Reality Of Sports

Thursday, 30 April 2020

PCB के पूर्व अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे

PCB के पूर्व अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, कहा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में क्रिकेटर उमर अकमल पर 3 साल का प्रतिंबध लगाया गया है। उमर पर ये प्रतिबंध भ्रष्ट संपर्कों की सूचना नहीं देने के लिए लगाया गया है। उमर को पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन से पहले सटोरियों ने संपर्क किया था जिसकी सूचना पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बोर्ड को नहीं दी थी। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामलें में उमर को राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि पीसीबी उमर की ज्यादातर प्रतिबंध को निलंबित कर सकता है।

इस बीच उमर अकमल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ा खुलासा किया है। नजम सेठी का कहना है कि उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। सेठी ने बताया कि उमर को मिर्गी की समस्या है और उसने इसका इलाज कराने से भी मना कर दिया था। सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर से जुड़ी थी।

 

सेठी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हमारे पास चिकित्सा रिपोर्ट थी जिसमें पुष्टि की गयी थी उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उसे वेस्टइंडीज से वापस बुला दिया। जब मैं उससे मिला तो मैंने उससे कहा कि यह गंभीर समस्या है और उसे विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है। लेकिन वह यह मानने के लिये तैयार ही नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी हो मैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया लेकिन बाद में हमने चिकित्सा रिपोर्ट चयनकर्ताओं के पास भेज दी और उन पर फैसला छोड़ दिया क्योंकि मुझे उनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं था। ’’ मिर्गी केंद्रीय तंत्रिता तंत्र (न्यूरोलॉजिकल) से जुड़ी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती है। सेठी ने इसके साथ ही कहा कि उमर बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर है लेकिन वह खुद को टीम से बड़ा समझता है। उन्होंने कहा, ‘‘उसे अनुशासन में रहना पसंद नहीं है। वह टीम के लिये नहीं खुद के लिये खेता है। वह अनुशासन की परवाह नहीं करता।’’

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2z0tysm

शारजाह में 'डेजर्ट स्ट्रॉम' मुकाबले के बाद जब सचिन को अपने भाई से पड़ी थी डांट

Sachin Tendulkar Image Source : TWITTER

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन ने अपने करियर में अनगिनत बार अपने दमदार खेल से भारतवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। उनकी ऐसी ही कुछ पारियां हैं जिनकी यादें क्रिकेट फैंस के जहन में आज भी कायम है और उसे कभी भुलाया भी नहीं जा सकता है। सचिन ने ऐसी ही एक दमदार पारी साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसे 'डेजर्ट स्ट्रॉम' के नाम से भी जाना जाता है। साल 1998 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कोका कोला ट्राइंगुलर कप खेला गया था। 

कोकाकोला कप में 22 अप्रैल 1998 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का था।  टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी थी।

दोनों टीमों के बीच यह मैच शारजाह में खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मैच के दौरान रेतीले तूफान की वजह से खेल को रोकना पड़ा। आलम यह हुआ कि भारतीय टीम को 46 ओवर में 275 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज का जब आया बुरा दौर तो सचिन तेंदुलकर ने दिया साथ

रेतीला तूफान थम चुका था। एक बार फिर से खेल शुरू करने की तैयारी हो रही थी लेकिन किसे पता था कि एक बड़े तूफान का आना अभी बांकी है। इस नए तूफान का सामना भारतीय टीम को नहीं बल्कि विपक्षी और उस समय की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को करना था और तूफान बनकर आए सचिन तेंदुलकर, सचिन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और 131 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली। सचिन की इस पारी को बाद में 'डेजर्ट स्ट्रॉम' का नाम दिया गया।

अपनी इस दमदार पारी को लेकर सचिन ने हाल ही में 'स्टार स्पोर्ट्स' के एक शो में कुछ दिलचस्प यादों को साझा किया। सचिन ने इस दौरान बताया कि जब कोका कोला कप जीतकर भारत वापस लौटे उन्हें उनके भाई से क्यों डांट पड़ी थी।

