Reality Of Sports

Thursday, 4 June 2020

टीम इंडिया कब करेगी मैदान पर वापसी, युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान

Yuzvendra Chahal Team India Coronavirus Cricket News Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर के बीच कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। लेकिन कुछ देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने की योजनाएं बनाई है, वहीं इंग्लैंड ने तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में भारतीय फैन्स की नजरें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी पर टिकी हुई है। टीम इंडिया मैदान पर कब वापसी करेगी इस पर स्पिन गेंदबाज युजवेद्र चहल ने अपनी राय दी है।

दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने कई सवालों के जवाब दिए इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कोरोनावायरस के कहर के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो उसमें क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस पर चहल ने कहा "इस पर आईसीसी की गाइडलाइन आई है। हमें उसे फॉलो करना ही होगा। बदलावों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जब तक मैदान में नहीं उतरेंगे, तब तक पता नहीं चलेगा। पहले कभी ऐसी परिस्थितियों में खेला नहीं है।"

दर्शकों के बिना मैच होने पर चहल ने कहा कि इससे फर्स्ट क्लास क्रिकेट जैसी फील आएगा। चहल ने कहा "थोड़ा अलग होगा। हम हमेशा दर्शकों के बीच खेलते हैं। इंटरनेशनल मैचों में फर्स्ट क्लास जैसी फीलिंग आएगी। उन मैचों में न के बराबर दर्शक होते हैं। हालांकि, इसका कोई विकल्प फिलहाल नहीं है। जिंदगी सबसे ज्यादा जरूरी है।"

ये भी पढ़ें - मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

चहल से जब पूछा गया कि गेंद को चमकाने के लिए लार पर प्रतिंबध लगाया जा रहा है, ऐसे में क्या स्पिनर्स को परेशानी होगी तो उन्होंने कहा "ऐसी बॉल से कभी खेला नहीं है। पता नहीं गेंद कैसे रिएक्ट करेगी। वह ड्रिफ्ट होती है या फिर स्विंग। प्रैक्टिस के बाद ही इन बातों का पता चलेगा।"

कोरोनावायरस के कहर के बीच कई श्रीलंका-इंग्लैंड जैसे देशों ने अपने यहां खिलाड़ियों का अभ्यास बहाल कर दिया है। ऐसे में जब चहल से पूछा गया कि भारतीय खिलाड़ी कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा "श्रीलंका की परिस्थितियां अलग हैं। उनकी तुलना में हमारी जनसंख्या ज्यादा है और कोरोना के मामले भी। जब स्थिति नियंत्रित हो जाए, उसके बाद ही प्रैक्टिस शुरू करनी चाहिए। आपको अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। आज किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। हम किसी की जिंदगी के साथ खतरा मोल नहीं ले सकते।"

ये भी पढ़ें - वनडे-टी20 में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ, लेकिन टेस्ट में बेस्ट हैं स्टीव स्मिथ - एरोन फिंच

वनडे और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए धमाल मचाने वाले इस गेंदबाज ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में उनका कहना है कि वह अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं वह बस इस समय क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। चहल ने कहा "अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान वापसी पर है। चाहता हूं कि जब मैदान में जाऊं तो जल्दी से रिदम आ जाए।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dMdU3i

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

Mohammad Azharuddin Image Source : (COLLAGE/MOHAMMAD AZHARUDDIN TWITTER)

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन  आखिरी बार 20 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर नजर आए थे। अजहरुद्दीन  भारत के बेहतरीन बल्लेबाज के साथ सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। हालांकि साल 2000 में मैच फीक्सिंग स्कैंडल में उनका नाम आने के बाद उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया और उनका क्रिकेटिंग करियर वहीं ठहर गया।

इसके बाद से अजहरुद्दीन  क्रिकेट से अक्सर दूर ही रहे। कुछ एक अनाधिकारिक मैचों को छोड़कर उन्हें कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया। हालांकि हाल ही में वे एक बार फिर से बैट को अपने हाथ में थामें पुराने अंदाज में नजर आए हैं।

