Reality Of Sports

Saturday, 6 June 2020

ना विराट कोहली, ना एमएस धोनी! हार्दिक पांड्या ने इसे बताया 'महान कप्तान'

Hardik Pandya ms Dhoni Virat Kohli Rohit Sharma Great Captain Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने पिता बनने की खबर से सुर्खियां बटौरी थी। टीम इंडिया का यह खिलाड़ी पिछले काफी समय से पीठ की चोट के कारण बाहर चल रहा है। पांड्या मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे थे लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से यह सीरीज रद्द हो गई।

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 'महान कप्तान' बताया है और साथ ही कहा है कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ साल रोहित की कप्तानी में खेला हैं।

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के हवाले से लिखा "मैं रोहित के साथ हमेशा खेलना पसंद करता हूं और वह महान कप्तान है। हम खेल को लेकर ज्यादा बात नहीं करते लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ साल उनके अंडर खेला है।"

2015 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है। बता दें, मुंबई इंडियंस कुल चार बार आईपीएल का चैंपियन बना है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल में ये खिलाड़ी हो चुका है नस्लवाद का शिकार, अब जाहिर किया अपना गुस्सा

हार्दिक पांड्या ने रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। हार्दिक ने कहा "वह शांत और ज्ञानवान है। मैं उसके साथ रहना पसंद करता हूं। हम दोनों को सफलता एक साथ मिली है और वास्तव में हमने उस सफलता को एक दूसरे से साझा किया है।"

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में लगातार परफॉर्म कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। अब इन दोनों खिलाड़ियों की गिनती मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया का बड़े खिलाड़ियों में की जाती है।

हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल XI चुनी है जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। 

कुछ इस तरह है हार्दिक पांड्या की आईपीएल  XI :

हार्दिक पांड्या का ऑल-टाइम IPL XI: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dF4GWB

बुंदेशलिगा में लीग ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ की पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे बायर्न और लीवरकुसेन के खिलाड़ी

Bayer Leverkusen vs Bayern Munich  Image Source : AP

अमेरिका में जारी नस्लभेद के खिलाफ विरोध प्रर्दश अब धीरे-धीरे वैश्विक आकार लेने लगा है। हर तरफ के इसके खिलाफ आवाज उठ रही है। बीते दिनों अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी, जिसके बाद देश में हर जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में खेल जगत के खिलाड़ी भी कभी टी-शर्ट पर फ्लॉयड का नाम लिखकर तो कभी बांह पर काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं।

ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन बुंदेशलिगा लीग के मैच के दौरान देखने को मिला। इस लीग में बायर्न म्युनिख के खिलाड़ियों ने बांह पर ‘ ब्लैक लाइव्स मैटर’ पट्टी पहनकर खेला। जोश से भरी बायर्न म्युनिख  की टीम ने इस मुकाबले में बायेर लीवरकुसेर को 4-2 से हरा दिया और इसके साथ ही उसने लगातार आठवें खिताब की ओर कदम बढा दिये। राबर्ट लेवांडोवस्की ने बायर्न का चौथा और इस सत्र का अपना 30वां गोल किया। 

यह भी पढ़ें- फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड ने किया क्वालीफाई

इस विरोध में सिर्फ बायर्न म्युनिख के खिलाड़ी ही शामिल नहीं हुए थे बल्कि दूसरी टीम लीवरकुसेन के खिलाड़ियों ने भी बांह पर पट्टी बांधकर खेला। ये लोग अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस अधिकारी द्वारा हत्या का विरोध कर रहे थे। 

इससे पहले जर्मनी के बुंदेसलीगा के चार युवा फुटबॉलरों ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की थी । इंग्लैंड के 20 वर्ष के विंगर जाडोन सांचो , मोरक्को के 21 साल के राइट बैक अशरफ हकीमी और 22 साल के मार्कस थुरम ने पिछले रविवार को मैदान पर बयान दिया  था। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका ओपन में खेलने के लिए बनाए गए नियमों को जोकोविच ने बताया काफी सख्त

वहीं शाल्के के अमेरिकी मिडफील्डर वेस्टन मैकेनी ने विरोध जताया था। बोरूसिया डार्टमंड के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले सांचो ने पहले गोल के बाद जर्सी उतारी तो उनके टीशर्ट पर हाथ से लिखा था ‘ जस्टिस फोर जॉर्ज फ्लॉयड ।’’ इसके लिये इनकी शिकायत दर्ज कराई गई है थी। 

आपको बता दें कि अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30st6z9

Will Saliva Ban Threaten Cricket's Kings Of Swing?

