Reality Of Sports

Tuesday, 2 June 2020

Watch: CSK Shares Video Of MS Dhoni Enjoying A Ride In His "Newest Beast"

CSK posted a video on their official Twitter handle, in which MS Dhoni can be seen taking his "newest beast" for a ride.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2U7rEOB

सुरेश रैना ने याद किया 2010 मोहाली टेस्ट, जब गुस्से में लक्ष्मण कह रहे थे 'भाग ओज्ञा भाग'

Suresh Raina recalled Ind vs AUS 2010 Mohali Test VVS Laxman Image Source : GETTY IMAGES

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई ऐसे टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भरपूर रोमांच होता है। ऐसा ही एक टेस्ट मैच 2010 में मोहाली के मैदान पर खेला गया था जहां भारत ने मेहमान टीम पर एक विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत की इस जीत में अहम भूमिका वीवीएस लक्ष्मण ने निभाई थी। उस मैच में लक्ष्मण पीठ के दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 216 रनों की जरूरत थी। एक समय ऐसा आ गया था जब भारत ने 124 के स्कोर पर अपने 8 विकेट खो दिए थे। उस समय यह जीत काफी मुश्किल दिखाई दे रही थी, लेकिन लक्ष्मण ने पहले इशांत शर्मा के साथ 81 रनों की साझेदारी की और फिर उसके बाद प्रज्ञान ओझा के साथ अंतिम रन जोड़े।

इस मैच में सुरेश रैना तो जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन लक्ष्मण की पीठ में दर्द था तो वह उनके रनर के तौर पर मैदान पर मौजूद थे। उस मैच को याद करते हुए रैना ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बताया "लक्ष्मण उस मैच में पीठ के दर्द से जूझ रहे थे तो मैं उनका रनर बनकर गया, मैंने लक्ष्मण को इतना गुस्से में कभी नहीं देखा था। वह ऐसा कह रहे थे 'भाग ओज्ञा भाग' इससे पहले इशांत शर्मा उनके साथ खेल रहे थे। उस समय मिशेल जॉनसन अच्छी रिवर्स स्विंग डाल रहे थे।"

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद

रैना ने बताया कि वह उस समय डाइव लगाने को तैयार क्योंकि लक्ष्मण का मैदान पर रहना जरूरी थी। रैना ने आगे कहा "मैं किसी भी कीमत पर डाइव लगाने को तैयार था। मैंने तय किया था कि अगर मुझे थोड़ा सा भी संदेह होगा तो मैं डाइव लगा दूंगा क्योंकि लक्ष्मण का वहां रहना जरूरी थी।"

बता दें, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 428 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 405 रन बनाकर लीड को 23 रन का ही छोड़ा था। दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया 192 रनों पर ही सिमट गई थी और भारत के सामने उन्होंने 216 रन का लक्ष्य रखा था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eE82t4

काउंटी के मौजूदा सीजन से ससेक्स ने ट्रेविड हेड के साथ खत्म किया अपना करार

Travis Head Image Source : GETTY

इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड के साथ इस साल के लिए अपने करार को खत्म कर दिया है। हालांकि टीम का मानना है कि हेड अगले साल 2021 में उनसे जुड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकटों को झेल रही ससेक्स की टीम ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इस साल इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन का एक बड़ा हिस्सा महामारी के कारण प्रभावित रहा है।

वहीं कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड में अगले महीने में जुलाई तक सभी तरह के खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध है। हालांकि जुलाई में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर खेल को बहाल करने पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद

टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने खुशी जताई है कि ट्रेविड हेड इस मुश्किल दौर को समझते हुए अगले साल भी हमारे साथ बने रहने का फैसला किया है। यह टीम के लिए शानदार है।

गिलेस्पी ने कहा, ''यह साफ है कि महामारी के कारण क्लब का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं जाने वाला है। क्लब पर काफी आर्थिक बोझ पर पड़ा है और क्रिकेट भी नहीं खेला जा रहा है। ऐसे में क्लब और हेड ने यह फैसला आपसी रजामंदी से लिया है जो कि दोनों के लिए बेहतर है।''

वहीं ट्रेविड हेड ने करारा खत्म होने के बाद अपनी निराशा जताई और कहा कि यह फैसला क्लब और मेरे हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बिना लार के भी रिवर्स स्विंग कर सकता हूं, बशर्ते गेंद की चमक बनी रहे : मोहम्मद शमी

हेड ने कहा, ''इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का यह सीजन काफी मुश्किलों से घिरा है। यह किसी से छिपा नहीं है। हम इस बात को समझते हैं और हमने आपसी सहमति से करार खत्म करने का फैसला लिया है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि इस साल इंग्लैंड घरेलू क्रिकेट के सीजन का कुछ हिस्सा जरूर खेला जाएगा। हालांकि मैं अब अगले साल के इंतजार में हूं और एक बार फिर से काउंटी में खेलना चाहता हूं।''

आपको बता दें कि हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट, 42 वनडे और 16 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में हेड ने 41.96 की औसत से 1091 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने टीम के लिए 1273 और टी-20 में 319 रन बना चुके हैं।

