Thursday, 11 June 2020
Bayern Munich Missing Robert Lewandowski, Thomas Mueller For Potential Title-Clincher
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cVnjUY
FIFA Allows Transfer Windows To Open Before Current Season Finishes
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cXQ3wq
टी20 में ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है दोहरा शतक, मोहम्मद कैफ ने बताया नाम

साल 2010 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था। इससे पहले किसी को विश्वास नहीं था कि कोई लिमेटिड ओवर में भी ऐसा कारनामा कर सकता है। सचिन के दोहरा शतक लगाने के बाद अब कुल 8 बार ऐसा कारनामा हो चुका है। इन 8 दोहरे शतकों में भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन का रहा है।
वनडे के बाद अब टी20 क्रिकेट में भी दोहरे शतक लगाने की बातें होती रहती है। यह कारनामा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वो कहा जाता है ना क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। जब भारतीय पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ये अंडर 19 विजेता टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने पूछा कि टी20 क्रिकेट में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो दोहरा शतक लगा सकता है तो कैफ ने सिर्फ रोहित शर्मा का ही नाम लिया।
हेल्लो ऐप पर प्रियम गर्ग के साथ लाइव चैट में मोहम्मद कैफ ने कहा 'रोहित यह काम कर सकते हैं। वह टी20 में डबल सेंचुरी लगा सकते हैं। एक बार रोहित शतक लगा देंगे तो उनका स्ट्राइक रेट 250-300 का हो जाएगा, इसलिए वह 200 रन भी बना सकते हैं।'
ये भी पढ़ें - बीसीसीआई के मना करने के बावजूद श्रीलंका बोर्ड को अगस्त में भारत से सीरीज का है 'विश्वास'
इसी के साथ प्रियम गर्ग समेत बाकी युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कैफ ने कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य आईपीएल खेलना नहीं होना चाहिए। युवा खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी भी खेलनी चाहिए। कैफ ने कहा 'आईपीएल में खेलना आपका उद्देश्य और अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए। आईपीएल पहली प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। युवाओं को रणजी मैचों पर अपना ध्यान लगाना चाहिए। चार दिनों के रणजी मैच में क्रिकेटरों को अलग तरह की पिचों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए यह जरूर मदद करेगा।'
भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कैफ ने कहा कि पिछले 20 सालों में अंडर 19 क्रिकेट काफी बदल गया है। कैफ ने कहा मेरी कप्तानी के दौरान हमें अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती थीं। दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ जैसे कोच नहीं मिलते थे, विदेशी पिचों पर मैच खेलने के मौके नहीं मिलते थे। लेकिन मैं बीसीसीआई के मौजूदा प्रबंधन का आभारी हूं कि वे युवाओं को हर तरह का समर्थन कर रहे हैं। महान बल्लेबाजों में शुमार द्रविड़ जैसा कोच मिलना काफी बड़ी बात है।'
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cTZZHi
La Liga Resumes After Three Months Away As Sevilla Defeat Real Betis
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AWZijg
Watch: Rohit Sharma Misses Doing This During Lockdown
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fedqU5
"Dreams Do Come True": Yuzvendra Chahal On Completing 4 Years In International Cricket
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fg6O7w
जब पहली बार सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाने के बाद नहीं नहाए थे युवराज सिंह, कमेंट कर कही ये बात

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जब कोई पहली बार मिलता है तो उसे वो सपने जैसा ही लगता है। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी हाल ही में सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है। युवराज सिंह ने बताया कि जब सचिन तेंदुलकर ने उनसे पहली बार हाथ मिलाया था तो उन्होंने अपने हाथ को पूरे शरीर पर रगड़ लिया था और वह पूरा दिन नहाए नहीं थे।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह को संन्यस के एक साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी थी। सचिन की इसी पोस्ट पर युवराज सिंह ने यह कमेंट कर ये बातें कही।
सचिन की पोस्ट पर युवराज सिंह ने लिखा "आज मेरे फैन क्लब से मिले मैसेज के बाद शायद ये सबसे अच्छा मैसेज मुझे मिला है। मुझे अभी भी याद है जब हम पहली बार मिले थे और आपने मेरे से हाथ मिलाया था, तब मैंने अपने हाथ को पूरे शरीर पर रगड़ लिया था और मैं उस दिन नहाया भी नहीं था। मुझे यह भी याद है कि मैंने आपकी तस्वीर अपनी कीट पर लगाई हुई थी और चेन्नई में जब आप मेरे पास आकर बैठे तो मुझे लगा कि आप किट से निकलकर मेरे बगल में आकर बैठ गए हैं।"
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे को लेकर जेसन होल्डर ने दी सफाई कहा, स्थिति को समान्य बनाने में हम दे रहे हैं योगदान
इसी के साथ युवराज सिंह ने बताया कि जब वह 2011 वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित थे तो सचिन तेंदुलकर ने ही उनका मार्गदर्शन किया था। युवराज ने आगे लिखा "आप मैदान के अंदर और बाहर एक महान गुरु रहे हैं। आप मेरे मुश्किल समय में मुझे मार्गदर्शन देने के लिए खड़े थे जब मैं चोट से जूझ रहा था और वर्ल्ड कप 2011 से पहले अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित था।"
जिस तरह एक गुरू बनकर सचिन ने युवराज सिंह को सपोर्ट किया उसी तरह अब युवराज सिंह भी युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहते हैं। युवराज सिंह ने इस बारे में लिखा "आपने मुझे अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना सिखाया। मैं युवा खिलाड़ियों के लिए वही भूमिका निभाने के लिए दृढ़ हूं जो आपने मेरे लिए निभाई थी जब मैं युवा था। हमारा बंधन अमूल्य है, मैं आपके साथ कई और अद्भुत यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37kSJTG
जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज
भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out Image Source : BCCI वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रि...