Reality Of Sports

Friday, 1 May 2020

Bundesliga Restart Blow As 3 Test Positive For Coronavirus At Cologne

Cologne said it would continue to train in preparation for the campaign to resume, with further tests to be carried out as part of the league's health and safety protocol.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VT9HVe

लॉकडाउन के बीच मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ियों की होगी घर वापसी

लॉकडाउन के बीच मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ियों की होगी घर वापसी Image Source : PTI

कोलकाता। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ अगले मंगलवार को अपने देश रवाना होंगे और इसके लिये यहां से बस के जरिये उन्हें दिल्ली जाना होगा। जहां से एम्सटर्डम की उड़ान लेंगे। दोनों दिग्गज क्लबों के सभी विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद यहां फंस गए हैं।

ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच मारियो रिवेरा ने कहा,‘‘मेरा परिवार बहुत खुश है कि मैं स्पेन लौट रहा हूं । सभी ठीक हैं और रविवार की सुबह रवाना होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि यह सफर लंबा होगा लेकिन कोई और चारा भी नहीं है । वरना यहीं रहना पड़ेगा ।’’

वे रास्ते में वाराणसी में रूकेंगे। नीदरलैंड दूतावास ने उन्हें ले जाने के लिये डच एयरवेज की विशेष उड़ान का इंतजाम किया है जहां से वे अपने अपने ठिकानों पर लौटेंगे। मोहन बागान में स्पेन के चार खिलाड़ी और कोच हैं जबकि ईस्ट बंगाल में स्पेन के पांच खिलाड़ी और कोच हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xrSBo3

उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिलने से हैरान हैं माइकल क्लार्क

Michael Clarke Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उस्मान ख्वाजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। आने वाले साल के कॉन्ट्रैक्ट की सूची गुरुवार को जारी कर दी गई जिसमें लिमिटेड ओवरों के कई विशेषज्ञों को आने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जगह मिली है।

ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ नौ टी-20 इंटरनेशनस मैच खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम टी-20 मैच सितंबर 2016 में खेला था।

बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट पर क्लार्क ने ख्वाजा को लेकर कहा, "मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बीते 10 साल में उनके द्वारा बनाए गए रन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष-20 खिलाड़ियों की सूची में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं हैं।"

क्लार्क और कोच जस्टिन लैंगर के बीच मतभेद की खबरें भी हैं जो अमेजन प्राइम द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बनाई गई सीरीज में दिखाई दी गई है। ख्वाजा ने एशेज-2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेली है।

क्लार्क ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह कुछ निजी खुन्नस है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह निजी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लैंगर इस तरह के इंसान हैं।"

ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस यह दो नाम हैं जो सूची से गायब हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WwSAYz

Judge Rules Against US Women's Soccer Team In Equal Pay Case

US women's team star Megan Rapinoe said after learning of the court's decision that the battle is not over.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2KT3EJS

आकाश चोपड़ा के वर्ल्ड टी-20 इलेवन में मिली सिर्फ एक भारतीय को जगह

Team India Image Source : TWITTER/BCCI

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी वर्ल्ड टी-20 प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। आकाश ने अपनी टीम में न विराट कोहली को और न ही रोहित शर्मा को जगह दी है।

आकाश ने फेसबुक पर लिखा, "हाल ही में मैंने वो देखा जो आईसीसी ने किया। उन्होंने फैंस से अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 इलेवन चुनने को कहा था- लेकिन इसके साथ एक शर्त रखी थी कि हर देश से सिर्फ एक खिलाड़ी होगा। यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मैंने सोचा कि मैं अपनी टीम चुनूं।"

आकाश ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के जोस बटलर को ओपनर जोड़ी के रूप में चुना है। बटलर को विकेटकीपर के रूप में भी चुना है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को चुना गया है जबकि चार नंबर पर बाबर आजम को चुना है।

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पांचवें स्थान जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को छठे नंबर रखा है। इसके बाद वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और फिर अफगानिस्तान के राशिद खान, नेपाल के संदीप लामिछाने, बुमराह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को चुना है।

आकाश ने लिखा, "लोग सोच रहे होंगे कि मैंने शीर्ष चार में विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्यों नहीं चुना। मैं उन्हें कहां जगह देता। मुझे उनके लिए जगह नहीं मिली क्योंकि मुझे भारत से एक ही खिलाड़ी चुनना था।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/35npn6d

No Shaking, No Showering, No Sharing: Welcome To Post-Coronavirus Tennis

The International Tennis Federation (ITF), issued a set of guidelines for local and national-level competitions.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3bVrhNL

लगातार हार से परेशान होकर साल 2010 में संन्यास लेना चाहते थे नोवाक जोकोविच

Novak Djokovic Image Source : GETTY IMAGES

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह रोजर फेडरर और रफेल नडाल जैसे दिग्गजों की चुनौती से पार नहीं पाने के कारण 2010 में संन्यास के बारे में सोच रहे थे। जोकोविच ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था। 

तब वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज थे। इसके बाद 2010 में उनका बुरा दौर आया और वह फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जुर्गेन मेलजेर से हार गये। 

उन्होंने स्काईस्पोर्ट्स इटालिया से कहा, ‘‘यह हार मेरे लिए भावनात्मक रूप से मुश्किल थी। मैं टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रो रहा था। यह खराब क्षण था, कुछ समझ नहीं आ रहा था और मैं टेनिस छोड़ना चाह रहा था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इससे जरूरी मैचों में फेडरर और नडाल से हारा था लेकिन मेलजेर से मिली हार मेरे लिये ‘टर्निंग प्वाइंट’ था।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KTjxA8

Liverpool Host Leicester, Arsenal Prepare For Life Without Bukayo Saka

Christmas Premier League chart-toppers Liverpool are overwhelming favourites to see off struggling Leicester on Boxing Day (Thursday). fro...