As a temporary measure to combat COVID-19, the ICC's cricket committee has suggested banning the use of saliva.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eXsKnR

RB Leipzig Pour Cold Water On Timo Werner Chelsea Talk

RB Leipzig's sporting director Oliver Mintzlaff said that the German side had not received a "transfer contract" from any club.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eYJr2p

आईपीएल में ये खिलाड़ी हो चुका है नस्लवाद का शिकार, अब जाहिर किया अपना गुस्सा

Darren Sammy Indian Premier League Racial Discrimination Sunrisers Hyderabad Image Source : BCCI

अमेरिका के मिनियापोलिस में हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लवाद और रंगभेद वैश्विक बहस का विषय का मुद्दा बन चुका है। इस मुद्दे पर कई क्रिकेटरों ने भी अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बताया है। इसी कड़ी में अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह आईपीएल में भी नस्वाल का शिकार हो चुके हैं और वह इससे गुस्सा है।

दरअसल, सैमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेला करते थे तो उन्हें और श्रीलंका के खिलाड़ी थिसारा परेरा को कालू कहकर पुकारा जाता था, उन्हें लगता था कि इसका मतलब ताकतवर घोड़ा होता है, लेकिन अब उन्हें इसका असली मतलब पता चल चुका है और वह यह जानकर काफी गुस्से में हैं। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि इस शब्द से उन्हें टीम के खिलाड़ी पुकारा करते थे या फिर फैन्स।

Darren Sammy Indian Premier League Racial Discrimination Sunrisers Hyderabad

Darren Sammy Indian Premier League Racial Discrimination Sunrisers Hyderabad

इससे पहले सैमी ने आईसीसी को क्रिकेट में नस्लवाद को लेकर आवाज उठाने की नसीहत देते हुए कहा था कि आप इसके खिलाफ आवाज उठाएं या फिर इसका हिस्सा बनने को तैयार हो जाएं। सैमी ने कहा था ‘‘ताजा वीडियो देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट जगत अश्वेतों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तो उसे भी इस समस्या का हिस्सा माना जायेगा।’’ 

उन्होंने सवाल दागा,‘‘आईसीसी और बाकी सभी बोर्ड को क्या दिखता नहीं है कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है। मेरे जैसे लोगों के साथ हो रही सामाजिक नाइंसाफी क्या नजर नहीं आती।’’ 

उन्होंने कहा़,‘‘यह सिर्फ अमेरिका में नहीं है। यह रोज होता है। अब चुप रहने का समय नहीं है। मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं।’’ 

सैमी ने कहा,‘‘लंबे समय से अश्वेत लोग सहन करते आये हैं। मैं सेंट लूसिया में हूं और मुझे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का दुख है। क्या आप भी बदलाव लाने के लिये अपना समर्थन देंगे। हैशटैग ब्लैक लाइव्स मैटर।’’

सैमी के इस बयान के बाद आईसीसी ने ने शुक्रवार को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के एक वीडियो के जरिए नस्लवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है।

आईसीसी ने शुक्रवार को इंग्लैंड में खेले गए 2019 विश्व कप फाइनल की जीत के अंतिम क्षणों की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की जिसमें बारबाडोस में जन्में जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर में गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में आईसीसी ने लिखा, "विविधता के बिना क्रिकेट कुछ भी नहीं है। विविधता के बिना आपकी तस्वीर पूरी नहीं होती है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2A9etWv

No Positives Cases In Latest Round Of Premier League Coronavirus Tests

The announcement means there have been a mere 13 positive cases from an overall 6,274 tests carried out on Premier League players and club staff.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MxRZRL

"Kapde Ke Andar Tu Hai Ya Kapda Tere Andar Hai": Rohit Sharma On Yuzvendra Chahal's Outfit

Rohit Sharma took to Instagram to take a hilarious dig at his India teammate Yuzvendra Chahal.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30lhCgq

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...