 

from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2U5h6iM

आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद

Lockie Ferguson Prepration For IPL 2020 Covid-19 Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। अगर दुनिया में यह महामारी नहीं फैली होती तो अभी तक हमें आईपीएल का नया चैंपियन मिल गया होता या फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने अपनी ट्रॉफी में इजाफा कर लिया होता। कोविड-19 के बीच इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसे कुछ देश क्रिकेट को बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कई देशों ने अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन फिर भी हर जगह चर्चा आईपीएल 2020 की ही हो रही है।

बड़े-बड़े देशी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के आयोजन को लेकर अपनी राय दे रहे हैं और इस लीग में खेलने की इच्छा भी जता रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को भी उम्मीद है कि इस साल आईपीएल का आयोजन हो सकता है और वो इसके लिए ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।

हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में लॉकी ने कहा "न्यूजीलैंड में हम सामान्य हालात की ओर बढ़ रहे हैं। अपनी स्ट्रेंग्थ और कंडीशनिगं ट्रेनिंग कर रहे हैं। हम अगले महीने से आगे बढ़ेंगे और धीरे-धीरे गेंदबाजी करेंगे। उम्मीद है कि सितंबर में क्रिकेट हो सके। खबरें हैं कि आईपीएल हो सकता है, मैं इसके लिए काम कर रहा हूं और ट्रेनिंग करूंगा।”

ये भी पढ़ें - भारत को सेमीफाइनल में हराना बताया जिम्मी नीशम ने वर्ल्ड कप 2019 का सबसे यादगार पल

इस महामारी के बीच जब भी क्रिकेट शुरू होगा तो वह दर्शकों की गैर-मौजूदगी में होगा। लेकिन फर्ग्युसन को लगता है कि दर्शकों के बिना मैच में उर्जा नहीं रहती। बता दें, हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बंद दरवाजों में मैच खेला गया था तो फर्ग्युसन न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे और कई बार वह स्टैंड से गेंद भी लेकर आए।

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “यह शानदार अनुभव था। हम आश्वस्त नहीं थे कि हम खेल पाएंगे या नहीं। यह सीरीज में से काफी ऊर्जा ले गया। जाहिर सी बात है कि टूर्नामेंट बंद कर दिए गए हैं। मैच खेलना रोचक था। मुझे पता है कि मैं खाली स्टैंड से गेंद उठा रहा था उसे लेकर कई मीम बने थे।”

उन्होंने आगे कहा,“आप उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते कि इसमें कितना मजा आता है (दर्शकों के सामने खेलने में)। जैसे प्रशंसकों को पसंद आता है खिलाड़ियों को भी आता है। लेकिन इस समय स्वास्थ्य प्राथमिकता है।”



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AyN93M

US Tennis Chiefs Mull US Open-Cincinnati Double-Header

Under the proposal, the Cincinnati tournament would retain its August 17-23 slot in the calendar as a lead-in to the US Open, whose main draw gets under way on August 31.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eLdI4F

Newcastle United's Doctor Warns Of Injury Increase Ahead Of Premier League Restart

UK government guidance has paved the way for teams to resume full-contact training, with the Premier League season set to resume on June 17.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zMD6bx

इयान स्मिथ ने बताया, एडम गिलक्रिस्ट के कारण विकेटकीपरों के लिए बदल गया क्रिकेट का खेल

Adam Gilchrist Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने इस खेल में विकेटकीपरों के लिए राह को मुश्किल बनाया है। स्मिथ का कहना है कि किसी भी टीम में अब विकेटकीपर की दूसरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी रन बनाने की हो गई है। अगर कोई खिलाड़ी यह सोचकर टीम में आता है कि उन्हें सिर्फ विकेटकीपिंग करना है तो यह उसकी भूल है। उसे टीम में बने रहने के लिए विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करनी होगी।

आईसीसी के पॉडकास्ट इनसाइड आउट में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, ''पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपरों के सामने एक मुश्किल चुनौती दी। शानदार विकेटकीपिंग के साथ वह जिस तरह की आक्रमक बल्लेबाजी करते थे वह उनके खेल के स्तर और अधिक ऊपर ले गया।''

यह भी पढ़ें-  भारत को सेमीफाइनल में हराना बताया जिम्मी नीशम ने वर्ल्ड कप 2019 का सबसे यादगार पल

उन्होंने कहा, ''हमारे समय में किसी खिलाड़ी को विकेटकीपर के तौर पर उसकी काबिलियत देखकर टीम में शामिल करते थे और उसका मुख्य काम सिर्फ विकेकीपिंग होता था। अगर वह बल्लेबाजी के दौरान कुछ रन बनाकर टीम को योगदान देता था तो वह उसके लिए बोनस साबित होता था लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं है।''

स्मिथ ने कहा, ''गिलक्रिस्ट ने जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया। वह अन्य विकेटकीपरों के लिए काफी मुश्किल कर दिया। उनके बाद से एक मनाक तय हो गया है कि विकेटकीपर को बल्लेबाजी भी करनी आनी चाहिए कम से कम उसका औसत 30 के करीब तो होना चाहिए।''

यह भी पढ़ें- ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर मदुशंका की पुलिस रिमांड बढ़ी

स्मिथ खुद एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए 63 टेस्ट और 98 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2870 रन बनाए।

वहीं उन्होंने अपने करियर में विकेट के पीछे कुल 261 शिकार किए जिसमें 248 कैच और 13 स्टंप आउट शामिल है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dzvUOE

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...