Reality Of Sports

Wednesday, 10 June 2020

MS Dhoni Plays Towards End Of Game Like Results Doesn't Matter To Him, Says Rahul Dravid

Rahul Dravid has praised the batting of MS Dhoni during the backend of a match, saying that the wicket-keeper often played during the period as if the result did not really matter to him.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hnlKD0

बाबर आजम ने चुनी भारत-पाकिस्तान की संयुक्त टी20 टीम, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Babar Azam India vs Pakistan Playing XI Virat Kohli MS Dhoni Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान की संयुक्त टी20 टीम चुनी है। क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में इस टीम में उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, वहीं 5 खिलाड़ी उन्होंने पाकिस्तान के चुने हैं। इस टीम की कप्तानी कौन करेगा इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है, आइए देखते हैं बाबर आजम की भारत-पाक टी20 प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा और बाबर आजम (ओपनिंग बैट्समैन)

सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर ने अपने साथ भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2773 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं बाबर के नाम इन फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत के साथ 1471 रन है। बाबर मौजूदा टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।

विराट कोहली और शोएब मलिक (मिडिल ऑर्डर)

बाबर आजम ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिका को सौंपी है। विराट कोहली जहां इस फॉर्मेट में 2794 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं शोएब मलिका ने पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 2321 रन बनाए हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी भूमिका को बखूबी जानते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या (फिनिशर)

टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका अहम होती है। इस काम के लिए बाबर आजम ने भारत के दो सबसे बड़े फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को चुना है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले काफी सालों से भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। धोनी के नाम टी20 के 98 मैचों में 1617 रन दर्ज है। वहीं हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी (तेज गेंदबाज)

तेज गेंदबाजों में बाबर ने एक भारतीय और दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है। भारत से उन्होंने जसप्रीत बुमराह को चुना है जबकि पाकिस्तान से उन्होंने मोहम्मद आमिर के साथ शाहीन अफरीदी को जगह दी है। इन तीनों खिलाड़ियों के नाम टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 59, 59 और 16 विकेट दर्ज हैं।

शादाब खान और कुलदीप यादव (स्पिनर)

बाबर ने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल से ऊपर कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर खिलाया है। कुलदीप यादव ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 39 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के शादाब खान को चुना है जिनके नाम इस फॉर्मेट में 40 विकेट दर्ज हैं।

ये है बाबर आजम की भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एमएस धोनी (wk), हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर, कुलदीप यादव।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37gQLnn

राशिद खान और युजवेंद्र चहल ने चुनी भारत-अफगानिस्तान का संयुक्त प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Yuzvendra Chahal and Rashid Khan Image Source : TWITTER/ ICC/ @VOICE_2U

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज और भारत के युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम लाइव दौरान दोनों टीमों को मिलाकर एक प्लेइंग को चुना। इस प्लेइंग इलेवन में हलांकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों की संख्या अधिक है। राशिद और चहल की इस टीम में सिर्फ अफगानी खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

राशिद और चहल ने अपनी टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर रोहित शर्मा और शिखर धवन को शामिल किया है। वहीं तीसरे नंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें- रंगभेद मामले में डैरेन सैमी को मिला क्रिस गेल का साथ कहा, 'हक की लड़ाई कभी की जा सकती है शुरू'

इसके अलावा चौथे नंबर बल्लेबाजी के राशिद ने अपने हमवतन खिलाड़ी रहमत शाह को चुना है जबकि भारतीय टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में से एक लोकेश राहुल को इस प्लेइंग इलेवन में पांचवे स्थान पर रखा गया है।

वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस प्लेइंग इलेवन में छठे स्थान पर रखा गया है। आपको बता दें कि धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद से ही एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। धोनी आखिरी बार विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ नीले रंग का 'आर्मबैंड' पहने मैदान पर उतर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी

वहीं रादिश और चहल ने सातवें स्थान के लिए टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा है जबकि गेंदबाजी में राशिद ने अपने साथ-साथ मुजीब उर रहमान को इस टीम में शामिल किया है।

वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में दोनों ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुना है।

भारत-अफगानिस्तान प्लेइंग XI-

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MN9f5o

कोरोनावायरस के कहर के बीच चार्ल्स श्वाब चैलेंज से शुरू होगा पीजीए टूर

PGA Tour to begin with Charles Schwab Challenge amidst Coronavirus's havoc Image Source : GETTY IMAGES

फोर्ट वर्थ। कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने तक बंद रहने के बाद गुरुवार से शुरू होने वाले चार्ल्स श्वाब चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट के जरिये पीजीए टूर की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ शीर्ष गोल्फर भी हिस्सा ले रहे हैं। प्लेयर्स चैंपियनशिप के रद्द होने के बाद पिछले 91 दिन से गोल्फ प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। 

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जबकि इतने दिनों तक किसी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया। फेडएक्स कप में अभी शीर्ष पर चल रहे सुंगजेई आइएम के अलावा विश्व के चोटी के पांच खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखायी देंगे। 

