Reality Of Sports

Friday, 5 June 2020

Probe Into International Weightlifting Federation Finds Corruption, Doping Cover-Up

Lead investigator Richard McLaren said the probe into the IWF's affairs under former president Tamas Ajan uncovered millions of dollars in missing money and 40 positive doping cases that had been hushed up.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cB6TRu

इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए शिविर आयोजित करना चाहता है पीसीबी, मांगेगा सरकार से मंजूरी

PCB wants to organize camp for preparations for England tour, will seek government approval Image Source : TWITTER/THEREALPCB

कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाने का फैसला किया है। लेकिन इस दौरे की तैयारी वो किस प्रकार करेगा इस पर अभी भी सवाल खड़े हुए हैं। ऐसे में पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगने का फैसला किया है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा,‘‘कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है लेकिन सबसे अहम यह है कि बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिले।’’ 

बोर्ड लाहौर स्थित हाई परफार्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता है लेकिन वहां एक समय में 20 खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है। अधिकारी ने कहा ,‘‘मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक कम से कम 25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं और सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले बोर्ड को सेंटर पर जैविक सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा ताकि सभी सुरक्षित रहें।’’ 

ये भी पढ़ें - एरोन फिंच ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन का एलान, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 85000 से अधिक मामले आ चुके हैं जबकि ब्रिटेन में दो लाख 70 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है।

बता दें कुछ दिनों पहले पीसीबी के एक सूत्र ने कहा था ‘‘शिविर के आयोजन का इंतजाम करना पीसीबी के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि लाहौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीस से अधिक खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों को ठहराने की सुविधा नहीं है।’’ सूत्र ने कहा कि मिसबाह और बोर्ड सहमत हैं कि सभी खिलाड़ी एक ही समय में सुरक्षित स्थान पर जाएंगे और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने तक वहीं रहेंगे।

ये भी पढ़ें - कप्तानी का पाठ पढ़ाते हुए बोले गांगुली, आप युवराज को द्रविड़ और द्रविड़ को युवराज नहीं बना सकते

सूत्र ने कहा, ‘‘विचार यह है कि खिलाड़ी एनसीए में रहेंगे और समूहों में ट्रेनिंग करेंगे और अकादमी की सुविधाओं का इस्तेमाल ट्रेनिंग और नेट अभ्यास के लिए करेंगे। लेकिन समस्या इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक साथ ठहराने की है।’’

मिसबाह ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ी एक बार अकादमी में आने के बाद घर नहीं जा पाएंगे और ट्रेनिंग में शामिल खिलाड़ियों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल पाएंगे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UeQtYK

मास्क के बिना वाली तस्वीर पर डार्टमंड ने अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

Borussia Dortmund Image Source : TWITTER/ @MATSHUMMELS

बोरूसिया डार्टमंड ने अपने उन खिलाड़ियों का बचाव किया है जिन पर बाल कटवाते समय मास्क नहीं पहनने के कारण बुंदेसलीगा के स्वच्छता नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जर्मन अखबार बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ खिलाड़ी मास्क लगाये बिना घर पर नाई से बाल कटवाते समय फेस मास्क नहीं लगाये थे। 

लीग के नियमों के तहत कोरोना वायरस महामारी के दौरान खिलाड़ियों को बाहरी लोगों से न्यूनतम संपर्क रखना है। इसके अलावा अधिकांश समय मास्क पहनना है। 

डार्टमंड के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे कहा है कि सिर्फ तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने मास्क हटाया था। 

आपको बता दें कि बुंदेशलिगा लीग को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के सभी दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए कहा गया है जिसमें खिलाड़ियों को अपने चेहरे को मास्क से ढ़कना भी शामिल है।

हालांकि लीग ने पहले ही खिलाड़ियों को ऐसा निर्देश दे दिया था। लीग के सभी मैचों में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी खेले जा रहे हैं।

वहीं मैच के दौरान गोल दागने के बाद टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाकर या फिर गले मिलकर जश्न भी नहीं मना रहे हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YhsA4j

एरोन फिंच ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन का एलान, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

Rohit sharma and Virat kohli  Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने एक युट्ब्यू चैलन के साथ बातचीत के दौरान अपनी एक खास तरह की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन को चुना। फिंच ने अपने इस प्लेइंग इलेवन में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जो कि हैरानी भरा था।

फिंच ने अपने इस प्लेइंग इलेवन में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह नहीं दी। रोहित मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित इस खेल में इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है। इसके अलावा पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में रोहित ने पांच अर्द्धशतक लगाकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।

यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क के आरोपों पर एरोन फिंच ने दिया करारा जवाब, कही यह बड़ी बात

दुनिया का कोई भी बल्लेबाज किसी एक विश्व कप में पांच अर्द्धशतक लगाने का कारनामा नहीं किया है। हालांकि रोहित की जगह फिंच ने भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग चुना। इस पर फिंच का कहना था कि सहवाग शुरुआत से ही आक्रमक खेलते हैं और वह विरोधी टीम पर अपना दबादबा कायम करना शुरू कर देते हैं।

