Reality Of Sports

Friday, 5 June 2020

Virender Sehwag Praises VVS Laxman, Calls Him "One Of The Nicest Guys" In Indian Cricket

Former India opening batsman Virender Sehwag on Friday said that former cricketer VVS Laxman has made wonderful contribution to Indian cricket.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dC2Qpu

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तौफीक उमर ने कोरोना वायरस पर हासिल की जीत

Former Pakistan cricketer Taufeeq Umar recovers from coronavirus Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर कोरोनो वायरस संक्रमण से उबर गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज का पिछले महीने COVID-19 वायरस टेस्ट हुआ था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। 14 दिन अलग रहने के बाद तौफीक उमर का शुक्रवार को एक बार फिर टेस्ट किया गया जिसमें वह नेगेटिव पाए गए।

उमर ने कहा ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, "अल्लाह मेरे प्रति बहुत दयालु रहा है। मैं अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं। इन मुश्किल समय में सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए। हम सभी को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए।" पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज  तौफीक ने लोगों से अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाने पर भी ध्यान देने को कहा।

उन्होंने कहा, “यदि आप कोरोना वायरस पॉजिटिव निकलते हैं तो चिंतित न हों। आपको अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए, जैसे मैंने किया। इस मामले में आपको अपने घर के एक कमरे में खुद को अलग कर लेना चाहिए और अपने परिवार के पुराने सदस्यों के साथ-साथ बच्चों से दूर रहना चाहिए।”

38 वर्षीय तौफीक उमर ने 44 टेस्ट और 22 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। उमर के नाम टेस्ट में 38.0 की औसत से 2963 रन दर्ज है जिसमें चार शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। तौफीक उमर ने टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ा है। उन्होंने वनडे में 24.0 की औसत से 504 रन बनाए हैं। फिलहाल वह पीसीबी के लिए जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में काम करते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति कायम है। कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में 3 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अभी भी 35 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं। वहीं, पाकिस्तान में 60 हजार से ज्यादा एक्टिव मामलें है और यहां करीब 1900 लोगों की जान जा चुकी है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eY95Ee

फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग में अब भारत का 8 अक्टूबर को कतर से होगा मुकाबला

फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग में अब भारत का 8 अक्टूबर को कतर से होगा मुकाबला Image Source : TWITTER

भारतीय फुटबॉल टीम का एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 के क्वालीफाईंग दौर का मैच अब आठ अक्टूबर को होगा। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने विश्व संस्था फीफा के साथ सलाह मशविरे के बाद जो नयी तिथियां घोषित की हैं उनके अनुसार भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 12 नवंबर और अफगानिस्तान के खिलाफ 17 नवंबर को मैच खेलेगी।

फीफा विश्व कप और चीन में 2023 में होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर्स के मैच पहले मार्च से जून के बीच होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। भारत ने अब तक क्वॉलिफायर में एक भी मैच नहीं जीता है और वह विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुका है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XBeCL9

राशिद लतीफ ने बताया इस वजह से सभी भारतीय बल्लेबाजों से एक कदम आगे थे राहुल द्रविड़

Rahul Dravid Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को तकनीक के मामले में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया। युट्ब्यू चैनल पर बातचीत के दौरान लतीफ ने माना कि द्रविड़ जिस तरह फ्रंटफुट पर सुरक्षात्मक तरीके से खेलते थे उनके जैसा और कोई भी नहीं खेल सकता है। 

हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि द्रविड़ एक शानदार खिलाड़ी थे लेकिन उस दौर में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए खेलते थे जिसके कारण द्रविड़ के खेल और उनकी तकनीक की उतनी अधिक चर्चा नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें- बंगाल क्रिकेट संघ ने 2019-20 के क्लब सीजन को पूरी तरह से किया रद्द

लतीफ द्रविड़ के शुरुआती करियर के दौर में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने भारत के इस महान खिलाड़ी को करीब से खेलते हुए देखा है। लतीफ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ''द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें दवाब में खेलना आता था। वह किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने में सक्षम थे।''

उन्होंने कहा, ''द्रविड़ की काबिलियत की वजह से सचिन तेंदुलकर और सहवाग जैसे खिलाड़ी भारत के लिए आक्रमक शुरुआत कर पाते थे क्योंकि अगर कुछ विकेट जल्दी भी गिर गए थे द्रविड़ एक छोर पर डटे रहेंगे, यही वजह है कि उन्हें दीवार या द वॉल कहा जाता था।''

पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे मैच खेल चुके लतीफ ने कहा कि जब भी भारतीय टीम अपने शुरुआती विकेट गंवाती थी तो द्रविड़ ने हमेशा पारी को संभालने का काम किया।

यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग

उन्होंने कहा, ''जब भी आप भारतीय टीम की पार्टनरशिप को देखेंगे तो उसमें राहुल द्रविड़ का नाम जरूर आएगा। द्रविड़ ने सचिन, सहवाग, गांगुली सबके साथ बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारियां की है।''

लतीफ ने कहा, ''द्रविड़ ने दुनिया के लगभग सभी प्रमुख देशों के खिलाफ रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया हो, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड या फिर न्यूजीलैंड हर जगह उन्होंने स्कोर किया है।''

यही कारण है कि द्रविड़ भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।

वहीं द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने  टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UgFKwX

वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग

वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया : वीरेंद्र सहवाग Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में अद्भुत योगदान दिया है। सहवाग ने लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें 'सबसे अच्छे लोगों में से एक' करार दिया।

लक्ष्मण ने सहवाग की एक फोटो अपने साथि खिलाड़ियों को ट्रिब्यूट देने की अपनी उस मुहिम के हिस्से के रूप में साझा की जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सहवाग के आत्म-विश्वास और सकारात्मकता की तारीफ की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया।

लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए, सहवाग ने कहा, "आप एक महान दोस्त रहे हैं और भारतीय क्रिकेट में आपका अद्भुत योगदान है। सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं भ्राता।"

वीरेंद्र सहवाग ने अक्टूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के शानदार औसत से 8586 रन बनाए थे जिसमें 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। सहवाग के नाम टेस्ट में दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं। 

सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार तिहरा शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंदों में 42 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 319 रन की पारी खेली थी।

बता दें, वीवीएस लक्ष्मण ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह अगले कुछ दिनों तक उन खिलाड़ियों को याद करेंगे जिनके साथ वो खेले हैं और जिन्होंने उन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है।

पहले दिन लक्ष्मण ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को याद किया था और उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के सम्मान में भी ट्वीट किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEEdsf

NBA Legend Michael Jordan Pledges $100 Million To Social Justice Groups

The NBA legend said in a statement his Jordan Brand would distribute the money over 10 years to different organisations in a bid to stamp out "ingrained racism".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MwbBpe

Ole Gunnar Solskjaer Confident Manchester United Will Hit The Ground Running

Manchester United are set to resume the season away to Tottenham Hotspur on June 19 -- their first match since beating LASK 5-0 in the Europa League on March 12.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2A6Mert

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...