Reality Of Sports

Saturday, 6 June 2020

"Kapde Ke Andar Tu Hai Ya Kapda Tere Andar Hai": Rohit Sharma On Yuzvendra Chahal's Outfit

Rohit Sharma took to Instagram to take a hilarious dig at his India teammate Yuzvendra Chahal.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30lhCgq

बोरूसिया मोन्चेंग्लैडबाक को फ्रीबर्ग से मिली 1-0 से करारी हार, चैम्पियंसलीग की उम्मीदों पर झटका लगा

Football Image Source : GETTY IMAGES

बोरूसिया मोन्चेंग्लैडबाक की चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब शुक्रवार को बुंदेसलीगा मुकाबले में उसे फ्रीबर्ग ने 1-0 हरा दिया। मैच का इकलौता गोल निल्स पीटरसन ने मुकाबले के 59वें मिनट में किया। 

इस गोल का जश्न हालांकि सिर्फ टीम के खिलाड़ी और अधिकारी मना सके। कोरोना वायरस महामारी के कारणमैच दर्शकों के बिना खेला जा रहा है। 

पीटरसन के गोल के 10 मिनट बाद ग्लैडबाक के लिए स्थिति उस समय और बुरी हो गयी जब फ्रांस के स्ट्राइकर अलासेन प्ले को खराब चुनौती के लिए पीला कार्ड दिखाया गया। 

यह उनका दूसरा पीला कार्ड थे जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ग्लैडबाक की टीम इस हार के बाद चौथे स्थान पर है जबकि फ्रीबर्ग जीत के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गया। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEXqds

अम्फान तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए तमीम इकबाल

Bangladesh players arrange pure water for Amphan-hit people Image Source : GETTY IMAGES

पिछले महीने बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फान तूफान ने बांग्लादेश और भारत के तटीय इलाकों में बड़ी तबाही मचाई थी। इस तूफान के कारण जान और माल का भारी नुकसान हुआ था। तूफान के गुजर जाने के बावजूद पीड़ित लोग पीने के पानी जैसी बुनियादी समस्या का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं।

इकबाल अम्फान चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित सतखीरा उपजिला में श्यामनगर के निवासियों के लिए पीने का साफ पानी मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी।

तमीम ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले दिनों बांग्लादेश में चक्रवात अम्फान का कहर बरपा था। इससे देश का दक्षिणी हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ। श्यामनगर में लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने वहां पीने के पानी की व्यवस्था कि और अब रोजाना लगभग 1000 लोगों को पानी दिया जा रहा है।’’

बांग्लादेश की तरह ही भारत में फुटबॉल खिलाड़ियों ने हाल ही में अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में पीड़ितों की मदद की थी। इस दौरान करीब 38 फुटबॉल खिलाड़ियों के आपातकालीन संगठन ने अपने संसाधनों की सहायता से राज्य की मदद की जिसमें सुब्रत पॉल, मेहताब हुसैन, अर्नब मंडल, सुभाशीष रॉय चौधरी, संदीप नंदी, प्रणॉय हालदार, प्रीतम कोटाल, शौविक घोष शामिल थे। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर पॉल के हवाले से लिखा गया, “प्रशंसकों का जो प्यार है वही फुटबॉलर की पूरी जिंदगी है। हमें लगता है कि जो लोग अम्फान तूफान से प्रभावित हुए थे, यह उनकी मदद करने का वक्त है। जिंदगी मुसीबत के समय में एक-दूसरे की मदद करने का नाम है-- यह इंसानियत की बात है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप लोग मदद के लिए आगे आएं।”



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3h6e1Jt

भारत के पूर्व फुटबॉलर ई हमसाकोया की कोविड-19 से हुई मौत

Covid-19 Image Source : PTI

पूर्व संतोष ट्राफी फुटबॉलर ई हमसाकोया की शनिवार को केरल के मल्लापुरम के एक अस्पताल में कोविड-19 वायरस से मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से राज्य में मरने वालों संख्या 15 तक पहुंच गयी है। पाराप्पानांगडी के निवासी हमसाकोया 61 वर्ष के थे और मुंबई में बस गये थे। 

