Reality Of Sports

Tuesday, 28 April 2020

Shane Watson Unsatiisfied With Test Career, Says "Outcomes" Did Not Match His Skills

Shane Watson has said that he did not like the outcomes he had during his Test career.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35dw0ru

Monday, 27 April 2020

सचिन ने अपने पूरे करियर के दौरान शेन वॉर्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला : ब्रेट ली

सचिन ने अपने पूरे करियर के दौरान शेन वॉर्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला : ब्रेट ली Image Source : GETTY IMAGES

भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का लोहा पूरी दुनिया मानती है। इसकी एक बड़ी वजह है दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ सचिन का बेहतरीन रिकॉर्ड जो निर्विवाद रुप से उन्हें शानदार बल्लेबाज बनाता है। सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच मैदानी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर रही है। इसी प्रतिद्वंद्विता को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि महान सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर के दौरान शेन वार्न के साथ बिल्ली और चूहे का खेल खेला था। 

ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी के अपने शुरुआती अनुभव के बारे में कहा,  “मुझे 22 साल की उम्र में लिटिल मास्टर के खिलाफ खेलने का पहला मौका मिला। मैंने उनका विकेट चटकाया और मुझे लगा कि मैंने कुछ बड़ा हासिल कर लिया है। मुझे टेस्ट मैच की परवाह नहीं थी क्योंकि मैं सचिन तेंदुलकर को आउट करके बहुत खुश था।”

यह भी पढ़ें- RCB के माइक हेसन की हुई घर वापसी, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

ब्रेट ली ने शेन वार्न के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी तकनीक को लेकर भी खुलासा किया। ली ने कहा, “वह विकेट के थोड़ा आगे खेलते थे और वार्न को थोड़ा शॉर्ट गेंद रखने की लिए मजबूर करते थे। कभी-कभी, वह बैक फुट पर धैर्यपूर्वक इंतजार करते थे और बेहतरीन शॉट खेलते थे। वह वॉर्न के साथ बिल्ली और चूहे जैसा खेल खेलते थे। वॉर्न के खिलाफ ऐसा करना हर किसी बल्लेबाज के लिए संभव नहीं था। उस समय सचिन तेंदुलकर कंगारू स्पिनर वार्न के साथ चूहे-बिल्ली जैसा खेल खेलते थे और ऐसा अक्सर होता नहीं है।”

ली ने आगे कहा, "सचिन जिस तरह से गेंदबाजों को पढ़ते थे। अलग-अलग गेंदों को खेलने के लिए वह जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया करते थे, वह शानदार था। कई बार वॉर्न हवा के जरिए गेंद में बारीक बदलाव करने की कोशिश करते और इसमें वह कई बार कामयाब भी हो जाते। लेकिन वो केवल सचिन ही थे जो इसको भांप जाते थे। दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले वार्न भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाते थे। वार्न को इससे काफी गुस्सा आता था, वह वापस आते और कहते कि उन्होंने सचिन को आउट करने की हरसंभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VJhkgJ

RCB के माइक हेसन की हुई घर वापसी, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

RCB के माइक हेसन की हुई घर वापसी, पीएम मोदी का किया धन्यवाद Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मौजूदा क्रिकेट डॉयरेक्टर माइक हेसन पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से भारत में फंसे हुए थे लेकिन अब माइक सकुशल अपने घर वापस लौट गए हैं।

हेसन ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंड पर न्यूजीलैंड वापस लौटने के पुष्टि की। उन्होंने कहा, "मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए बस में एक दिन बिताने के बाद क्या अद्भुत नजारा था।" हेसन ने अपने ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत में न्यूजीलैंड दूतावास, न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय और न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैकिंडा अर्डर्न का भी धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरु होना था जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन मार्च महीने की शुरूआत में ही भारत आ गए थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद हेसन को भारत में ही रुकना पड़ा क्योंकि सभी इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KEbDdV

Next Year's Olympics Will Be Cancelled If Coronavirus Pandemic Not Over: Tokyo Games Chief

Tokyo Olympics organising committee's president Yoshiro Mori said the Games won't be further postponed if the coronavirus pandemic is not under control by 2021.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cWTZOG

Premier League Could Resume On June 8: Report

A few Premier League clubs like Arsenal, Everton and West Ham have already begun training again while maintaining social distancing.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3bIAvNf

Ramiz Raja Tears Into Umar Akmal After Pakistan Batsman Is Banned For 3 Years

Ramiz Raja, who played 57 Tests and 198 ODIs for Pakistan, slammed Umar Akmal and called for him to be put "behind bars".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f74W1Y

उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगने के बाद भाई कामरान ने दिया बड़ा बयान

Umar will definitely challenge harsh three-year ban, says Kamran Akmal Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर अकल पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 3 साल का बैन लगाया है। इस पर उमर के भाई कामरान अकमल का बड़ा बयान आया है। कामरान अकमल ने अपने भाई पर लगाये गये 3 साल के बैन को कठोर सजा करार दिया है और उनका मानना है कि उनका भाई इस सजा को निश्चित तौर पर चुनौती देगा।

बता दें, उमर अकमल से पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सटोरियों ने संपर्क किया था जिसकी सूचना नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को उन पर 3 साल का बैन लगाने का फैसला किया था।  उमर पर बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4 .4 के तहत फरवरी में हुए दो मामलों के तहत आरोप लगाये गए हैं।

इस फैसले पर हैरानी जताते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने कहा, ‘‘मैं उमर को दी गयी कड़ी सजा से हैरान हूं। तीन साल का प्रतिबंध बेहद कठोर सजा है। वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा।’’ पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पहले इसी तरह के आरोपों में काफी कम सजा दी गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह समझना मुश्किल है क्योंकि पूर्व में अन्य खिलाड़ियों पर इसी तरह के अपराध के लिये कम समय का बैन लगाया गया था जबकि उमर को इतनी कठोर सजा दी गयी।’’ कामरान ने मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज के मामलें का हवाला दिया जिसमें दोनों खिलाड़ियों को सटोरियों की जानकारी नहीं देने के कारण कम समय के लिये प्रतिबंधित किया गया था। 

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W7GWTF

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...