सचिन ने कहा, ''जब मैं अपने घर वापस आया तो मेरे भाई अजित तेंदुलकर ने मुझे काफी डांटा था, इसके पीछे वजह यह थी कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में बल्लेबाजी के दौरान वीवीएस लक्ष्मण पर चिल्लाया था।''

उन्होंने कहा, ''डेजर्ट स्टॉर्म वाले मुकाबले में जब मेरे साथ लक्ष्मण बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने उन पर रन लेने के लिए चिल्लाया था। मैंने उनसे कहा था कि तुम रन लेने के लिए दौड़ क्यों नहीं पा रहे हो। दबाव भरे मैच में कभी-कभी आप खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं और ऐसा हो जाता है।''

सचिन ने कहा, ''इस घटना के बाद जब मैं घर वापस आया तो मेरे भाई ने मुझसे कहा कि तुम्हें लक्ष्मण पर इस तरह से नहीं चिल्लाना चाहिए था। वह भी टीम के लिए खेलता है और तुम भी, वह तुम्हारे अकेले का मैच नहीं था। वह भी तो तुम्हारे साथ खेल रहा था।''

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में सचिन और लक्ष्मण के बीच पांचवे विकेट के लिए 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी। लक्ष्मण ने इस मैच में 34 गेंदे में 23 रनों का योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, रवि शास्त्री की इस सलाह ने बदल दी उनकी जिंदगी

हालांकि भारतीय टीम यह मैच 26 रनों से हार गई लेकिन इसके बावजदू वह रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।

सचिन ने कहा, ''हालांकि हम फाइनल में पहुंच चुके थे लेकिन मेरे दिमाग में हमेशा से यह चल रहा था कि हम मैच जीतकर यहां पहुंचते। मैच जीतकर फाइनल में जाने से हमें एक अलग आत्मविश्वास मिलता।'' 

उन्होंने कहा, ''जब आप किसी मैच को जीतकर क्वालीफाई करते हो और जब आप रन रेट के आधार करते हो दोनों में बड़ा अंतर हो जाता है। यहां दिमागी तौर विपक्षी टीम पर असर पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं सका। इसके बाद फिर मैंने सोचा कि फाइनल में हम जीतने की कोशिश करेंगे।''

फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ ही हुआ। इस मैच में भी सचिन ने धमाकेदार शतक जड़ा और भारतीय टीम को खिताब दिलाने में कामयाब रहे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bVsPHx

रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर

रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर Image Source : GETTY

रॉस टेलर को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। रॉस टेलर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर सर रिचर्ड हेडली मेडल से सम्मानित किया गया। टेलर को तीसरी बार ये पुरस्कार मिला है। टेलर के लिए साल 2019 मील का पत्थर साबित हुआ। टेलर ने साल 2019 में न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस साल रॉस टेलर ने टेस्ट रन के मामलें में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। पिछले 12 महीने की बात करें तो टेलर तीनों फॉर्मेट में कुल 32 मैचों में कुल 1,389 रन बनाए।

पुरस्कार जीतने के बाद रॉस टेलर ने कहा, " ये काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर हारना, बॉक्सिंग डे टेस्ट, जिसका हिस्सा बनकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा था। इतने सारे कीवी फैंस का हमको सपोर्ट करना। ये अहसास मैं कभी नहीं भूल सकता। इस सीजन जिस निरंतरता के साथ मैं रन बना रहा था और जब भी आप टीम के प्रदर्शन में योगदान देते हैं तो ये काफी स्पेशल होता है।"

दूसरी तरफ टिम साउदी को शुक्रवार को हुए वर्चुअल समारोह में टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि किम कॉटन को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। 31 साल के टिम साउथी ने पुरस्कार अवधि के दौरान 8 टेस्ट मैच में 40 विकेट हासिल किए। इनमें से 14 विकेट उन्होंने इस साल भारत के खिलाफ खेले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चटकाए। इस सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से मात दी थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bRJgVm

