Reality Of Sports

Thursday, 4 June 2020

Neymar Mistakenly Approved For USD 120 Virus Welfare Payment: Report

Neymar was approved to receive a USD 120 welfare payment meant for low-paid Brazilian workers affected by the coronavirus pandemic, in an apparent case of identity theft, a report said.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30atO3O

World Number One Ashleigh Barty Wary Of US Open Return

A decision about the US Open -- played in New York -- is yet to be made, but its main draw is scheduled to begin on August 31.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ucb8wx

ICC's Flashback Friday Photo Of MS Dhoni Sends Fans Down Memory Lane

The ICC took to Instagram to share throwback pictures of MS Dhoni and James Anderson.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eLIdY6

लियोन फुटबॉल क्लब ने लीग वन की बहाली के लिये अदालत की शरण ली

Leon Football Club seeks court for restoration of League One Image Source : GETTY

पेरिस। लियोन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ने फ्रेंच लीग सत्र के बाकी मैच रद्द करने के अदालत के फैसले को बदलने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा इतनी जल्दी बंद करना अजीब होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में रोके गए फुटबॉल सत्र के दस मैच बाकी हैं। 

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ने काउंसिल आफ स्टेट के सामने तीन घंटे की सुनवाईके दौरान कहा,‘‘30 अप्रैल को ही लीग खत्म करने का फैसला अजीब था। बाकी देशों में लीग बहाल हो गई है। जर्मनी खेल रहा है और स्पेन में अगले सप्ताह से मैच शुरू हो जायेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच बहाल हुआ पुर्तगाली फुटबॉल लीग, बेनफिका और तोंदेला के बीच मैच हुआ ड्रॉ

उन्होंने कहा,‘‘हम तीन चार सप्ताह अभ्यास के बाद लीग फिर शुरू करके अगस्त में खत्म कर सकते हैं।’’ इस मामले पर फैसला सोमवार या मंगलवार को आयेगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MzDtbS

कोरोना महामारी के बीच बहाल हुआ पुर्तगाली फुटबॉल लीग, बेनफिका और तोंदेला के बीच मैच हुआ ड्रॉ

Football Image Source : GETTY

कोरोना महामारी के बीच खेलों को फिर से बहाल करने की प्रकिया तेज हो हो गई है। इस क्रम में तीन महीने पहले स्थगित की गई पुर्तगाली फुटबॉल लीग अब दर्शकों के बिना फिर शुरू हो गई जिसमें पहले मैच में बेनफिका ने तोंदेला से गोलरहित ड्रॉ खेला। स्टेडियम की सीटों पर दर्शकों की जगह क्लब के लाल और सफेद रंग के स्कार्फ रखे गए थे। 

इसके अलावा ‘ऑलवेज टुगैदर’ , ‘वेयरएवर यू आर’ और ‘ हेयर वी आर’ के बैनर रखे हुए थे। मैच से पहले बेनफिका के शुभंकर बाज मैदान के ऊपर उड़ता नजर आया। कोचों ने हालांकि कहा कि दर्शकों के बिना फुटबॉल बेमजा है। 

पुर्तगाली फुटबॉल लीग से पहले जर्मनी में बुंदेशलिगा लीग की शुरुआत की जा चुकी है। इस लीग को शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है। हालांकि इस लीग में भी स्टेडियम के अंदर दर्शकों के आने पर पाबंदी है।

इस लीग में कोरोना संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए अबतक सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले गए हैं। 

वहीं स्पेन की ला लिगा भी इसी महीने से शुरू होने वाली है। ला लिगा भी बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस लीग की तैयारी में खिलाड़ियों ने समूह की बजाय व्यक्तिगत ट्रेनिंग के विकल्प को चुना है।

इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग के आयोजन की भी पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस फुटबॉल लीग को भी बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gVbTEa

कप्तानी का पाठ पढ़ाते हुए बोले गांगुली, आप युवराज को द्रविड़ और द्रविड़ को युवराज नहीं बना सकते

Sourav Ganguly Indian Captain Rahul Dravid Yuvraj Singh Image Source : GETTY IMAGES

सौरव गांगुली की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी तब मिली जब टीम इंडिया पर फिक्सिंग के धब्बे लग चुके थे। लेकिन फिर भी गांगुली ने हार नहीं मानी और उन्होंने एक युवा टीम खड़ी कर भारत को वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई पहचान दिलाई। गांगुली ने अपनी कप्तानी में युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई युवा खिलाड़ियों को जमकर सपोर्ट किया।

गांगुली के इसी सपोर्ट की वजह से भारत 2002 में नेटवेस्ट सीरीज और 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा था। गांगुली खिलाड़ियों की प्रतिभा को देख परख कर ही उन्हें खिलाते थे ना कि उनके खेलने के रवैये को बदला करते थे। इस वजह से ही गांगुली का कहना है कि आप ना तो युवराज सिंह को राहुल द्रविड़ बना सकते हैं और ना ही द्रविड़ को युवराज।

एक अच्छे लीडर का पाठ पढ़ाते हुए गांगुली ने अनअकैडमी से कहा "एक कप्तान के तौर पर आप ऐसी आशा कतई नहीं कर सकते हैं कि युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जैसा बर्ताव करे। युवराज सिंह एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे तो वहीं द्रविड़ बेहद शांत किस्म के खिलाड़ी थे।"

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया कब करेगी मैदान पर वापसी, युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान

गांगुली ने आगे कहा "किसी भी बड़े लीडर की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है उनकी अनुकूलनशीलता यानी वो किसी भी माहौल में खुद को एडजस्ट कर ले। एक लीडर को अपने टीम के खिलाड़ियों की प्रतिभा का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। आप युवराज सिंह को राहुल द्रविड़ नहीं बना सकते और राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह नहीं बना सकते। एक बेस्ट लीडर हमेशा ही अपनी गलतियों से सीखता है और असफलता उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। असफल होने पर हताश नहीं होना चाहिए और असफलता से मिली सीख ही आपको सफल बनाएगी।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eK3a5Q

Tokyo To Skip One-Year Olympic Countdown Over Coronavirus: Reports

Last year, the city and organisers held a series of events to mark the one-year countdownbut given the global crisis, a similar celebration is unlikely this July.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zU6DjC

रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह

Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अप...