Reality Of Sports

Thursday, 4 June 2020

कोरोना संक्रमण के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

 Mushfiqur Rahim Image Source : GETTY IMAGES

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर नामंजूर कर दी गई। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। 

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वे घर पर अभ्यास करें। अभ्यास महत्वपूर्ण है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमारा संदेश सबके लिये समान है। हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है ।’’ 

यह भी पढ़ें-  पिच के जरिए आप बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना सकते हैं : अनिल कुंबले

बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55000 से अधिक मामले पाये गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है। 

चौधरी ने कहा ,‘‘ हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है। हम भी करेंगे लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते। ’’

हालांकि कोरोना महामारी के बीच में ही एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट को बहाल करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वहीं इस दौरान सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा मैच दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।  



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eOP7fj

इस सप्ताह एक टी20 टूर्नामेंट के जरिये ऑस्ट्रेलिया में होगी क्रिकेट की वापसी

Cricket  Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों पर लगी रोक के दो महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी इस सप्ताह के आखिर में डारविन में एक टी20 टूर्नामेंट के जरिये होगी। सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड राबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी जो छह से आठ जून तक खेला जायेगा। 

इसमें मैदान पर 500 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी चूंकि डारविन में 21 मई के बाद से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।  टूर्नामेंट में डारविन प्रीमियर ग्रेड के सात क्लब और एक आमंत्रण एकादश होगी जिसमें नार्दर्न टेरिटरी की एशिया कप प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे। 

कोरोना महामारी से पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से क्रिकेट दुनिया भर में बंद है। 

नार्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मौरिसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘खेल में आये अभूतपूर्व व्यवधान के बाद अब क्रिकेट की वापसी का जश्न मनाने का यह सुनहरा मौका है। पिछले कुछ महीने दुनिया भर में काफी कठिन रहे। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के जरिये क्रिकेटप्रेमियों को खुशी का मौका मिलेगा।’’ 

टूर्नामेंट के चुनिंदा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर भी की जायेगी । 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Ua3uCZ

अनिल कुंबले ने माना लार के इस्तेमाल पर बैन से बदल जाएगा क्रिकेट का खेल, टीमों को दी यह बड़ी सलाह

Anil Kumble Image Source : TWITTER/ANIL KUMBLE

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस खेल में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। खास तौर से गेंद चमकाने के लिए लार पर लगाए गए बैन के बाद क्रिकेट में काफी बदलाव आ जाएगा। वहीं कुंबले ने इस महामारी के दौरान सलाह दी है कि अब सभी टीमों को अपने प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो स्पिन गेंदबाजों को खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि कुंबले आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष भी हैं और कोरोना महामारी के दौर में क्रिकेट को फिर से बहाल करने के लिए उनकी कमेटी की बैठक में ही लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने की पहल की है।

यह भी पढ़ें-  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेड हॉग ने बताया विराट और रोहित शर्मा में से कौन है सबसे बेहतर

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लार पर बैन के बाद बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पिच को उसके अनुरूप तैयार करना होगा, जिससे कि इस खेल का रोमांच बरकरार रह सके।

इससे पहले कुंबले ने यह साफ किया था कि लार पर जो बैन लगाया गया है वह स्थायी नहीं है। कोरोना महामारी के बाद जैसे सबकुछ समान्य होगा इस बैन को हटा लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के इन तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया इंकार, बताया यह कारण

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़ा हुआ है। हालांकि लगभग दो महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब इस खेल को फिर से बहाल किए जाने को लेकर तैयारियां की जाने लगी हैं।

इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश जल्द से जल्द इस खेल को बहाल करने की कोशिश में जुट चुके हैं। इसी पहल का नतीजा है कि अगले महीने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक दूसरे भिड़ेगी। वहीं वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तानी टीम भी जुलाई के अंत तक इंग्लैंड का दौरा करेगी।

हालांकि इस दौरान सुरक्षा से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और सभी मुकाबले में खाली स्टेडियम में होगा और वहां दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y2KQOJ

Wednesday, 3 June 2020

"Mom And Dad Didn't Know": Hardik Pandya On His Engagement To Natasa Stankovic

Hardik Pandya opened up about his relationship with Natasa Stankovic in his recent interview.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2U5WoPK

