Reality Of Sports

Wednesday, 1 April 2020

Exclusive | यूरोपीयन स्टाइल से टोक्यो ओलंपिक में धमाल मचाने को तैयार थे बजरंग पूनिया, स्थगन से हुए निराश

Bajrang Punia Image Source : TWITTER

कोरोना के कहर के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। इतना ही नहीं इस साल जुलाई माह में होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स तक को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिस फैसले को सभी ने सराहा भी है। मगर इसी बीच Indiatv.in से ख़ास बातचीत में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक के दावेदार माने जाने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने ओलंपिक स्थगित होने को कुछ खट्टा तो कुछ मीठा बताया है।

65 किलो ग्राम भार में दुनिया के नंबर एक पहलवान रह चुके व वर्तमान में नंबर दो पर काबिज बजरंग ने कहा, “कोरना वायरस के चलते टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया इस फैसले का मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन बतौर खिलाड़ी मैं थोडा निराश हूँ क्योंकि मैं पूरी तरह से तैयार था और मेरी फॉर्म भी अच्छी चल रही थी। ऐसे में एक साल और लम्बा इंतज़ार करने से थोडा निराश हूँ। क्योंकि पूरे वर्ल्ड में सभी खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना की किसी ने नहीं की थी।”

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 गेम्स अब अगले साल  23 जुलाई से आठ अगस्त, 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे जबकि पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

अब कोरोना वायरस के पसारते पैर के कारण पुरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है ऐसे में कोरोना कि जंग से लड़ने के लिए बजरंग किस तरह घर पर काम कर रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा, “जैसा  हमारे पीएम मोदी जी ने कहा है कि घर पर रहे और सुरक्षित रहे। इसलिए हम घर पर रहते हैं माता-पिता के साथ समय व्यतीत करते हैं। फिट रहने के लिए एक्सरसाइज भी करते रहते हैं। टेलीविजन पर भी प्रोग्राम देखा रहता हूँ।”

टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी के लिए पिछले कई सालों से बजरंग एशियन स्टाइल पहलवानी छोड़कर यूरोपियन स्टाइल में अपनी पहलवानी को निखार रहे थे। जिस पर उन्हें भरोसा भी बहुत है और वो काफी समय से यूरोप में थे। इस तरह यूरोपियन पहलवानी की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा, “एशियन पहलवानी में ताकत पर ज्यादा जोर दिया जाता है जबकि यूरोपियन पहलवानी में तकनीक पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसलिए ये मुझे पसंद आती है।”

अंत में बजरंग से जब कोरोना जैसे वायरस के खत्म होने के बाद वापस यूरोप जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के सभी टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं तो अभी यूरोप नहीं जाऊँगा। इतना ही नहीं आगे देखते हैं जैसी स्थिति होगी वैसा प्लान बनाऊंगा अभी मेरे दिमाग में आगे का कोई प्लान नहीं है।“



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bH1Grs

Shane Warne Picks Sourav Ganguly As Captain Of India's Greatest XI

Shane Warne selected Virender Sehwag and Navjot Singh Sidhu as the openers of his side.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aDEF8I

कोरोना वायरस : टूर डि फ्रांस साइकिल रेस के आयोजन को लेकर बरकरार है आशंका

Cycling

दुनिया की सबसे मशहूर साइकिल रैली टूर डि फ्रांस के शुरू होने में अब तीन महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन इसके आयोजन को लेकर आशंकाएं जस की तस बनी हुई है जबकि आयोजकों ने चुप्पी साध रखी है। फ्रांसीसी खेल कैलेंडर की यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता 27 जून को नीस में शुरू होकर पेरिस में चैम्प्स एलीसीज में 19 जुलाई को समाप्त होनी है। लेकिन फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण तीसरे सप्ताह भी ‘लॉकडाउन’ है। 

देश में इस महामारी के कारण 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि टूर डि फ्रांस के आयोजकों ने अपनी भावी योजनाओं पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि आम जनता के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे। 

