Reality Of Sports

Thursday, 30 April 2020

Lazio Cling To Serie A Dream As 105-Year-Old Nightmare Looms

Lazio is determined that Serie A will resume despite the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f2XRiM

टॉप फार्म में रहते हुए साउथ अफ्रीकी टीम मेंं वापसी करना चाहता हूं: एबी डिविलियर्स

टॉप फार्म में रहते हुए साउथ अफ्रीकी टीम मेंं वापसी करना चाहता हूं: एबी डिविलियर्स Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर रोक लगी है जिसके कारण कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी पर खतरा मंडरा रहा रहा है। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की योजना बना रहे थे लेकिन कोरोना महामारी ने इस पर पानी फेर दिया है। इसी को लेकर एबी डिविलियर्स का बयान आया है।

डिविलियर्स ने कहा है कि टी-20 विश्व कप के लिए वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के इच्छुक हैं लेकिन इसके लिए वह अच्छी फॉर्म में रहना चाहते हैं। साथ ही वह अन्य खिलाड़ी से बेहतर होना चाहते हैं। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

डिविलियर्स ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "हां, यही मेरी भी मेरी चिंता का विषय है कि अगले 12 महीनों के लिए यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि वायरस बढ़ ही रहा है और दुनियाभर के क्रिकेट कार्यक्रम में क्या होने वाला है कुछ पता नहीं है।" उन्होंने कहा, " यह मेरी सबसे बड़ी चिंता है और यही कारण है कि इस समय मैं किसी भी तरह की क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूं। लेकिन अगले 12 महीने के दौरान क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर बहुत सारी अनिश्चितताएं है। अब हमें देखना होगा कि आगे क्या होने वाला है।"

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी। डिविलियर्स ने हाल ही में कहा था कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह टीम में तभी वापसी करना चाहते हैं जब वह अपनी शीर्ष फार्म में होंगे।

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा था, "मेरी इच्छा है कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलूं और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है। मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपने शीर्ष फार्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा।"

उन्होंने कहा, " अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिए आसान होगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए।" 36 वर्षीय डिविलियर्स ने हालांकि स्वीकार किया कि वह टी 20 विश्व कप में अपनी भागीदारी को लेकर अनिश्चित हैं और इस टूर्नामेंट को अगले साल के लिए टाल दिया जाना चाहिए।

(IANS इनपुट के साथ)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VOSfBf

एनजेडसी अवॉर्ड में कप्तान केन विलियमसन चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी

Kane Williamson Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सालाना अवॉर्ड समारोह में कप्तान केन विलियमसन को पूरे साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया। वहीं रॉस टेलर को पुरुष टी20 जबकि सोफी डिवाइन को महिला टी20 के लिये वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। 

सूजी बेट्स महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वन खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने में सफल रही। कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार इन पुरस्कारों को ऑनलाइन दिया गया। 

विलियमसन ने पिछले साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप फाइनल में भी पहुंचाया। 29 साल के खिलाड़ी ने विश्व कप में दो शतकों की मदद से 578 रन बनाये और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। 

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘पिछले साल आईसीसी विश्व कप में केन ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। वह इस पुरस्कार का हकदार था। ’’

अनुभवी टेलर ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 130 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये। बेट्स ने महिला वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक बनाये जबकि डिवाइन ने महिला टी20 में अपना पहला शतक लगाया और 71 के औसत से 429 रन बनाये। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KKz0lV

3 साल का बैन झेल रहे उमर अकमल को मिल सकती है बड़ी राहत

Umar Akmal, facing 3-year ban, can get a big relief Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगाया था। अब इस मामलें में अकमल को राहत मिल सकती है। पीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड का अनुशासनात्मक पैनल उमर अकमल को लेकर जब जल्द ही अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा। इस फैसले में उमर के बैन का कुछ हिस्सा निलंबित हो सकता है।

बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन से पहले सटोरियों ने उमर अकमल से संपर्क किया था जिसकी जानकारी उन्होंने बोर्ड को नहीं दी थी। इसीलिए पीसीबी ने उमर पर 3 साल का बैन लगाया था। सोमवार को लाहौर में पैनल की एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मिरान चोहान ने यह फैसला सुनाया था। उमर स्वयं सुनवाई के लिये पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday: 33 साल के हुए 'हिट मैन' रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में तीन बार लगा चुके हैं दोहरा शतक

