Reality Of Sports

Saturday, 13 June 2020

शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली को बताया बहादुर बल्लेबाज कहा, 'तेज गेंदबाजों पर भी बनाते थे वे रन'

Sourav Ganguly Image Source : GETTY

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे। खास तौर से स्पिनर के खिलाफ ऑफ साइड में उनके द्वारा लगाया जाने वाल शॉट किसी भी टीम के लिए सिरदर्द साबित होता था। हालांकि कई मौकों पर यह कहा गया कि गांगुली तेज गेंदबाजों के खिलाफ सहज नहीं थे और उन्हें शॉट पिच गेंद का सामना करने में काफी दिक्कत होती थी।

आपको बता दें कि साल 2000 के शुरुआती दौर में गांगुली ने दुनिया के कुछ बेहद ही खरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया जिसमें ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी शामिल है। इन गेंदबाजों ने गांगुली को हमेशा शॉट पिच गेंद से परेशान किया।

यह भी पढ़ें- भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का हुआ निधन, 100वें जन्मदिन पर मिलने पहुंचे थे सचिन

हालांकि हैलो एप को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि गांगुली एक बहादुर बल्लेबाज थे और वह कभी भी तेज गेंदबाजों के खिलाफ पीछे नहीं हटे थे।

अख्तर ने कहा, ''मैं मानता हूं गांगुली दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके खिलाफ मैंने पूरी आक्रमकता के साथ गेंदबाजी की है लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटे। वह दिलेरी से बल्लेबाजी करते थे और रन बनाते थे।''

उन्होंने कहा, ''कई लोगों का मानना है कि गांगुली सिर्फ स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते थे लेकिन ऐसा नहीं है। वह तेज गेंदबाजों पर भी बेहतरीन शॉट लगाते थे। हां यह बात सच है कि शॉट पिच गेंद पर उन्हें परेशानी होती थी।''

शोएब ने कहा, ''मैंने भी गांगुली को उनके शरीर का निशाना बनाकर कई सारी शॉट पिच गेंद डाली। कई बार गेंद उनके सीने पर लगा लेकिन वह कभी भी हार नहीं माने और डटकर मुकाबला किया है। मेरे ख्याल से गांगुली एक दिलेर बल्लेबाज था।''

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार

आपको बता दें कि गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। गांगुली भारत के लिए कुल 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 7212 रन बनाए हैं।

वहीं वनडे में उनके नाम 11363 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 23 शतक भी लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद सौरव गांगुली भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MVWN3A

एसी मिलान को मात देकर कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंची जुवेंतस

AC Milan and Juventus Image Source : GETTY IMAGES

जुवेंतस इस साल कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। तुरीन के एलियांज स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच में जुवेंतस ने एसी मिलान के साथ गोलरहित ड्रॉ खेल फाइनल में प्रवेश किया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह मैच शुक्रवार को खाली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच वैसे चार मार्च को खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोविड-19 के बाद यह इटली में खेला गया पहला मैच है।

13 फरवरी को खेले गए पहले चरण के मैच में मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। दूसरे चरण के मैच की शुरुआत से पहले इटली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों, इस बीमारी से लड़ रहे नर्स, डॉक्टरों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।

एसी मिलान ने शुक्रवार को बताया कि उसने कोरोनावायरस से लड़ाई में मदद करने के लिए 650,000 यूरोज एकत्रित किया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fiDAoB

Friday, 12 June 2020

ECB To Bring Meaningful And Long-Term Change To Address Racism

The ECB on Friday said that cricket is not immune to racism and they are committed to delivering "meaningful and long-term change".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XXc7Dd

MS Dhoni Is The Biggest Superstar In Cricket, Says Dwayne Bravo

During an Instagram chat with Pommie Mbangwa, Dwayne Bravo spoke highly of former India captain MS Dhoni and also said that CSK fans were the most loyal.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AxbMhx

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का हुआ निधन, 100वें जन्मदिन पर मिलने पहुंचे थे सचिन

Vasant Raiji Image Source : FACEBOOK

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का आज तड़के सुबह निधन हो गया। वह इसी साल 26 जनवरी को 100 साल के हुए थे। इस मौके पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ भी उनसे मिलने गए थे।

वसंत रायज की के परिवार ने बताया कि दक्षिण मुंबई के वालकेश्वर में अपने निवास पर सोते समय 2.20 बजे उनका निधन हुआ। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

वसंत रायजी कुल 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। उन्होंने 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करिया में 277 रन बनाए  जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 68 रन का था।

वहीं वे 1941 में विजय मर्चेंट की कप्तानी में वेस्टर्न इंडिया के लिए भी मैदान पर उतरे थे। उस समय इस टीम को मुंबई नहीं कहा जाता था।

More to follow...



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hlqJE1

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार

MS Dhoni and Dwayne Bravo Image Source : PTI

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के अपने साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है। ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर के पउमी म्बंगवा साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में बताया कि धोनी का स्वभाव सबके लिए विन्रम रहता है और यही कारण है टीम के खिलाड़ी उन्हें पसंद करते हैं।

ब्रावो ने कहा, ''वह टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी हैं और टीम की सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्हें हर कोई पसंद करता है। आप कभी भी धोनी से बात कर सकते हैं। वह आपके साथ वीडियो गेम खेल सकता है। वह हमेशा अपनी साथियों के लिए दरवाजे खुला रखता है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि सीएसके की सफलता पीछे धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग का बहुत बड़ा योगदान रहा है और फ्रेंचाइजी ने उन पर हर परिस्थिति में भरोसा भी जताया है। वह जो भी फैसला लेते हैं उसमें कोई बाहरी दखल नहीं दे सकता है। इसके अलावा वे दोनों ही खिलाड़ी एक बेहतरीन स्टूडेंट की तरह हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं।''

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा, पुजारा और पियूष चावला के लिए जब U- 19 टीम के कोच ने BCCI से की थी यह खास सिफारिश

इस बातचीत के दौरान ब्रावो ने बताया कि धोनी बहुत ही साधारण इंसान हैं। उनसे आप कभी भी बात कर सकते हैं वह कभी भी आपको मना नहीं करेंगे। 

आपको बता दें कि ब्रवो लंबे समय से सीएसके के साथ खेल रहे हैं। वह साल 2011 में पहली बार सीएसके में शामिल हुए थे, तब से लेकर उन्होने इस फ्रेंचाइजी के लिए कुल 104 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 121 विकेट हासिल किया है।

इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने तीन बार (2010, 2011, 2018) आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XXlOBC

Vasant Raiji, India's Oldest First-Class Cricketer, Dies At 100

Vasant Raiji, who was India's oldest first-class cricketer at 100, died on Saturday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hoEXnK

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई, इटली ने पहली बार मारी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ...