Reality Of Sports

Monday, 8 June 2020

आईसीसी के लिए अभी भी कमाई करता है ये फॉर्मेट, नहीं होगा खत्म - होल्डिंग

This format still earns for ICC, will not finish - Holding Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रासंगिकता (रेलीवेंस) को लेकर जतायी जा रही चिंताओं के बावजूद यह प्रारूप बना रहेगा क्योंकि इससे अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को काफी वित्तीय लाभ होता है। पूर्व में रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने टी20 की बढ़ती लोकप्रियता और टेस्ट क्रिकेट का एक क्रिकेटर के लिये वास्तविक चुनौती बने रहने के कारण वनडे को लेकर आशंका जतायी थी। हालांकि होल्डिंग को लगता है कि 50 ओवरों के प्रारूप का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। 

होल्डिंग ने निखिल नाज से इंस्टग्राम पर बातचीत के दौरान कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि आईसीसी कभी 50 ओवरों की क्रिकेट को हटाना चाहेगी क्योंकि जहां तक टीवी अधिकारों का सवाल है तो इससे उसकी सबसे अधिक कमाई होती है। इससे उसकी कमाई में भारी गिरावट आएगी।’’ 

होल्डिंग टी20 के प्रशंसकों में शामिल नहीं हैं और उन्होंने कहा कि अब खेल को और छोटा बनाने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘लोग टी20 के ताबड़तोड़ अंदाज का लुत्फ उठाते हैं। जब 10-10 ओवरों का मैच होगा तो आप पाएंगे कि लोगों का टी20 में मन नहीं लग रहा है। और मुझे यह भी लगता है कि किसी मोड़ पर लोगों को पांच-पांच ओवरों का खेल भी पसंद आने लगेगा।’’ 

होल्डिंग ने कहा,‘‘कुछ लोग इनकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे लेकिन मेरा मानना है कि आपको हमेशा इस तरह के लोगों का ही ध्यान नहीं रखना चाहिए। आप खेल को हरदम छोटे से छोटा नहीं कर सकते। हम इस दिशा में आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि तब आपके पास कुछ नहीं बचेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के समर्थन में आए जोफ्रा आर्चर कहा, 'नस्लीय भेदवाव बिल्कुल सही नहीं'

तेज गेंदबाज से कमेंटेटर बने होल्डिंग को लगता है कि गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग प्रतिबंधित करने की आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिशों से किसी तरह की व्यावहारिक परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि लार पर प्रतिबंध गंभीर समस्या है। समस्या है कि इस प्रतिबंध के बाद क्रिकेटरों को इससे सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। यह स्वाभाविक है कि जब आप मैदान पर होते हैं और आपको गेंद चमकानी होती है तो आप उस पर लार लगाते हो।’’ 

होल्डिंग का मानना है कि पसीना भी गेंद को चमकाने में लार की तरह प्रभावशाली हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘आपको गेंद पर नमी ही तो लानी है और आप पसीने से भी उसे हासिल कर सकते हो। आपको लार का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। आपके हाथ या माथे का पसीना भी लार की तरह ही काम कर सकता है और मैंने किसी से यह नहीं सुना है कि पसीने से कोविड-19 फैल सकता है।’’ 

ये भी पढ़ें - MS Dhoni से बॉलिंग टिप्स मांगने पर दीपक चहर को मिला मजेदार जवाब

होल्डिंग का इसके साथ ही मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करने का पूरा अधिकार है। ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है। 

बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है। होल्डिंग ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30lkXfQ

Chinese Football Association Bans Players For Six Months After Coronavirus Rules Broken

Chinese Football Association has banned the under-19 players from all matches until November 30.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2A5AUMq

Unfamiliar Homes Offer Barcelona, Real Madrid Fresh Challenge In La Liga Title Race

La Liga's frenzied title race will take another step into the unknown as Barca run out into the biggest and now emptiest stadium in Europe while Real Madrid switch to a different home altogether.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YaciKd

Zaheer Khan's Journey Illustrates Strength Of His Character, Says VVS Laxman

VVS Laxman heaped praise on Zaheer Khan, saying the pacer's journey from Shrirampur to the dizzy heights of success illustrated the strength of his character.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XFolAj

'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के समर्थन में आए जोफ्रा आर्चर कहा, 'नस्लीय भेदवाव बिल्कुल सही नहीं'

Jofra Archer Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी जिसके बाद अमेरिका के नगारिक प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए हैं।

इस विरोध प्रदर्शन को पूरे विश्व से समर्थन मिल रहा है और इसके लिए सोशल मीडिया 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन तेजी के साथ फैल रहा है।

जोफ्रा आर्चर इस घटना से काफी आहत हुए हैं और उन्होंने डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा, ''मैं इस बात के लिए खुश हूं कि 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन पूरी दुनिया में फैल गया है।''

यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क को मिला ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान, सोशल मीडिया पर जताया आभार

आपको बता दें कि आर्चर भी एक अश्वेत खिलाड़ी हैं और पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर उनके साथ भी स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने नस्लीय टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, ''एक व्यक्ति होने के नाते मैं हमेशा उन चीजों के खिलाफ आवाज उठाऊंगा जो मनुष्य से जुड़ा हुआ होगा। मेरी निजी राय यह है कि हमें अपनी आवज को दबा कर नहीं रखना चाहिए क्योंकि नस्लीय भेदभाव किसी के लिए भी अच्छा नहीं हो सकता है।''

आर्चर इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 7 टेस्ट और 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ''हम सब एक देश में रहते हैं। अगर आप इंग्लैंड में हैं तो आपको बाकी नागरिकों की तरह खेलने का पूरा अधिकार मिलता है।''

उन्होंने कहा, ''दुनिया के लिए एक तस्वीर यह भी है कि 2019 विश्व कप जीतने के बाद जोस बटलर और आदिल राशिद मुझसे गले मिल रहे हैं। यह दिखाती है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में किसी के लिए किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है।''

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AJ81W9

MS Dhoni से बॉलिंग टिप्स मांगने पर दीपक चहर को मिला मजेदार जवाब

MS Dhoni Gave Bowling Tips To Deepak Chahar In Death Over Against Him Image Source : IPLT20.COM

विकेट के पीछे खड़े रहकर अकसर महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों को टिप्स देते नजर आते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब अंतिम ओवरों में धोनी की चतुराई की वजह से टीम को विकेट मिले हैं और भारत ने हारा हुआ मैच जीता है। वहीं जब धोनी अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो गेंदबाज उनके आगे बेबस नजर आते हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि धोनी को गेंदबाजी करें तो करें कहां।

ऐसे में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले दीपक चहर ने धोनी से पूछा कि उनको अंतिम ओवर में कहा गेंदबाजी करनी चाहिए तो धोनी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत में एक फैन ने चाहर से पूछा था कि वह धोनी को डेथ ओवरों में किस तरह गेंदबाजी करना चाहेंगे? इस पर चाहर ने धोनी के मजाकिया जवाब को दोहराया। चाहर ने कहा, ''मैंने माही भाई से चार दिन पहले यही सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था कि नकल बॉल बढ़िया विकल्प है, लेकिन मैं जानता हूं कि नकल बाल को वह आसानी से सीमा पार पहुंचा सकते हैं। तब मैंने कहा कि वाइड यॉर्कर और वाइड स्लोअर बाउंस भी उनके खिलाफ बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा शुक्रिया मुझे बताने के लिए। नीलामी आने वाली है।''

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन श्रीलंका ने वनडे में अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दर्ज की थी जीत

इस दौरान चहर ने धोनी की जमकर तारीफ की। चहर ने कहा ''माही भाई को सब जानते हैं कि वह कितने कूल हैं। उनका क्रिकेट ज्ञान शानदार हैं। लंबे समय से कप्तानी करने के कारण वह जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं। वह जानते हैं कि किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कैसे करना है जो कि एक कप्तान का सबसे बड़ा गुण होता है।''

धोनी की कप्तानी में चहर ने आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें भारतीय जर्सी पहनने का भी मौका मिला। चहर ने आईपीएल में अभी तक कुल 33 विकेट लिए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XIYKpW

आज ही के दिन श्रीलंका ने वनडे में अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दर्ज की थी जीत

Sri Lanka Image Source : GETTY

इंग्लैंड में खेले गए साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम के लिए कई सारी बुरी यादें जुड़ी हुई हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी एक मैच में हार मिली थी। भारतीय टीम टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में कई सारी टीमों को धूल चाटते हुए आगे बढ़ रही थी लेकिन 8 जून 2017 को आज ही के दिन खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत के विजयी रथ को रोक दिया।

आज की के दिन श्रीलंकाई टीम ने दूसरी बार वनडे में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर ने शानदार शुरुआत की पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 138 रनों शतकीय साझेदारी हुई थी। 

यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क को मिला ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान, सोशल मीडिया पर जताया आभार

हालांकि इस बीच रोहित शर्मा 25वें ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (00) भी सस्ते में चलते बने लेकिन एक तरफ धवन ने पारी को संभाले रखा। धवन 128 गेंद में टीम इंडिया के लिए 125 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 बनाए। इसके अलावा केदार जाधव ने 25 रनों का योगदान दिया जिसके कारण भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाने में कामयाब रही।

भारत के द्वारा के द्वार इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का शुरुआत निराशाजनक रहा और भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला महज 7 रनों पर चलता कर दिया।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज ही के दिन बनाया था सबसे बड़ा स्कोर

हालांकि इसके बाद दानुष्का गुणाथिलका (76) और कुशल मेंडिस (89) ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 159 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। यह दोनों ही बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे लेकिन उस दिन मानों श्रीलंकाई बल्लेबाज मैच जीतने का मन बनाकर आए हुए थे।

इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका के लिए ऑलारउंडर एंजलो मैथ्यूज क्रिज पर बल्लेबाजी करने आए जिन्होंने 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कुसल परेरा 47 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे। वहीं आखिर में असेला गुणारत्ने ने 34 रन बनाकर 8 गेंद शेष रहते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से जीत दिला दी।

वनडे में श्रीलंका की दूसरी बार सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। इससे पहले ने उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 324 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्क पीछा किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dHJHmh

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...