पीजीए टूर आयुक्त जे मोनाहन ने कहा, ‘‘ऐसे समय में भावनाओं का ज्वार उमड़ता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं बेहद उत्साहित हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - वेगास में मुक्केबाजी की वापसी, स्टीवेन्सन ने कारबालो को नॉकआउट किया

कोरोना वायरस को लेकर भी तैयारियां की गयी है। सैनफोर्ड हेल्थ लैब टेक्नीशियन ने एक परीक्षण इकाई स्थापित की है जो कुछ घंटों में ही परिणाम दे देगी। खिलाड़ियों का टूर्नामेंट के लिये यहां पहुंचने के तुरंत बाद परीक्षण किया जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37fOfxy

रंगभेद मामले में डैरेन सैमी को मिला क्रिस गेल का साथ कहा, 'हक की लड़ाई कभी की जा सकती है शुरू'

Chris Gayle and Darren Sammy Image Source : GETTY IMAGES

अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ड फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ एक अभियान शुरू हो गया है। इस कड़ी में अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भारतीय टी-20 लीग आईपीएल पर अपने साथी खिलाड़ियों के द्वारा रंगभेद का आरोप लगाया है। सैमी ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा है कि जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे तो टीम के खिलाड़ी उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे।

सैमी के द्वारा लगाए इस रंगभेद के आरोप पर अब वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने भी अपना समर्थन दिया है। गेल ने सैमी का साथ देते हुए ट्वीट कर लिखा, 

''हक के लिए लड़ाई कभी भी शुरू की जा सकती है। इसमें देरी जैसी कोई बात नहीं है। सैमी, आपने बीते कुछ साल में काफी अनुभव हासिल किया होगा। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि यह खेल में पहले भी होता रहा है।''

वहीं सैमी ने इस मुद्दे पर एक वीडियो जारी कर उन खिलाड़ियों को चेतावनी दी है जो उन्हें आईपीएल में 'कालू' कर बुलाते थे और कहा है कि वह सामने आए और बताएं क्या उन्होंने 'कालू' शब्द का प्रयोग किसी गलत मतलब से किया था या नहीं। अगर हां तो मैं बहुत निराश हूं और आपको मुझसे माफी मांगनी चाहिए।

आपको बता दें कि सैमी ने बीते शनिवार को यह आरोप लगाया था कि जब वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते तो उन्हें और श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा को कुछ खिलाड़ी 'कालू' कहकर पुकारते थे। उस दौरान मुझे इसका मतलब नहीं था। मुझे लगता था कि यह शब्द किसी सम्मान या फिर मजाक में कहा जा रहा है और टीम के बाकी खिलाड़ी यह सुनकर हंसते भी थे लेकिन जब मुझे पता चला कि 'कालू' शब्द का मतलब रंगभेद से है तो मुझे काफी बुरा लगा है।

वहीं इस विवाद ने तब एक नया मोड़ ले लिया जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का एक इस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। यह तस्वीर पुरानी है और इस पोस्ट में ईशांत के साथ भुवनेश्वर कुमार, सैमी और डेल स्टेन दिखाई पड़ रहे हैं।

View this post on Instagram

Me, bhuvi, kaluu and gun sunrisers

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29) on

इस तस्वीर के साथ ईशांत ने जो कैप्शन लिखा है उसमें सैमी के लिए 'कालू' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर ईशांत की तरफ से अबतक कोई बयान नहीं आया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cPD3cr

वेगास में मुक्केबाजी की वापसी, स्टीवेन्सन ने कारबालो को नॉकआउट किया

Boxing returns to Vegas, Stevenson knocks out Carballo Image Source : GETTY IMAGES

लास वेगास। शकूर स्टीवेन्सन ने वेगास में मुक्केबाजी की वापसी पर फिर से अपना दबदबा दिखाते हुए मंगलवार की रात को फेलिक्स कारबालो को छठे राउंड में ही नॉकआउट कर दिया। कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद यह उत्तरी अमेरिका में आयोजित पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था। 

अब तक 14-0 का रिकॉर्ड रखने वाले डब्ल्यूबीओ फीदरवेट चैंपियन स्टीवेनसन यहां पहुंचने के बाद से ही मुकाबले तक पृथकवास में रहकर अभ्यास कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने प्यूर्टोरिको के अनुभवी मुक्केबाज के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। 

अमेरिका के ओलंपिक रजत पदक विजेता स्टीवेनसन शुरू से ही कारबालो पर हावी हो गये और उन्होंने किसी भी समय अपने प्रतिद्वंद्वी को मौका नहीं दिया। पांचवें राउंड में उनके बायें हाथ पर चोट भी लगी लेकिन वह छठे राउंड में ही मुकाबला समाप्त करने में सफल रहे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hbPa6X

Tuesday, 9 June 2020

"Virat Kohli One Of The Best, Will Try To Be Like Him", Says Babar Azam

Babar Azam said that he still way behind Virat Kohli and needs to achieve a lot in the international circuit to be in the same class as the India captain.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cK03t3

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...