महामारी के बावजूद देश में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति

Jair Bolsonaro Image Source : AP

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो देश में कोरोना वायरस के कई मामलों के बावजूद फुटबॉल प्रतियोगिताओं की वापसी चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों की अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण कोविड-19 से मरने की संभावना बहुत कम है। 

बोलसोनारो अब भी दुनिया के उन कुछेक नेताओं में शामिल हैं जो कोरोना वायरस के जोखिम को बहुत अधिक मानकर नहीं चल रहे हैं और इसे एक ‘फ्लू’ के रूप में देख रहे हैं। ब्राजील में 15 मार्च से ही सभी फुटबॉल टूर्नामेंट निलंबित हैं। 

ब्राजीली चैंपियनशिप मई में शुरू होनी थी लेकिन इसकी संभावना कम लगती है क्योंकि लेटिन अमेरिकी देशों में ब्राजील कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है। ब्राजील में इस वायरस से अब तक 5900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

बोलसोनारो ने रेडियो गुइबा को दिये गये साक्षात्कार में कहा, ‘‘फुटबॉल से जुड़े बहुत से लोग इस खेल की वापसी चाहते हैं क्योंकि क्लबों पर भी बेरोजगारी खतरा मंडराने लगा है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘फुटबॉलर अगर संक्रमित भी होते हैं तो उनके मरने की संभावना बहुत कम है। ऐसा उनकी शारीरिक फिटनेस के कारण है क्योंकि वे खिलाड़ी हैं। फुटबॉल को शुरू करने का फैसला मेरा नहीं होगा लेकिन हम मदद कर सकते हैं। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YkQCNi

कोरोना वायरस महामारी के बीच पुर्तगाल में शुरू होगी फुटबॉल लीग

कोरोना वायरस महामारी के बीच पुर्तगाल में शुरू होगी फुटबॉल लीग Image Source : GETTY

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। ऐसे में पुर्तगाल की सरकार ने देश में फुटबाल लीग को 30 मई से फिर से शुरू करने की मंजूरी देने का फैसला किया है। इससे पहले लीग को कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। 

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुरुवार को लॉकडाउन के बाद की योजनाओं का खुलासा करते हुए ये ऐलान किया। हालांकि उन्होंने कहा कि लीग को फिर से शुरू करने से पहले स्टेडियमों में वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर गौर किया जाएगा।

चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रत्येक स्टेडियम की जांच करेंगे और उसके बाद ही मंजूरी दी जाएगी। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों नहीं होंगे। बता दें, पुर्तगाल की फुटबॉल लीग में अभी पोर्टो ने बेनफिसा पर एक अंक की बढ़त बना रखी है।

(With PTI Inputs)

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/35iRdR6

फीफा विश्व कप 2022 के ‘ब्रांड एंबेसडर’ आदेल खमीस पाए गए कोरोना संक्रमित

FIFA Image Source : GETTY IMAGES

कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के एक ‘ब्रांड एंबेसडर’ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की। कतर के पूर्व मिडफील्डर 54 साल के आदेल खमीस इस टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं। 

टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से आदेल खमीस को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हम सभी संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। ’’ 

विश्व कप के लिये तैयार किये जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे कर्मचारियों में से आठ को भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। 

आयोजकों ने हालांकि 17 अप्रैल के बाद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कतर में कोविड-19 के 13,409 मामले हैं जिसमें 1372 ठीक हो गये हैं जबकि दस लोगों की मौत हुई है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KNShTx

PGA Tour Alters Playing Status Guidelines Due To Coronavirus

Shortening of the 2019-20 season due to the Covid-19 outbreak has forced organizers to allow exempt players to retain their playing status for 2020-21 regardless of where they finish in FedEx Cup standings

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aTFvxs

205 रनों की साझेदारी से बाबर-मसूद ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए पहली बार किया ऐसा करिश्मा

Shan Masood-Babar Azam: शान मसूद और बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी बैटिंग ...