टूर डि फ्रांस के प्रमुख क्रिस्टियन प्रुडहोम ने मार्च के शुरू में कहा था, ‘‘यह (महामारी) खत्म होने के बाद लोगों में खेलों के लिये बहुत अधिक ललक होगी। ’’ लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में टूर डि फ्रांस के आयोजन की संभावना कम नजर आ रही है। ऐसे में भारी वित्तीय नुकसान की संभावना है। फ्रांसीसी टीम एजी2आर के प्रमुख विन्सेंट लावेनु ने कहा, ‘‘सत्र की 60 प्रतिशत कमाई केवल टूर डि फ्रांस से होती है। ’’ 

वर्ष 2018 के चैंपियन गेरेंट थामस ने कहा कि अगर टूर रद्द किया जाता है तो इससे काफी लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘अगर बीस साल बाद आप इतिहास की किताबों में पढ़ेंगे कि 2020 में टूर नहीं हुआ था तो तब यह मायने नहीं रखेगा लेकिन अभी इससे करीब 20 टीमें जुड़ी हैं और कंपनियों ने इन टीमों पर पैसा लगाया है और अगर टूर नहीं होता है तो काफी लोग बेरोजगार हो सकते हैं। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/341hRx0

सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे आईपीइएल के पक्ष में है राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals  Image Source : TWITTER/RR

राजस्थान रायल्स के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने बुधवार को कहा कि इस मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटी अवधि का आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी अच्छा होगा। उन्होंने इसके साथ ही खुलासा किया कि इस टी20 लीग के भाग्य का फैसला 15 अप्रैल से पहले किये जाने की संभावना नहीं है। 

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस धनाढ्य लीग को लेकर अभी तक फैसला नहीं किया है जिसे कोविड-19 महामारी और विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर लगी पाबंदी को देखते हुए कम से कम 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। 

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था। बरठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे टूर्नामेंट के लिये तैयार है। आखिरकार यह है तो इंडियन प्रीमियर लीग ही। ’’ 

महामारी को रोकने के लिये देश भर में ‘लॉकडाउन’ है और वर्तमान हालात देखकर इसके आयोजन की संभावना नहीं लग रही है। बीसीसीआई के पास हालांकि कुछ द्विपक्षीय सीरीज की तिलांजलि देकर साल के अंत में आईपीएल के आयोजन का विकल्प है। रायल्स के कार्यकारी अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखकर फैसला करेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह असाधारण समय है और स्थिति में सुधार पर बीसीसीआई को अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे। ’’ 

बरठाकुर ने कहा, ‘‘पहले हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल के बारे में नहीं सोच सकते थे लेकिन अब भारत में पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं। आईपीएल नहीं करवाने के बजाय केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट आयोजित कराना बेहतर होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट का आयोजन कब हो सकता है, इसका फैसला बीसीसीआई को करना है और मेरा मानना है कि ऐसा फैसला 15 अप्रैल के बाद ही किया जाना चाहिए।’’ 

कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 850,000 लोग संक्रमित हैं जबकि 42000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 1600 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 40 से अधिक की मौत हो गयी है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3408duJ

हॉकी इंडिया कोविड-19 से पार पाने के लिये 25 लाख का योगदान देगा

Hockey India to contribute 25 lakhs to overcome Kovid-19 Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA

दिल्ली। हॉकी इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया। हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये विशेष आपात कोष की घोषणा की है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस मुश्किल घड़ी में इस संकट से लड़ने के लिये एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का समय है। हाकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान का सर्वसम्म्त फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हॉकी को हमेशा इस देश के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिये अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wKYzjA

Anushka Sharma Shares Adorable Picture With Virat Kohli, Counts Positives Amid Coronavirus Lockdown

Anushka Sharma and Virat Kohli, like most in the country, are homebound as a nationwide lockdown has been imposed to fight the coronavirus scare.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39uWky9

Hockey India Contributes Rs 25 Lakh In Fight Against Coronavirus Pandemic

Hockey India on Wednesday pledged to donate Rs 25 lakh towards the PM Cares Fund for the country's fight against the COVID-19 pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/344Xcse

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...