Friday, 5 June 2020
Virender Sehwag Praises VVS Laxman, Calls Him "One Of The Nicest Guys" In Indian Cricket
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dC2Qpu
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तौफीक उमर ने कोरोना वायरस पर हासिल की जीत
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर कोरोनो वायरस संक्रमण से उबर गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज का पिछले महीने COVID-19 वायरस टेस्ट हुआ था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। 14 दिन अलग रहने के बाद तौफीक उमर का शुक्रवार को एक बार फिर टेस्ट किया गया जिसमें वह नेगेटिव पाए गए।
उमर ने कहा ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, "अल्लाह मेरे प्रति बहुत दयालु रहा है। मैं अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं। इन मुश्किल समय में सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए। हम सभी को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए।" पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज तौफीक ने लोगों से अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाने पर भी ध्यान देने को कहा।
उन्होंने कहा, “यदि आप कोरोना वायरस पॉजिटिव निकलते हैं तो चिंतित न हों। आपको अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए, जैसे मैंने किया। इस मामले में आपको अपने घर के एक कमरे में खुद को अलग कर लेना चाहिए और अपने परिवार के पुराने सदस्यों के साथ-साथ बच्चों से दूर रहना चाहिए।”
38 वर्षीय तौफीक उमर ने 44 टेस्ट और 22 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। उमर के नाम टेस्ट में 38.0 की औसत से 2963 रन दर्ज है जिसमें चार शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। तौफीक उमर ने टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ा है। उन्होंने वनडे में 24.0 की औसत से 504 रन बनाए हैं। फिलहाल वह पीसीबी के लिए जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में काम करते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति कायम है। कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अभी भी 35 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं। वहीं, पाकिस्तान में 60 हजार से ज्यादा एक्टिव मामलें है और यहां करीब 1900 लोगों की जान जा चुकी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eY95Ee
फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग में अब भारत का 8 अक्टूबर को कतर से होगा मुकाबला
भारतीय फुटबॉल टीम का एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 के क्वालीफाईंग दौर का मैच अब आठ अक्टूबर को होगा। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने विश्व संस्था फीफा के साथ सलाह मशविरे के बाद जो नयी तिथियां घोषित की हैं उनके अनुसार भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 12 नवंबर और अफगानिस्तान के खिलाफ 17 नवंबर को मैच खेलेगी।
फीफा विश्व कप और चीन में 2023 में होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर्स के मैच पहले मार्च से जून के बीच होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। भारत ने अब तक क्वॉलिफायर में एक भी मैच नहीं जीता है और वह विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुका है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XBeCL9
राशिद लतीफ ने बताया इस वजह से सभी भारतीय बल्लेबाजों से एक कदम आगे थे राहुल द्रविड़
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को तकनीक के मामले में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया। युट्ब्यू चैनल पर बातचीत के दौरान लतीफ ने माना कि द्रविड़ जिस तरह फ्रंटफुट पर सुरक्षात्मक तरीके से खेलते थे उनके जैसा और कोई भी नहीं खेल सकता है।
हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि द्रविड़ एक शानदार खिलाड़ी थे लेकिन उस दौर में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए खेलते थे जिसके कारण द्रविड़ के खेल और उनकी तकनीक की उतनी अधिक चर्चा नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें- बंगाल क्रिकेट संघ ने 2019-20 के क्लब सीजन को पूरी तरह से किया रद्द
लतीफ द्रविड़ के शुरुआती करियर के दौर में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने भारत के इस महान खिलाड़ी को करीब से खेलते हुए देखा है। लतीफ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ''द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें दवाब में खेलना आता था। वह किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने में सक्षम थे।''
उन्होंने कहा, ''द्रविड़ की काबिलियत की वजह से सचिन तेंदुलकर और सहवाग जैसे खिलाड़ी भारत के लिए आक्रमक शुरुआत कर पाते थे क्योंकि अगर कुछ विकेट जल्दी भी गिर गए थे द्रविड़ एक छोर पर डटे रहेंगे, यही वजह है कि उन्हें दीवार या द वॉल कहा जाता था।''
पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे मैच खेल चुके लतीफ ने कहा कि जब भी भारतीय टीम अपने शुरुआती विकेट गंवाती थी तो द्रविड़ ने हमेशा पारी को संभालने का काम किया।
यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग
उन्होंने कहा, ''जब भी आप भारतीय टीम की पार्टनरशिप को देखेंगे तो उसमें राहुल द्रविड़ का नाम जरूर आएगा। द्रविड़ ने सचिन, सहवाग, गांगुली सबके साथ बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारियां की है।''
लतीफ ने कहा, ''द्रविड़ ने दुनिया के लगभग सभी प्रमुख देशों के खिलाफ रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया हो, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड या फिर न्यूजीलैंड हर जगह उन्होंने स्कोर किया है।''
यही कारण है कि द्रविड़ भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।
वहीं द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UgFKwX
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया है। सहवाग ने लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें 'सबसे अच्छे लोगों में से एक' करार दिया।
लक्ष्मण ने सहवाग की एक फोटो अपने साथि खिलाड़ियों को ट्रिब्यूट देने की अपनी उस मुहिम के हिस्से के रूप में साझा की जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सहवाग के आत्म-विश्वास और सकारात्मकता की तारीफ की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया।
Cocking a snook at those who questioned his pedigree against high-quality fast bowling, @virendersehwag went on to establish himself as one of the most destructive openers in Test history. Viru’s immense self-belief and positivity was as mind-boggling as it was infectious. pic.twitter.com/BDOGoSV0FN
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 5, 2020
लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए, सहवाग ने कहा, "आप एक महान दोस्त रहे हैं और भारतीय क्रिकेट में आपका अद्भुत योगदान है। सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं भ्राता।"
You have been a great friend and made such wonderful contribution to Indian Cricket and are one of the nicest guys, Bhrata
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 5, 2020
वीरेंद्र सहवाग ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के शानदार औसत से 8586 रन बनाए थे जिसमें 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। सहवाग के नाम टेस्ट में दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं।
सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार तिहरा शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंदों में 42 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 319 रन की पारी खेली थी।
बता दें, वीवीएस लक्ष्मण ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह अगले कुछ दिनों तक उन खिलाड़ियों को याद करेंगे जिनके साथ वो खेले हैं और जिन्होंने उन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है।
पहले दिन लक्ष्मण ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को याद किया था और उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के सम्मान में भी ट्वीट किया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEEdsf
NBA Legend Michael Jordan Pledges $100 Million To Social Justice Groups
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MwbBpe
Ole Gunnar Solskjaer Confident Manchester United Will Hit The Ground Running
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2A6Mert
KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025
The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...