Reality Of Sports

Tuesday, 2 June 2020

मोहम्मद कैफ ने 12 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं ले रहे थे

Mohammad Kaif did not take IPL 2008 seriously due to this Reason Image Source : TWITTER/MOHAMMADKAIF

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और पहले खिताब को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीतकर सबको हैरान कर दिया था। आईपीएल 2008 में शेन वॉर्न की टीम खिताब की दावेदार नहीं मानी जा रही थी, टीम में ना कोई नामी खिलाड़ी था और ना ही कोई पावर हिटर। लेकिन इसके बावजूद शेन वॉर्न ने युवा खिलाड़ियों के साथ टीम का मार्गदर्शन करते हुए पहला खिताब जिताया। इस खिताबी जीत को याद करते हुए मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान ने शेन वॉर्न की कप्तानी की तारीफ की है।

इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा "शेन वॉर्न अपने समय से आगे चल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2008 में खिलाड़ियों को उनकी काबिलियत के हिसाब से चुनने का कॉन्सेप्ट शुरू किया। वॉर्न खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालना जानते थे। उनके पास चीजों के हिसाब से ढलने की गुणवत्ता थी।"

कैफ ने आगे कहा "हमने अपनी टीम में काफी बदलाव किए। टीम में किसी खिलाड़ी का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं था। वॉर्न ने मुझसे कहा था कि मैं उन भारतीय खिलाड़ियों से बात करूं जो अंग्रेजी में थोड़ा कमजोर हैं। मैं आईपीएल 2008 को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा था क्योंकि हममें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने ये फॉर्मेट नहीं खेला था, लेकिन जब हमने जीतना शुरू किया तो हमें लगा कि यह काफी लंबा जाएगा और परिवार के रूप में हमने टूर्नामेंट का आनंद लेना शुरू किया।"

ये भी पढ़ें - सरकार से मंजूरी मिलने पर अगले हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू कर सकती है दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम

राजस्थान रॉयल्स को पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले वाले यूसुफ पठान ने आईपीएल 2008 में 435 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी झटके थे। इस लाइव चैट के दौरान पठान ने वॉर्न की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी कप्तान वॉर्नर से सीख सकता है।

पठान ने कहा "मुझे याद है कि वॉर्न मिटिंग लिया करते थे और काफी सकारात्मक रहते थे। उन्होंने ने कहा था कि हम पहला मैच हारे उससे फरक नहीं पड़ता, लेकिन हमें टीम स्पिरिट दिखाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है। वह ऐसी स्पीच देकर हमें मोटीवेट करते थे और फिर कहते थे हमें यह टूर्नामेंट जीतना है। दुनिया का हर कप्तान उनसे सीख सकता है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gJjS6Z

सरकार से मंजूरी मिलने पर अगले हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू कर सकती है दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम

South African cricket team can start training from next week on getting approval from government Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर के बीच कई देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने के लिए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि अगले हफ्ते से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी ट्रेनिंग शुरू कर इसी महीने प्रदर्शनी मैच में हिस्सा भी ले सकते हैं। बशर्ते सरकार से इसकी स्वीकृति मिल जाए। 

आउटडोर ट्रेनिंग को दोबारा शुरू करने की संभावना बढ़ गई जब देश सोमवार को पांच चरण के लॉकडाउन के लेवल तीन पर पहुंच गया। लॉकडाउन के लेवल तीन में गैर संपर्क वाले पेशेवर खेलों को देश के खेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलने पर ट्रेनिंग और मैच दोबारा शुरू करने की इजाजत है। 

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की खेल संस्थाओं ने सरकार के सामने प्रस्तुति दी है जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) भी शामिल है। इसके ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का जिक्र किया गया है। 

खेल को दोबारा शुरू करने की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत सीएसए चाहता है कि सबसे पहले आईसीसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फ्रेंचाइजी क्रिकेटरों की मैदान पर वापसी हो। सीएसए इसके बाद आकलन करेगा कि खिलाड़ियों का शिविर के लिए दूसरे प्रांतों की यात्रा करना और फिर मैचों का आयोजन संभव है या नहीं। 