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘लोग तीन साल के प्रतिबंध को लेकर सीधे नतीजों पर पहुंच गये लेकिन अभी विस्तृत फैसला नहीं आया है। उमर पर तीन साल का प्रतिबंध लग सकता है लेकिन इसमें दो साल या ऐसा ही कुछ निलंबित प्रतिबंध शामिल हो सकता है। ’’ उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है क्योंकि उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जिन नियमों के तहत आरोप तय किये उसे देखते हुए जज तीन साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित रख सकते हैं।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bRXx4i

यूईएफए के मेडिकल प्रमुख ने कहा, फुटबॉल का फिर से शुरू होना 'निश्चित रूप से है संभव'

Football Image Source : GETTY IMAGES

यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) की मेडिकल टीम के अध्यक्ष ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण एक महीने से भी अधिक समय से बर्बाद हुए फुटबॉल सीजन को फिर से शुरू करना 'निश्चित रूप से संभव है'। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूईएफए की मेडिकल टीम के चेयरमैन और जर्मन प्रोफेसर टिम मेयर के हवाले से कहा, " सभी फुटबॉल संघ जो अपनी प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं वे प्रोटोकॉल के दिशानिदेशरें का पालन करेंगे। फुटबॉल को फिर से शुरू करने की स्थिति में खेलों में शामिल लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।"

उन्होंने कहा, " इन शर्तों के साथ और स्थानीय कानूनों का सम्मान करते हुए 2019-20 सीजन के दौरान स्थगित प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करना निश्चित रूप से संभव है।"

मेयर का बयान उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिपे ने कहा था कि शीर्ष डिवीजन फुटबॉल लीग फ्रेंच लीग-1 और दूसरी डिवीजन लीग-2 दोबारा शुरू नहीं होंगी क्योंकि देश की सरकार ने सितंबर तक सभी तरह की खेल गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया है।

हालांकि विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा की चिकित्सा समिति के चेयरमैन माइकल डी हूगे ने हाल ही में कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान फुटबॉल नहीं खेला जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय संघों को इसके बजाय अगले सीजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

डी हूगे ने बीबीसी से कहा था, " मेरा सुझाव है कि अगर यह संभव है तो अगले कुछ सप्ताह तक प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलने से बचना चाहिए। इसके बजाय अगले सीजन में अच्छी तरह से प्रतियोगिता शुरू करने की तैयारियां करनी चाहिए।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VO0PQu

डिएगो माराडोना ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ से महामारी खत्म करने के लिए की प्रार्थना

Diego Maradona Image Source : GETTY IMAGES

अर्जेंटीना के अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ से विश्व को कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जिससे सभी लोग फिर से सामान्य जिंदगी जी सकें। विश्व कप विजेता माराडोना ने 1986 के विश्व कप की उस घटना का जिक्र किया जब उन्होंने हाथ की मदद से गोल किया था। 

बाद में उन्होंने इसे ‘हैंड ऑफ गॉड’ यानि ईश्वर का हाथ करार दिया था। माराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ किये गये विवादास्पद गोल का संदर्भ जोड़ते हुए कहा, ‘‘आज हमारे साथ यह हुआ है और कई लोग कह रहे हैं कि यह ईश्वर का नया हाथ (हैंड ऑफ गॉड) है। लेकिन आज मैं इस हाथ से यह महामारी समाप्त करने के लिये कह रहा हूं ताकि लोग फिर से स्वस्थ और खुशियों से भरी जिंदगी जी सकें। ’’

माराडोना 1986 में मैक्सिको में खेले गये विश्व कप में अर्जेंटीना के कप्तान थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद कहा था, ‘‘यह ईश्वर का हाथ यानि ‘हैंड ऑफ गॉड’ था।’’ 

उनका यह कथन खेल जगत की सबसे चर्चित टिप्पणियों में शामिल है। अर्जेंटीना में फुटबॉल का वर्तमान सत्र समाप्त कर दिया गया है इससे माराडोना की टीम जिमनेसिया दूसरी डिवीजन में खिसकने से बच गयी। 

अर्जेंटीना में कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च से लॉकडाउन है। वहां अभी 4114 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं जबकि 207 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KIsxIj

"Love You Ro": Ritika Sajdeh Posts Heart-Warming Birthday Wish For Rohit Sharma. See Pics

Rohit Sharma turned 33 on Thursday and he was greeted with a loving wish from wife Ritika Sajdeh.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f4B46b

साल 2024 में टेस्ट में एक ही भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया दोहरा शतक, टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया है। वह टीम के लिए ...