Friday, 12 June 2020
Vasant Raiji, India's Oldest First-Class Cricketer, Dies At 100
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hoEXnK
Next Year's Olympics Will Be Safe, Says Tokyo Governor
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37qCynP
रोहित शर्मा, पुजारा और पियूष चावला के लिए जब U- 19 टीम के कोच ने BCCI से की थी यह खास सिफारिश

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं। वहीं पियूष चावला लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब इन तीनों ही खिलाड़ियों को नेशनल टीम में शामिल किए जाने को लेकर अलग से सिफारिश की गई थी।
आपको बता दें कि रोहित, पुजारा और चावला ये तीनों ही खिलाड़ी एक साथ अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं। इस दौरान टीम के कोच रहे पूर्व तेज गेंदबाज वेकेंटस प्रसाद इन तीनों से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने बीसीसीआई को एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें इन्हें जल्द से जल्द सीनियर टीम में शामिल करने की सिफारिश की गई थी।
यह बात साल 2006 की है जब श्रीलंका दौरे पर इन तीनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। श्रीलंका दौरे पर रोहित ने 6 मैचों में 349 रन बनाए थे जिसमें 205 रन उन्होंने 41 की औसत बनाए थे। वहीं लेग स्पिनर चावला ने 3.21 की इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट लिए थे।
इन पुराने दिनों को याद करते हुए प्रसाद ने 'फैनकोड' के साथ बातचीत में कहा, ''इन तीनों खिलाड़ियों पर मुझे पूरा भरोसा था। इनमें प्रतिभा की कमी नहीं थी। मैं जानता था कि ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेलने वाले हैं। यही वजह है कि जब साल 2006 में अंडर- 19 विश्व कप समाप्त हुआ था तो मैंने बीसीसीआई को एक रिपोर्ट सौंपी और उसमें कहा था कि इन तीनों को फास्ट ट्रैक आधार पर रणजी या जोनल मैच में खेलने का मौका दिया जाए।''
वहीं इसका परिणाम यह हुआ कि चावला को कुछ समय बाद ही नेशनल टीम में खेलने का मौका मिल गया। चावला को पहली बार मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका दिया गया।
वहीं रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में वनडे इंटरनेशनल से भारतीय टीम में अपना कदम रखा। वहीं पुजारा को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने में चार साल का समय लग गया।
पुजारा को सबसे पहली बार साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B6PyTr
ईस्ट बंगाल और खिलाड़ियों से किए गए सभी वायदे पूरे किए जाएंगे : क्वेस

भारत के मशहूर फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल के पूर्व निवेशक क्वेस ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्लब और खिलाड़ियों से किए गए सभी वायदे पूरे करेगी। क्वेस का यह बयान क्लब के खिलाड़ियों द्वारा निवेशक को भेजे गए उन नोटिसों के बाद आया है जिसमें खिलाड़ियों ने कंपनी से अप्रैल और मई का वेतन मांगा था। ईस्ट बंगाल ने क्वेस के साथ करार खत्म कर दिया है। क्वेस का क्लब में 70 फीसदी हिस्सेदारी थी। इन दोनों का करार 31 मई को खत्म हो गया।
दोनों के बीच तीन साल का करार था लेकिन बेंगलुरू स्थित कंपनी ने दो साल में ही करार खत्म कर दिया।
खिलाड़ियों के वेतन के अलावा दोनों के बीच हुए ज्वांइट वेंचर के स्थानानंतरण को लेकर भी स्थिति कंपनी ने साफ की है।
क्वेस ने एक बयान में कहा, "हमारे सामने यह बात आई है कि इस तरह के आरोप और गलत बातें फैलाई जा रही हैं कि हमने फुटबॉल क्लब और क्वेस के बीच करार खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के वेतन देने से मना कर दिया है। हम यह बाद साफ कर देना चाहते हैं कि हम एक जिम्मेदार कंपनी हैं और सभी से हमारी जो प्रतिबद्धताएं है वो पूरी की जाएंगी। हम कोलकाता में मौजूदा अपने प्रतिनिधि के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी कुछ आराम से बिना किसी परेशानी के हो जाए।"
बयान में कहा गया है, "ज्वाइंट वेंचर करार को लेकर जो औपचारिकताएं हैं उन पर काम जारी है और जल्द ही वह पूरी हो जाएंगी। क्वेस शेयरधारकों के मूल्यों को बनाए रखने के सभी कुछ करेगी और खेल के भविष्य और इसके समर्थकों का ध्यान रखेंगे।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fhSXhc
Bundesliga: Dani Olmo Double Keeps RB Leipzig On Champions League Path
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37qzU1n
La Liga: Valencia And Getafe Stumble In Race For Top Four
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2C2LyEe
चहल के इंस्टाग्राम वीडियो पर क्रिस गेल और कुलदीप यादव ने ली चुटकी, किया यह मजेदार कमेंट

भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं लेकिन मैदान के अंदर और बाहर दोनों के बीच अच्छी आपसी समझ है। चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपनी शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड कर देते हैं।
चहल की यह लेग स्पिन गुप्टिल का ऑफ स्टम्प ले उड़ती है और बल्लेबाज देखते रह जाते हैं। चहल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "ये अहसास।"
View this post on InstagramThis feeling 🇮🇳🇮🇳 #specialone💪
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on
इस पर कुलदीप ने कमेंट करते हुए लिखा, "शानदार गेंदबाजी सरजी। इस पर चहल ने जवाब दिया, "आपकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं छोटे भाई।"
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी इसमें अपने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, "तुम्हारा पैर लाइन के पार चला गया था, नो बाल।"
चहल ने गेल को जवाब देते हुए कहा, "हा हा, अंकल, रात का असर अभी तक गया नहीं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37ssWc9
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई, इटली ने पहली बार मारी एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out Image Source : BCCI वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रि...