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की ये भावुक तस्वीर शेयर कर इंग्लैंड क्रिकेट ने किया नस्लवाद का विरोध

इससे पहले सोमवार को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। पहले दिन फिटनेस पर ध्यान देने के बाद अब टीम मैदानी अभ्यास करती हुई दिखाई देगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीलंका के 13 खिलाड़ियों ने यह ट्रेनिंग शुरू की है जिसमें अधिकतर तेज गेंदबाज शामिल है। यह अभ्यास शिवर 12 दिन तक चलेगा जिसमें फिटनेस ड्रिल के साथ मैदानी अभ्यास भी शामिल है। पहले दिन के अभ्यास के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है और इसलिए उसने अभ्यास शुरू किया। 

जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है उनमें अधिकतर गेंदबाज शामिल हैं। इनमें सुरंगा लखमल, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, इसुरू उदाना, लेसिथ एमबुलडेनिया, लक्षण संदाकन, दानुश शनाका और नुवान प्रदीप शामिल हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZYBc1T

मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर उठाएंगे जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार का खर्च

Boxer Floyd Mayweather will bear the expenses of George Floyd's funeral Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयार्क। पूर्व मुक्केबाजी चैम्पियन फ्लॉयड मेवेदर ने जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार और शोकसभा का खर्च उठाने की पेशकश की जिसे उनके परिवार ने स्वीकार कर लिया। मेवेदर प्रमोशंस के सीईओ लियोनार्ड एलेरबे ने बताया कि वह परिवार के साथ खुद संपर्क में थे। वह नौ जून को फ्लॉयड के गृहगर ह्यूस्टन में उनके अंतिम संस्कार का पूरा खर्च उठायेंगे। 

एक अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मिनियापोलिस में उस समय मौत हो गई जब एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ बांधकर घुटने से उसका गला दबा दिया था। उसके बाद से पूरे देश में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। 

एलेरबने ने बताया कि मेवेदर जॉर्ज के अंतिम संस्कार से जुड़ा हर खर्च उठायेंगे। लास वेगास में रहने वाले मेवेदर उसके परिवार से मिले नहीं है। उन्होंने एक बार अपने एक प्रतिद्वंद्वी के अंतिम संस्कार का भी खर्च उठाया था।

 उल्लेखनीय है इस घटना के बाद खेल जगत ने नस्लवाद का विरोध किया है। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट ने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की एक तस्वीर पोस्ट कर नस्लवाद का विरोध किया है। इस तस्वीर में जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशिद गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस भावुक तस्वीर को पोस्ट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा 'हम विविधता के लिए खड़े हैं, हम नस्लवाद के खिलाफ हैं।'

ये भी पढ़ें - विराट कोहली की यह काबिलियत बनाती है उन्हें हर फॉर्मेट में खास - रॉबिन उथप्पा

इससे पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा था कि नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं बल्कि क्रिकेट में भी है।

गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर)। नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं।"

उन्होंने कहा, "मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए। यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी।"

ये भी पढ़ें - विराट कोहली की यह काबिलियत बनाती है उन्हें हर फॉर्मेट में खास - रॉबिन उथप्पा

उन्होंने कहा, "नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है। यह क्रिकेट में भी है। यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है।"

(With Bhasha Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Axor3G

Monday, 1 June 2020

Cricket Australia Celebrates Steve Smith's 31st Birthday With His "Finest Catches". Watch Video

Cricket Australia decided to celebrate Steve Smith's birthday with "some of his finest catches".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3clPgW1

"Simply Phenomenal": Steve Smith Reveals What He Admires The Most About Virat Kohli

While the debate rages on as to who is better, there is no disputing that Virat Kohli and Steve Smith have immense respect for each other.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eJ5Tw6

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की ये भावुक तस्वीर शेयर कर इंग्लैंड क्रिकेट ने किया नस्लवाद का विरोध

England Cricket stand against racism George Floyd Image Source : TWITTER: @ENGLANDCRICKET

अमेरिका में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट ने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की एक तस्वीर पोस्ट कर नस्लवाद का विरोध किया है। इस तस्वीर में जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशिद गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस भावुक तस्वीर को पोस्ट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा 'हम विविधता के लिए खड़े हैं, हम नस्लवाद के खिलाफ हैं।'

इससे पहले खेल जगत के कई खिलाड़ी इस चीज का विरोध कर चुके हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा था कि नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं बल्कि क्रिकेट में भी है

गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर)। नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं।"

उन्होंने कहा, "मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए। यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी।"

ये भी पढ़ें - विराट कोहली की यह काबिलियत बनाती है उन्हें हर फॉर्मेट में खास - रॉबिन उथप्पा

उन्होंने कहा, "नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है। यह क्रिकेट में भी है। यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है।"

वहीं बुंदेसलिगा के दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की।

इसी के साथ एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह ‘गम और गुस्से’ में है। जॉर्डन से ट्विटर पर जारी बयान में कहा,‘‘मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहता है श्रीलंका, कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया अभ्यास

उन्होंने कहा,‘‘मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस करता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो हमारे देश में नस्ल के आधार पर लोगों के प्रति जातिवाद और हिंसा फैला रहे है। इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सरकार कड़ा कानून बनाये।"

बेसबॉल टीम न्यूयॉक मेट्स के स्टार खिलाड़ी पेट अलोंसो ने पूरी घटना पर निराशा जताते हुए कहा,‘‘मेरे लब आजाद है और मैं चुप नहीं रहूंगा। जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से मेरा दिल टूट गया है।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2TZTso0

विराट कोहली की यह काबिलियत बनाती है उन्हें हर फॉर्मेट में खास - रॉबिन उथप्पा

Virat Kohli This ability makes him special Robin Uthappa Rohit Sharma Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में बताया है कि विराट कोहली की तीनों फॉर्मेट को खेलने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है। उथप्पा का कहना है कि विराट कोहली जिस अंदाज में तीनों फॉर्मेट की तैयारी करते हैं और अलग-अलग अंदाज में सभी फॉर्मेट को खेलते हैं इसकी वजह से गेंदबाज को हर बार उनके लिए नई रणनीति बनानी पड़ती है।

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा "जब आप उसे (विराट कोहली को) एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो आपको पता लगेगा कि वह हर फॉर्मेट के लिए अलग प्लानिंग करता है। वनडे क्रिकेट में जब तक जरूरत ना हो वो हवा में शॉट नहीं खेलता।"

उथप्पा ने आगे कहा "उसी तरह टेस्ट क्रिकेट में वो तब हवा में शॉट खेलता है जब वह 120 या 150 रन बना लेता है। लेकिन टी20 में वह बड़े शॉट शुरुआत से ही खेलता है जिसके बारे में आप सोचते भी नहीं है। आप वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उसे अच्छी क्रिकेट खेलते हुए देखते है जिस वजह से आप उससे ऐसे शॉट्स की आशा नहीं करते हैं। इस वजह से गेंदबाज को हर फॉर्मेट के लिए उसके खिलाफ नया प्लान बनाना होता है।"

ये भी पढ़ें - भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज आने वाले समय में संभव, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया दावा

मेरे लिए, विराट कोहली जिस अंदाज में सभी फॉर्मेट खेलते हैं वह लाजवाब है। यह एक प्रेरणादायक है।

बता दें, विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक का औसत है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह 70 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली से आगे रिकी पोंटिंग 71 शतक और सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहता है श्रीलंका, कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू किया अभ्यास

इसी दौरान उथप्पा ने भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। रोहित की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "जब मैं रोहित की तरफ देखता हूं तो मुझे लगता है कि उनके पास किसी भी गेंद पर प्रहार करने का बहुत समय रहता है। यह हैरानी में डालने वाला है कि वो शॉट खेलने के दौरान इतना समय कहां से लाते हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार अहसास है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XUh2U3

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...