Thursday, 4 June 2020
Neymar Mistakenly Approved For USD 120 Virus Welfare Payment: Report
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30atO3O
World Number One Ashleigh Barty Wary Of US Open Return
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ucb8wx
ICC's Flashback Friday Photo Of MS Dhoni Sends Fans Down Memory Lane
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eLIdY6
लियोन फुटबॉल क्लब ने लीग वन की बहाली के लिये अदालत की शरण ली
पेरिस। लियोन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ने फ्रेंच लीग सत्र के बाकी मैच रद्द करने के अदालत के फैसले को बदलने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा इतनी जल्दी बंद करना अजीब होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में रोके गए फुटबॉल सत्र के दस मैच बाकी हैं।
फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ने काउंसिल आफ स्टेट के सामने तीन घंटे की सुनवाईके दौरान कहा,‘‘30 अप्रैल को ही लीग खत्म करने का फैसला अजीब था। बाकी देशों में लीग बहाल हो गई है। जर्मनी खेल रहा है और स्पेन में अगले सप्ताह से मैच शुरू हो जायेंगे।’’
ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच बहाल हुआ पुर्तगाली फुटबॉल लीग, बेनफिका और तोंदेला के बीच मैच हुआ ड्रॉ
उन्होंने कहा,‘‘हम तीन चार सप्ताह अभ्यास के बाद लीग फिर शुरू करके अगस्त में खत्म कर सकते हैं।’’ इस मामले पर फैसला सोमवार या मंगलवार को आयेगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MzDtbS
कोरोना महामारी के बीच बहाल हुआ पुर्तगाली फुटबॉल लीग, बेनफिका और तोंदेला के बीच मैच हुआ ड्रॉ
कोरोना महामारी के बीच खेलों को फिर से बहाल करने की प्रकिया तेज हो हो गई है। इस क्रम में तीन महीने पहले स्थगित की गई पुर्तगाली फुटबॉल लीग अब दर्शकों के बिना फिर शुरू हो गई जिसमें पहले मैच में बेनफिका ने तोंदेला से गोलरहित ड्रॉ खेला। स्टेडियम की सीटों पर दर्शकों की जगह क्लब के लाल और सफेद रंग के स्कार्फ रखे गए थे।
इसके अलावा ‘ऑलवेज टुगैदर’ , ‘वेयरएवर यू आर’ और ‘ हेयर वी आर’ के बैनर रखे हुए थे। मैच से पहले बेनफिका के शुभंकर बाज मैदान के ऊपर उड़ता नजर आया। कोचों ने हालांकि कहा कि दर्शकों के बिना फुटबॉल बेमजा है।
पुर्तगाली फुटबॉल लीग से पहले जर्मनी में बुंदेशलिगा लीग की शुरुआत की जा चुकी है। इस लीग को शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है। हालांकि इस लीग में भी स्टेडियम के अंदर दर्शकों के आने पर पाबंदी है।
इस लीग में कोरोना संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए अबतक सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले गए हैं।
वहीं स्पेन की ला लिगा भी इसी महीने से शुरू होने वाली है। ला लिगा भी बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस लीग की तैयारी में खिलाड़ियों ने समूह की बजाय व्यक्तिगत ट्रेनिंग के विकल्प को चुना है।
इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग के आयोजन की भी पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस फुटबॉल लीग को भी बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gVbTEa
कप्तानी का पाठ पढ़ाते हुए बोले गांगुली, आप युवराज को द्रविड़ और द्रविड़ को युवराज नहीं बना सकते
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी तब मिली जब टीम इंडिया पर फिक्सिंग के धब्बे लग चुके थे। लेकिन फिर भी गांगुली ने हार नहीं मानी और उन्होंने एक युवा टीम खड़ी कर भारत को वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई पहचान दिलाई। गांगुली ने अपनी कप्तानी में युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई युवा खिलाड़ियों को जमकर सपोर्ट किया।
गांगुली के इसी सपोर्ट की वजह से भारत 2002 में नेटवेस्ट सीरीज और 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा था। गांगुली खिलाड़ियों की प्रतिभा को देख परख कर ही उन्हें खिलाते थे ना कि उनके खेलने के रवैये को बदला करते थे। इस वजह से ही गांगुली का कहना है कि आप ना तो युवराज सिंह को राहुल द्रविड़ बना सकते हैं और ना ही द्रविड़ को युवराज।
एक अच्छे लीडर का पाठ पढ़ाते हुए गांगुली ने अनअकैडमी से कहा "एक कप्तान के तौर पर आप ऐसी आशा कतई नहीं कर सकते हैं कि युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जैसा बर्ताव करे। युवराज सिंह एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे तो वहीं द्रविड़ बेहद शांत किस्म के खिलाड़ी थे।"
ये भी पढ़ें - टीम इंडिया कब करेगी मैदान पर वापसी, युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान
गांगुली ने आगे कहा "किसी भी बड़े लीडर की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है उनकी अनुकूलनशीलता यानी वो किसी भी माहौल में खुद को एडजस्ट कर ले। एक लीडर को अपने टीम के खिलाड़ियों की प्रतिभा का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। आप युवराज सिंह को राहुल द्रविड़ नहीं बना सकते और राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह नहीं बना सकते। एक बेस्ट लीडर हमेशा ही अपनी गलतियों से सीखता है और असफलता उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। असफल होने पर हताश नहीं होना चाहिए और असफलता से मिली सीख ही आपको सफल बनाएगी।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eK3a5Q
Tokyo To Skip One-Year Olympic Countdown Over Coronavirus: Reports
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zU6DjC
रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह
Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अप...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...