अजहर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने हाथ में बल्ला थामें हुए।

इस वीडियो में अजहर अपनी जादुई कलाई से कुछ आकर्षक शॉट खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने फ्लिक, कवर ड्राइव, बैकफुट पंच और लेग साइड पर अपने पुराने अंदाज में शॉट लगाए।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ''नॉक नॉक... बिल्कुल पुराने दिनों की तरह।''

अजहर के इस वीडियो को देखकर 90 के दशक के उन लोगों की यादें निश्चित रूप से जाता हो गई होंगी जो उनके इस शॉट के दिवाने हुआ करते थे।

आपको बता दें कि अजहरुद्दीन की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंने 174 वनडे और 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जिसमें उन्होंने 90 वनडे और 14 टेस्ट मैच जीते थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Mv1lh9

A Decade After Lord's Scandal, Match-Fixing Still Haunts Pakistan Cricket

The fixing scandal rocked the cricketing world, and aftershocks can still be felt a decade on in Pakistan.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MwZPLe

NBA Set To Resume As Board Approves Return-To-Play Plan

The NBA suspended its season on March 11 as the COVID-19 pandemic erupted, leaving professional sport in North America at a standstill.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2UeeMGj

Chelsea Set To Beat Liverpool To Timo Werner Signing: Reports

Timo Werner had been thought to to be attracting interest from Liverpool but it appears Chelsea have in fact met the German's reported release clause.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cyTUjv

वनडे-टी20 में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ, लेकिन टेस्ट में बेस्ट हैं स्टीव स्मिथ - एरोन फिंच

Virat Kohli Steve Smith Aaron Finch Test ODI T20 Cricket  Image Source : GETTY

भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। मौजूदा समय में विराट ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक का है। विराट घर में क्रिकेट खेल रहे हो या विदेश में वह गेंदबाजों की धूनाई करना अच्छे से जानते हैं। विराट कोहल जब खेल रहे होते हैं तो दर्शक क्या विपक्षी खिलाड़ी भी उनके फैन हो जाते हैं।

ऐसे ही एक फैन उनके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच भी हैं। फिंच ने हाल ही में कहा है कि जब विराट कोहली अपने करियर का अंत करेंगे तो वह वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे, वहीं फिच ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से आगे स्टीव स्मिथ को बताया है।

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में फिंच ने कहा "टेस्ट क्रिकेट में उनके बारे में अविश्वसनीय क्या है कि उनके घर में और बाहर के रिकॉर्ड। इंग्लैंड में जिम्म एंडरसन के खिलाफ आखिरी बार उनकी सीरीज काफी कठिन थी, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की। स्मिथ ने कभी स्ट्रगल नहीं किया। वह अविश्वसनीय टेस्ट खिलाड़ी हैं। वह जिस तरह से पूर दुनिया पर राज करते हैं वही चीज उन्हें बाकी खिलाड़ियों से ऊपर रखती है। अपने देश में ऐसा करना एक अगल बात है, लेकिन हर जगह ऐसा करना असाधारण है।"

ये भी पढ़ें - भारत में गर्भवती हथिनी की मौत को इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने बताया 'क्रूरता'

फिंच ने कहा "कई बार वह भी जल्दी आउट हो जाते हैं, लेकिन वह भी एक खेल का हिस्सा है। वह लगातार ऐसा नहीं होने देते हैं। वह जब आते हैं तो बड़ा स्कोर बनाते हैं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ विराट कोहली से थोड़ा आगे हैं, वह अविश्वसनीय हैं।"

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "जब विराट कोहली अपना करियर खत्म करेंगे तो वह वनडे क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे। उनके खिलाफ खेलना कठिन है, लेकिन उसी समय उन्हें देखना काफी अच्छा लगता है। यह ऐसा है जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ खेलना चाहे विराट हो, रोहित शर्मा, केन विलियम्सन या डेविड वॉर्नर हो।"