इसके अलावा दूसरे ओपनर के तौर पर फिंच ने अपने प्लेइंग इलेवन में अपने हमवतन एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया है। इसके अलावा तीसरे नंबर फिंच ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा है जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विराट कोहली को चुना है। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरे नंबर इन दोनों बल्लेबाजों को चुनना बहुत ही मुश्किल भरा फैसला है।

वहीं मध्यक्रम में फिंच ने पांचवे नंबर हार्दिक पंड्या को अपना विकल्प चुना जबकि छठे स्थान के लिए उन्होंने एंड्रयू सायमंड को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इसके अलावा उन्होंने सातवें स्थान के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें-  मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

यह पूछे जाने पर की धोनी या गिलक्रिस्ट में से कौन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। इस पर फिंच ने जवाब देते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता है दोनों ही खिलाड़ी विकेट के पीछे शानदार हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी में उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा, जसप्रीत बुमराह और ब्रेट ली को चुना जबिक स्पिन गेंदबाजों का वह चयन नहीं कर पाएं। उन्होंने ब्रेड हॉग , हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा का नाम लिया और कहा कि वह तीनों मेरे पसंदीदा स्पिनर हैं लेकिन मैं तीनों में से किसी एक को नहीं चुन पा रहा हूं।

एरोन फिंच का भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन-

वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, एंड्रयू सायमंड, महेंद्र सिंह धोनी, (निर्धारित नहीं कर पाए), ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और जसप्रीत बुमराह।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eT3saq

Covid-19 के कारण टेस्ट क्रिकेट में लागू हो सकता है एक और नया नियम, ECB ने ICC को भेजा प्रस्ताव

Another new rule may apply in Test cricket due to Covid-19, ECB sent proposal to ICC  Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर के बाद क्रिकेट को बहाल करने के लिए आईसीसी ने कड़े नियम बनाए हैं। इन नियमों में मैच दर्शकों के बिना होंगे और साथ ही गेंदबाज मैच के दौरान गेंद पर लार नहीं लगा सकेंगे। इसके अलावा मैच से पहले खिलाड़ियों को कुछ दिन आइसोलेशन में भी रखा जाएगा। यह नियम तो ठीक है, लेकिन अब सवाल यह उठने लगे हैं कि तब क्या होगा जब टेस्ट मैच के बीच में खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया जाएगा? इसके लिए आईसीसी की अभी तक कोई गाइडलाइन्स नहीं आई है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को Covid-19 सब्स्टीट्यूट किया नियम का प्रस्ताव भेजा है।

ईसीबी के डायरेक्टर ऑफ स्पेशल प्रोजेक्ट्स स्टीव एलवर्थी ने स्काय स्पोर्ट्स को बताया "हां, कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी को हमने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर चर्चा हो रही है। मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द ही आईसीसी की मंजूरी मिल जाएगी। हालांकि, यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भी अमल में लाया जाएगा। फिलहाल, वनडे और टी-20 में इसे नहीं लागू किया जाएगा।"

इसी के साथ उन्होंने बताया "खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की सूरत में सबसे पहले स्टेडियम में मौजूद कोविड डॉक्टर और इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी जाएगी और फिर संबंधित खिलाड़ी को आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा।"

यह नियम बिल्कुल कन्कशन की तरह ही होगा, जब कोई गेंदबाज मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसकी जगह गेंदबाज को ही मैच में जगह मिलेगा और बल्लेबाजों के साथ भी ऐसा ही होगा।

ये भी पढ़ें - कप्तानी का पाठ पढ़ाते हुए बोले गांगुली, आप युवराज को द्रविड़ और द्रविड़ को युवराज नहीं बना सकते

बता दें, यह नियम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज में लागू किया जा सकता है। कोरोनावायरस के कहर के बीच इस सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड लाया जाएगा।

वेस्टइंडीज ने इस दौरे के लिए अपनी 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है जबकि 11 खिलाड़ियों को उन्होंने रिजर्व में रखा है। इस दौरे से डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने अपना नाम वापस लिया है।

ये भी पढ़ें - मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

सीडब्ल्यूआई ने बयान में कहा, ‘‘डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने दौरे के लिए इंग्लैंड जाने का आमंत्रण ठुकरा दिया है और सीडब्ल्यूआई उनके फैसले का पूरा सम्मान करता है। जैसा कि पहले गया था कि भविष्य में टीम का चयन करते हुए सीडब्ल्यूआई खिलाड़ियों के इस फैसले का उनके खिलाफ इस्तेमाल नहीं करेगा।’’ 

टीम इस प्रकार है: जैसन होल्डर, क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AI0KWq

Thursday, 4 June 2020

Neymar Mistakenly Approved For USD 120 Virus Welfare Payment: Report

Neymar was approved to receive a USD 120 welfare payment meant for low-paid Brazilian workers affected by the coronavirus pandemic, in an apparent case of identity theft, a report said.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30atO3O

World Number One Ashleigh Barty Wary Of US Open Return

A decision about the US Open -- played in New York -- is yet to be made, but its main draw is scheduled to begin on August 31.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ucb8wx

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...