हंगरी कप फुटबॉल फाइनल में सामाजिक दूरी के नियम की उड़ी धज्जियां

Hungarian cup final  Image Source : TWITTER/ @SHAUNWALKER7

बुडापेस्ट होनवेड के खिलाड़ियों ने हंगरी कप फुटबॉल फाइनल जीतने के बाद भारी तादाद में जमा दर्शकों के सामने जश्न मनाया जो सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे । जोर्जे काम्बेर सबसे आगे खड़े थे जो जीत के सूत्रधार भी थे । हंगरी में फुटबॉल पिछले महीने की फिर शुरू हो गया । 

कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र बीच में रोक दिया गया था । अधिकांश आयोजकों ने हर दर्शक के बीच में तीन सीटें खाली रखने के नियम का पालन किया । लेकिन फाइनल में बाद दर्शकों ने नियम तोड़ दिया । 

जर्मनी में बुंदेसलीगा मैच दर्शकों के बिना हो रहे हैं ।इंग्लैंड, स्पेन और इटली में भी दर्शकों के बिना ही मैच होंगे । 

इस लीग को शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन इस बीच सभी मैचों में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्देशित सुरक्षा के सभी उपायों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

इस दिशा निर्देश में साफ तौर समाजिक दूरी का ख्याल रखने को कहा गया है। ऐसे में गोल करने के बाद कोई भी खिलाड़ी जश्न के दौरान अपने साथी से हाथ या फिर गले नहीं मिलेगा।

वहीं समय-समय पर खिलाड़ियों को हाथ को सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए गए जबकि मैच के बाद मुंह पर मास्क लगाने जरूरी कर दिया गया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XwIM2s

German Football Federation Says No Action Against Bundesliga Players For Showing Solidarity With George Floyd

The German Football Federation announced that no action will be taken against Bundesliga players for their solidarity with George Floyd.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eIAwBS

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेड हॉग ने बताया विराट और रोहित शर्मा में से कौन है सबसे बेहतर

Virat Kohli and Rohit Sharma Image Source : BCCI.TV

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। दोनों ही क्रिकेटरों ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया और कई बड़े रिकॉर्डस भी अपने नाम किए हैं। एक तरफ विराट कोहली अपने धमाकेदार खेल से इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं (42 वनडे, 27 टेस्ट) और वह महान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंचते जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर में दुनिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं। रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन-तीन दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित के बल्ले से जल्द ही वनडे में चौथी बार उन्हें दोहरा शतक देखने को मिलेगा। सिर्फ फैंस नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रेड हॉग का मानना है कि रोहित शर्मा ही वह बल्लेबाज हैं जो वनडे के बाद टी-20 फॉर्मेट में भी दोहरा शतक जमा सकते हैं।

हालांकि इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद फैंस के बीच हमेशा से चर्चा का विषय रहा है कि लिमिटेड ओवरों में विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के इन तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया इंकार, बताया यह कारण

इसी सवाल का जवाब देते हुए हॉग ने अपने युट्यूब चैनल पर बताया कि विराट और रोहित में से कौन सबसे बेहतर हैं। उन्होंने कहा, ''विराट कोहली में निरंतरता है, खासकर जब भारत रन का पीछा कर रही होती है तो वह विरोधी टीम के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते हैं।''

वहीं हॉग ने दोनों खिलाड़ियों को बिल्कुल अलग प्रकृति का करार देते हुए कहा कि दोनों में बहुत अंतर है और दोनों का खेलने का अंदाज एक दूसरे से जुदा है।

हॉग ने कहा, ''टीम में दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि दोनों की अपनी-अपनी अलग भूमिकाएं हैं। रोहित की जिम्मेदारी होती है कि वह नई गेंद से आक्रमक बल्लेबाजी करें जबकि विराट की जिम्मेदारी होती है कि वह पारी को आगे बढ़ाएं और अंत तक क्रिज पर मौजूद रहें। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से अलग हैं।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XwDbJu

India vs Australia LIVE, 5th Test, Day 2: India Rely On Jasprit Bumrah For Comeback vs Australia

India vs Australia Live Score: India will hope from Jasprit Bumrah to provide some early wickets on Day 2 of the fifth Test. from Latest A...