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड क्रिकेट में इस गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह ने बताया 'यॉर्कर किंग'

विराट कोहली की रनों का पीछा करने क काबलियत के बारे में फिंच ने कहा "भले ही सचिन तेंदुलकर के पास ज्यादा रन और ज्यादा शतक क्यों ना हो, लेकिन जिस तरह रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली रन बनाते हैं और शतक जड़ते हैं वह उन्हें सबसे अलग बनाता है। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली स्मिथ से आगे हैं क्योंकि उन्होंने स्मिथ से ज्यादा क्रिकेट खेला है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/374Knzj

माइकल क्लार्क के आरोपों पर एरोन फिंच ने दिया करारा जवाब, कही यह बड़ी बात

Aaron Finch Image Source : AP IMAGE

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर और लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने माइकल क्लार्क के उस बयान पर करारा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के खिलाफ साल 2018-19 में खेले गए टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं खेली थी। क्लार्क के इस बयान को लेकर काफी चर्चा हुई थी और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर सवाल उठने लगे थे।

इस दौरान क्लार्क ने कहा था कि, ''सबको पता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आर्थिक रूप से कितनी मजबूत है। बीसीसीआई इंटरनेशनल और घरेलू दोनों ही स्तर पर अपना दबदबा कायम कर रखा है जिसमें आईपीएल की भूमिका बहुत ही बड़ी है।''

यह भी पढ़ें-  आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार कर रहा बीसीसीआई : रिपोर्ट

क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट के साथ बातचीत में कहा, ''मुझे लगता है ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में अपनी प्रकृति से बिल्कुल अलग हटकर क्रिकेट खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली के साथ बाकी खिलाड़ियों को स्लेज करने से इसलिए बच रही थी क्योंकि उन्हें भारत में उनके साथ अप्रैल में खेलना था।'' 

क्लार्क के इसी बयान पर फिंच ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ किया कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट को बचाने के इरादे से 2018-19 टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरा था। यह आरोप सरासर गलत है। क्लार्क का यह अपना मत है लेकिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी अपने तरीके से ही उस सीरीज में टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे।

  
उन्होंने कहा, ''कोई भी खिलाड़ी भारतीय कप्तान को खुश करने के लिए नहीं खेल रहा था ताकि उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल सके। अगर आप किसी से भी पूछेंगे तो वह बताएगा कि भारत के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में खेलना कितना कठीन था। सभी खिलाड़ी पूरी ईमानदारी के साथ खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद पता नहीं ये सब बातें कहा से आ रही हैं।''

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का महिला क्रिकेट पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा : मेग लेनिंग

फिंच ने कहा, ''भारत के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़े बदलाव की दौर से गुजर रहा था। बहुत सारे खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर खुद को साबित करना चाहते थे। एक बल्लेबाज के नाते मैं खुद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और अश्विन जैसे गेंदबाजों का समाना करने में असहज महसूस कर रहा था। आप ऐसी खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने खुद को नहीं छिपा सकते हैं।''

उन्होंने कहा, ''माइकल ने कहा हम भारत के खिलाफ विन्रम थे लेकिन कुछ लोग अपने आप ही कई तरह के बातों को बुन रहे हैं। हालांकि सबका अपना-अपना विचार हो सकता है। हो सकता है कि मैदान के बाहर उन्हें ऐसा कुछ दिखा होगा लेकिन मैदान के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं था।''

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था। यह पहला मौका था जब भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब हुई थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dMOaEl

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया होंगे BCCI के सचिव, इस तारीख को SGM की बैठक में लगेगी मुहर

जय शाह की जगह बीसीसीआई को देवजीत सैकिया के रूप में नया सचिव मिलने वाला है। वह 12 जनवरी को निर्विरोध चुने जाएंगे, क्योंकि सचिव पद के लिए सिर्...