा कब होगा। अगर ईसीबी सीडब्ल्यूआई चिकित्सा विशेषज्ञों को आश्वस्त कर सकता है कि हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा स्वास्थ्य जोखिम कम से कम होगा तो दौरे को लेकर कोई परेशानी नहीं थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे को करने के हमारे अंतिम निर्णय से धन का कोई लेना-देना नहीं था। सीडब्ल्यूआई घूस लेकर कोई काम नहीं करता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें तत्काल नकदी की आवश्यकता थी। हमने आईसीसी से संपर्क किया लेकिन वहां इस प्रक्रिया में काफी समय लगता। सीडब्ल्यूआई के पास उस समय नकदी का कोई अन्य विश्वसनीय स्रोत नहीं था। 

उन्होने कहा, ‘‘ सीडब्ल्यूआई ने ईसीबी से पूछा कि क्या वे अग्रिम भुगतान कर सकते है। ईसीबी इस आधार पर सहमत हुआ कि आईसीसी जुलाई में सीधे उसे अग्रिम भुगतान करेगा।’’ उन्होंने कहा कि आईसीसी के वित्तीय अधिकारियों को इसके बारे में पता था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cWLUJd

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने माना, हमारी प्रणाली में है नस्लवाद मिलकर लाना होगा इसमें बदलाव

ECB Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने माना है कि क्रिकेट नस्लवाद से महरूम नहीं है और इसलिए उसने निकट भविष्य में इससे निपटने की कसम खाई है। हाल ही में अमेरिक में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल कारबैरी और मौजूदा टेस्ट टीम के सदस्य जेम्स एंडरसन ने खुले तौर पर आकर इस पर बात की है।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "हमने उन लोगों की बातों को बड़े ध्यान से सुना जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट, खेल और समाज में अश्वेत होने के अपने अनुभव को लेकर बात की है। इस अहम मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए हम उनकी प्रशंसा करते हैं। हम जानते हैं कि नस्लवाद पूरे देश में अलग-अलग जगह है और हम इस बात को भी जानते खेल इससे अछूता नहीं है।

उन्होंने कहा, "हम इस बात को जानते हैं कि क्रिकेट हर किसी के लिए है, लेकिन इस बात को समझते हैं कि इसका लुत्फ लेने में कई समुदायों में बाधाएं हैं। हमने देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास क्रिकेट को पहुंचा कर प्रगति की है और यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम इस बाधा को दूर करें, पूरे खेल में अपने ढांचे को बदलें।"

बयान में कहा गया है, "यह जरूरी है कि जो आवाजें उठ रही हैं हमें उन्हें सुने। हमें अपने आप को शिक्षित करना होगा, असहज सच को मानना होगा ताकि हम आंतरिक तौर पर और खेल में लंबे बदलाव के वाहक बन सकें।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cYXGTB

Watch: Dwayne Bravo, Sunil Narine Show Off Basketball Skills, Challenge Kieron Pollard And Jason Holder

Dwayne Bravo and Sunil Narine showcased their basketball skills and issued a challenge for their teammates Jason Holder and Kieron Pollard.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hiHIad

Shahid Afridi Says He Has Tested Positive For Coronavirus

Shahid Afridi took to Twitter on Saturday to reveal that he had tested positive for coronavirus.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3d1Xa78

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई, इटली ने पहली बार मारी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ...