Reality Of Sports

Wednesday, 3 June 2020

प्रणॉय ने अर्जुन अवार्ड नामांकन के पैमानों पर उठाए सवाल, बीएआई से जताई अपनी निराशा

HS Prannoy Image Source : GETTY

भारतीय टीम के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने अर्जुन अवार्ड के पैमानों पर सावल उठाए हैं और कहा है कि जिन लोगों ने कुछ भी हासिल नहीं किया उन्हें भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने राष्टीय अवार्ड के लिए नामांकित किया है। प्रणॉय ने कहा कि जिन लोगों ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीते उन्हें बीएआई ने नजरअंदाज किया। बीएआई ने मंगलवार को सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी के अलावा समीर वर्मा को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया।

इस पर प्रणॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वही पुरानी कहानी। जिन लोगों ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीते उन्हें संघ द्वारा नामांकित नहीं किया गया। जो खिलाड़ी इन टूर्नामेंट्स में था भी नहीं उसे नामांकित किया गया। वाह। यह देश मजाक है।"

यह भी पढ़ें-  सत्विकसाइराज, चिराग और समीर वर्मा के नाम की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश

प्रणॉय ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

उन्हें पारूपल्ली कश्यप का भी साथ मिला। कश्यप ने प्रणॉय के ट्वीट पर रिप्लाई दिया, "अवार्ड के लिए अपील करने का सिस्टम कभी समझ में नहीं आया। मुझे उम्मीद है कि यह बदलेगा। मजबूत रहो भाई।"

रैंकीरड्डी और चिराग शेट्टी ने बीते दो साल में मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया था और फ्रेंच ओपन में उप-विजेता रहे थे। साथ ही चीन ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें-  अमेरिकी फुटबॉलर जैक स्टेफेन और टायलर एडम्स ने जॉर्ज फ्लॉयड के प्रति दिखाई एकजुटता

वहीं समीर ने 2018 में तीन खिताब अपने नाम किए और विश्व रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल किया। उनके शानदार प्रदर्शन से वह 2018 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जगह बनाने में सफल रहे थे।

बीएआई ने भास्कर बाबु और एस. मुरलीधरन को द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामांकित किया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2z1LRhq

इन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाएगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन - डीन जोन्स

ICC Mens T20 World Cup 2020 Cricket Australia Dean Jones Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा हुआ हैं। कुछ देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने की योजनाएं बनाना शुरू कर दी हैं, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन असंभव है।

डीन जोंस ने इस दौरान कई कारण बताए है जिस वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा।

जोंस ने स्पोर्ट्सस्क्रीन के यूट्यूब पेज पर कहा,"इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी 20 विश्व कप कई कारणों से नहीं हो पाएगा है। सबसे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बहुत सारे लोगों को रोके रखा है। इसलिए आपके पास जब 16 टीमें होंगी और हर टीम में खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशासक सहित 30-40 लोग होंगे तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।"

ये भी पढ़ें - धोनी के साथ बिताए इन पलों को खूब याद करते हैं मोहम्मद शमी, अब किया खुलासा

इसी के साथ जोन्स ने कहा कि अब मेजबान देश विश्व कप का आयोजन कर ज्यादा पैसे नहीं कमा पाता है। उन्होंने कहा, "विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंध बहुत कड़े हैं और मेजबान देश भी विश्व कप की मेजबानी करके बहुत पैसा नहीं कमाएगा। मेजबान देश पैसा कमाते थे, लेकिन अब इन नियमों में ऐसा संभव नहीं है। तो वो कहां से पैसा कमाएंगे?"

उन्होंने कहा,"निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया भी अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड की तरह ही है और इसलिए वे खुद का बचाव करने में लगे हुए हैं। मुझे लगता है कि वे भारत को संभाल सकते हैं लेकिन 15 अन्य देशों को संभालने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - 'कुछ भी कर बस बैन मत लगवाना' स्मिथ की स्लेजिंग के दौरान इशांत शर्मा से बोले थे विराट कोहली

उल्लेखनीय है, इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होना था। अब बीसीसीआई की नजरें अक्टूबर-नवंबर के स्लॉट पर टिकी हुई है। अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो बीसीसीआई उन दिनों में आईपीएल का आयोजन कर सकती है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Mmge5h

धोनी के साथ बिताए इन पलों को खूब याद करते हैं मोहम्मद शमी, अब किया खुलासा

Mohammed Shami shares nostalgic memories with MS Dhoni Image Source : INSTAGRAM: @MDSHAMI.11

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से विराट कोहली की कप्तानी में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बीते कई सालों में अपनी परफॉर्मेंस में लगातार सुधार करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की की हुई है। कुछ समय पहले शमी टेस्ट क्रिकेट में दूसरी इनिंग के मास्टर गेंदबाज माने जाते थे क्योंकि वह रिवर्स स्विंग काफी अच्छी डालते हैं, लेकिन कोहली की कप्तानी में उन्होंन नई गेंदों से भी विकेट चटकार बता दिया कि वह सिर्फ दूसरी इनिंग तक ही सीमित नहीं हैं।

कोहली की कप्तानी में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले शमी ने भारत के लिए डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। धोनी की कप्तान में शमी ने पहला मैच 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

शमी ने हाल ही में धोनी के साथ बिताए कुछ लाजवाब पलों को याद किया है और बताया है कि वह कितने जमीन से जुड़े हुए इंसान थे।

इंस्टाग्राम लाइव चैट पर शमी ने कहा "मैं आईपीएल छोड़कर तीनों फॉर्मेंट में धोनी के अंडर खेला हूं। मार्गदर्शन के मामले में धोनी अपने खिलाड़ियों के साथ ऐसे रहते थे कि किसी को लगता नहीं था कि वह एम एस धोनी है।"

ये भी पढ़ें - 'कुछ भी कर बस बैन मत लगवाना' स्मिथ की स्लेजिंग के दौरान इशांत शर्मा से बोले थे विराट कोहली

शमी ने आगे कहा "वह सही में बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। मेरे पास उनके बारे में बहुत सी यादें हैं। हम अभी भी सोचते हैं कि माही भाई आएंगे और हम मजे से खेलेंगे।"

शमी ने इसी के साथ बताया कि धोनी टीम के साथ बैठकर खाना खाया करते थे और खिलाड़ियों के साथ देर रात तक बातें भी किया करते थे।

शमी ने कहा "मुझे उनकी एक चीज बहुत पसंद है कि वो रात का खाना सबके साथ खाते थे। उनके साथ हमेशा दो-चार खिलाड़ी हुआ करते थे और हम देर रात तक बातें किया करते थे। यही वो चीजें है जो अब नहीं है।"

ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

बता दें, वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद धोनी ने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने भी उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। आईपीएल 2020 के जरिए धोनी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले थे और वह इसके लिए जमकर मेहनत भी कर रहे थे। लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cxqIsV

Shikhar Dhawan Gets His Lockdown "Makeup" Done By Son Zoraver. Watch Video

Zoraver used his lockdown time well to provide makeup for father Shikhar Dhawan.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2U1aYYU

Ranveer Singh Reacts To Ravi Shastri's "India Blazer" Photo On Instagram

Team India head coach Ravi Shastri took to Instagram to share a picture of himself in India blazer that attracted a special reaction from Bollywood actor Ranveer Singh.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gOwLNj

अमेरिकी फुटबॉलर जैक स्टेफेन और टायलर एडम्स ने जॉर्ज फ्लॉयड के प्रति दिखाई एकजुटता

Protest for George Flyod  Image Source : GETTY

बुंदेसलीगा के कई फुटबॉलरों के बाद अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जैक स्टेफेन और टायलर एडम्स ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध को लेकर एकजुटता दिखाई है। स्टेफेन ने मंगलवार को एक बयान में कहा ‘ अब बहुत हो चुका’। उन्होंने कह कि वह पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए फ्लॉयड, ब्रेओना टेलर, अहमद आरबेरी और हर अफ्रीकी अमेरिकी के लिये बोल रहे हैं ।’’ 

उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिये खेलना उनके लिये गर्व की बात है लेकिन सवाल दागा कि अमेरिकी नेता उनके जैसे नागरिकों की रक्षा क्यो नहीं कर पा रहे। वहीं एडम्स ने अपने जूतों की तस्वीर डाली है जिस पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ और ‘जस्टिस फोर जॉर्ज’ लिखा है । 

इससे पहले जर्मनी के बुंदेसलीगा के चार युवा फुटबॉलरों ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की थी । इंग्लैंड के 20 वर्ष के विंगर जाडोन सांचो , मोरक्को के 21 साल के राइट बैक अशरफ हकीमी और 22 साल के मार्कस थुरम ने रविवार को मैदान पर बयान दिया। 

वहीं शाल्के के अमेरिकी मिडफील्डर वेस्टन मैकेनी ने विरोध जताया था। बोरूसिया डार्टमंड के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले सांचो ने पहले गोल के बाद जर्सी उतारी तो उनके टीशर्ट पर हाथ से लिखा था ‘ जस्टिस फोर जॉर्ज फ्लॉयड ।’’ इसके लिये इनकी शिकायत दर्ज कराई गई है । 

आपको बता दें कि अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2U7fZz4

कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

Afghanistan Cricket Board Image Source : TWITTER: @ACBOFFICIALS

इंटरनेशनल क्रिकेट को एक बार फिर से बहाल करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी है। टीम इसी महीने कप्तान असगर अफगान और कोच लांस क्लूजनर के नेतृत्व में ट्रेनिंग शुरू करेगी। हालांकि इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया जिसमें कोच और कप्तान के अलावा टीम के मुख्य चनयकर्ता एंडी मोल्स और बोर्ड के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।

वहीं बीते 28 मई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इंटरनेशनल शेड्यूल की घोषणा की थी जिसमें अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच में इस साल 21 नवंबर को खेला जाएगा।

ऐसे में एसीबी चाहता है कि टीम के खिलाड़ी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए ट्रेनिंग के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इसके कारण पूर्व निर्धारित कई बड़े सीरीज और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा है।

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि आईसीसी ने हाल ही में एक बोर्ड बैठक बुलाई थी जिसमें टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर चर्चा की गई थी लेकिन इस बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता और 10 जून को इस टूर्नामेंट पर आखिरी फैसला लेने की बात कही गई है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xqwf0j

Ravi Shastri Calls For Promotion Of Nitish Reddy In Batting Order

Impressed by Nitish Reddy's sensational maiden century, former coach Ravi Shastri on Saturday advocated for his promotion in the batting...