Reality Of Sports

Saturday, 30 May 2020

Coronavirus: Cricket West Indies Announces Temporary Salary And Fund Cuts

The Cricket West Indies (CWI) on Saturday announced a temporary 50 per cent reduction in salaries and cricket funding across the entire regional cricket system, effective from the start of July

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZRXmTp

Bundesliga : हावेर्टज के गोल से लीवरकुसेन ने फ्रीबर्ग को 1-0 से हराया

Bundesliga Image Source : GETTY

प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलर काई हावेर्टज ने एक और रिकार्ड बनाते हुए लीवरकुसेन को फ्रीबर्ग के खिलाफ 1-0 की जीत दिलाई जिससे टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। बीस साल के हावेर्टज इस लीग के इतिहास में 21 साल की उम्र से पहले 35 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। 

कोविड-19 महामारी के दौरान स्थगित होने के बाद लीग के फिर से शुरू होने के बाद चार मैचों में यह उनका पांचवां गोल है। 

उन्होंने मध्यांतर के बाद खेल के आठवें मिनट में लियोन बैली की मदद से गोलकर टीम को बढ़त दिलायी। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। जर्मनी का यह खिलाड़ी पहले से ही इस शीर्ष लीग में 50 और 100 मैचों को खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन चुका है। 

वह 2017 में लीवरकुसेन के लिए लीग गोल करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zM42rD

निलंबित मैचों के साथ 20 जून से शुरू होगा सीरी ए का बचा हुआ सीजन

Football Image Source : GETTY

सीरी ए का सत्र उन चार मुकाबलों के साथ फिर से शुरू होगा जिसे इटली में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। खेल मंत्री विन्सेंजो स्पडाफोरा से 20 जून को फिर से लीग शुरू करने के लिए मंजूरी मिलने के बाद मैचों की तारीख तय करने के लिए शुक्रवार को इससे जुड़े 20 क्लबों की बैठक हुई। 

लीग शुरू हाने से पहले इटालियन कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसे सेमीफाइनल चरण में रोक दिया गया था। इसे सीरी ए शुरू होने से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा। 

लीग से जारी बयान में कहा गया कि इसकी शुरूआत 25वें दौर के चार स्थगित मैचों - अटलान्ता बनाम ससुओलो, हेलस वेरोना बनाम कैगलियारी, इंटर मिलान बनाम सम्पदोरिया, टोरिनो बनाम परमा - से होगी, जिन्हें 20-21 जून के सप्ताहांत में पूरा किया जाएगा। 

टूर्नामेंट के 12 दौर के मुकाबले बचे है। रिकार्ड (लगातार) नैवें खिताब की तरफ बढ़ रहे युवेंटस तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज लाजियो से एक अंक आगे है। 

तीसरे स्थान पर काबिज इंटर मिलान जुवेंटस से नौ अंक पीछे है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BgAX8g

जर्मनी में तीन महीने से फंसे विश्वनाथन आनंद आखिरकर आज लौटेंगे भारत

Vishwanathan Anand Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को शाम तक भारत लौट आयेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण वह तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे। उनकी पत्नी अरूणा ने शनिवार की सुबह पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, आनंद आज स्वदेश लौट रहे हैं। ’’ 

आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। 

पांच बार के विश्व चैम्पियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों के अनुसार 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। 

जर्मनी में फंसने के बाद आनंद ने कहा था, ‘‘यह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव है। जीवन में पहली बार खुद को आइसोलेट करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। मैं हर रोज सुबह उठकर बेटे अखिल और पत्नी अरुणा से वीडियो कॉल पर बात करता हूं। हम एक-दूसरे से बात करके खुश रहने की कोशिश करते हैं।’’

आपको बता दें कि जर्मनी से ही आनंद ने 5 मई को ऑनलाइन चेस नेशंस कप में भाग लिया था। टूर्नामेंट में वे भारत की ओर से खेले थे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम द्वारा शुरु किए गए ऑनलाइन नेशंस कप में भारत, रूस, अमेरिका, चीन समेत 6 टीमें शामिल हुई थीं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gB1ugy

AB De Villiers Greatest Fielder Of All Time, Says Jonty Rhodes

Jonty Rhodes was doing an Instagram Live with former Zimbabwe pacer Pommie Mbangwa when he was asked to name the greatest fielder of all time.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gB6SjY

Watch: David Warner Dances To Mahesh Babu's Hit Song With Wife Candice

David Warner impressed his fans with his dancing skills as the Australian batsman posted a video of him dancing to Mahesh Babu's hit song.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TThj8O

As Football Restarts Around Europe, France Questions Decision To End Season Early

Debate has raged ever since the French league decided to bring a premature end to the season.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ApFyUZ

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...