वह संतोष ट्राफी में महाराष्ट्र राज्य के लिये खेलते थे और मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिये भी खेले थे। वह नेहरू ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के लिये भी खेले थे। 

वह और उनका परिवार 21 मई को अपने गृहनगर आया था और तब से क्वारंटीन में थे। उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और उनका उपचार चल रहा है। 

मल्लापुरम जिला चिकित्सा अधिकारी डा के सकीना ने कहा कि हमसाकोया के पत्नी और बेटे में सबसे पहले कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

उन्होंने कहा कि हमसाकोया को सभी संभव मेडिकल उपचार दिया गया लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। डा सकीना ने कहा, ‘‘उनकी पत्नी और बेटे सबसे पहले संक्रमित मिले। जिसके बाद हमसाकोया भी पॉजिटिव पाये गये और उनका उपचार चल रहा था। उनके बेटे की पत्नी और उसके दोनों बच्चे भी पॉजिटिव आये हैं। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y6oN9B

COVID-19 के खतरे के चलते ज्योफ्री बॉयकॉट ने छोड़ी BBC की टेस्ट कमेंट्री टीम

Boycott leaves BBC's Test commentary team citing COVID-19 concerns Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने COVID-19 महामारी के खतरे के चलते बीबीसी की टेस्ट मैच स्पेशल कमेंट्री टीम से अपना नाता तोड़ लिया है। 79  साल के ज्योफ्री बॉयकॉट 14 साल से बीबीसी की टेस्ट मैच स्पेशल कमेंट्री टीम से जुड़े थे। ज्योफ्री बॉयकॉट ने ये कदम वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली इंग्लैंड की घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले उठाया है। इस टेस्ट सीरीज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।

बॉयकॉट ने ट्विटर पर लिखा, "मैं एक शानदार 14 साल के सफर के लिए बीबीसी और उसकी स्पोर्ट्स टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैंने पूरी तरह से इसका आनंद लिया और मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कहा है कि उन्होंने मेरी कमेंट्री का आनंद लिया है।"

उन्होंने कहा, "बीबीसी के साथ मेरा अनुबंध पिछली गर्मियों के अंत में समाप्त हुआ। मैं इसे जारी रखना पसंद करूंगा लेकिन खुद के साथ ईमानदार होने की जरूरत है। COVID-19 ने हम दोनों के लिए निर्णय लिया है।"

बॉयकॉट ने कहा कि उनकी उम्र और हर्ट की बायपास सर्जरी उनके इस फैसले के पीछे की एक वजह रही। कोरोनो वायरस के खतरे के कारण इंग्लैंड-वेस्ट इंडीज सीरीज जैव-सुरक्षित वातावरण में खेली जाएगी।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एजिस बाउल में आठ से 12 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 और 24 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज लि नौ जून को इंग्लैंड पहुंचेगी और ओल्ड ट्रैफर्ड में आइसोलेशन में रहेगी। टीम यही अभ्यास करेगी इसके बाद पहले टेस्ट के लिए एजिस बाउल रवाना होगी।

इस बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। जो रूट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और उनकी पत्नी की डिलीवरी पहले टेस्ट की तारीख के आस-पास होने वाली है। ऐसे में उन्हें टीम से जुड़ने से पहले 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MvK7QG

Virat Kohli Bowled Over By Anushka Sharma's Latest Instagram Picture

Anushka Sharma was greeted with a special reaction by her husband Virat Kohli on her latest Instagram post.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30esaOH

World Archery Field Championships Postponed Due To Coronavirus

The 2020 World Archery Field Championships was slated to take place in September at the Easton Yankton Archery Center.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/375jT0N

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...