Reality Of Sports

Monday, 30 March 2020

New Zealand Cricketer Brutally Shuts Down Troll Who Asked Him When He Was Retiring

Mitchell McClenaghan shut down a troll who was getting a little too cheeky on Twitter.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3axeZKO

On This Day : टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद जब धोनी ने कर दिया था पत्रकार को ट्रोल

On This Day: After defeat in T20 World Cup West Indies, Dhoni did troll Australian journalist Image Source : TWITTER

आज ही के दिन ठीक 4 साल पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत को सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 7 विकेट और 2 गेंदें शेष रहते चेज कर लिया था। इस मैच के बाद उस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट के सवाल पर एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को ट्रोल कर दिया था।

दरअसल, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैमुअल फेरिस ने धोनी से पूछा कि क्या 34 साल की उम्र में वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद वह आगे खेलना चाहते हैं?

पहले तो धोनी ने सैमुअल को इस सवाल को दोहराने को कहा और फिर बाद में उन्होंने सैमुअल को अपने पास बुलाया और कहा आईए कुछ फन करते हैं।

धोनी ने सैमुअल से पूछा 'क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? 

जवाब में फेरिस ने कहा, 'नहीं, मैं यह नहीं चाहता। मैं यह आपसे पूछना चाहता हूं।'

इसके बाद धोनी ने कहा, 'मुझे लगा कि यह कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे तो पूछ नहीं सकता कि क्या आपका बेटा या भाई है जो विकेटकीपर है। क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?

फेरिस ने कहा, नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं।'

फिर धोनी ने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हू?'

इस पर फेरिस ने जवाब दिया, 'हां आपको खेलना चाहिए।' इसके बाद कैप्टन कूल ने कहा, 'आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।'

उल्लेखनीय है, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 47 गेंदों पर 89 रनों की पारी के दम पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया था। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 43 और अजिंक्या रहाणे ने 40 रन की पारी खेली थी।

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उनके दो विकेट 19 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन इसके बाद चार्ल्स (52) और समिंस (82*) ने पारी को संभाला और अंत में आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की आतिशी पारी खेलेकर अपनी टीम को मैच जिताया।.



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ULBHbD

Scenarios For A Potential Return Of The Premier League

The Premier League campaign has been postponed until at least April 30 because of the coronavirus pandemic, but the chances of a return in May look bleak.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/341KHNR

टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखें आने के बाद आईओए ने राष्ट्रीय खेल महासंघों से रणनीति बनाने को कहा

IOA asks National Sports Federations to strategize after new dates for Tokyo Olympics Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखें आने के बाद अभ्यास कार्यक्रम तैयार करने को कहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से होंगे।

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘सभी ओलंपिक खेल राष्ट्रीय महासंघों से अनुरोध है कि वे तोक्यो ओलंपिक 2021 और पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियों की योजना का खाका तैयार करना शुरू करे ।’’ 

आईओए महासचिव राजीव मेहता ले कहा ,‘‘ भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल महासंघ तोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखों का स्वागत करते हैं।’’ 

बत्रा आईओसी सदस्य होने के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WWBdSw

Top Slovak Club In Liquidation After Coronavirus Halts Season

MSK Zilina have been placed into liquidation as a result of financial troubles after the season was put on hold due to the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3bxjxB0

USA Rugby Files For Bankruptcy As COVID-19 Worsens Financial Woes

In a statement posted, USA Rugby said it had filed for Chapter 11 bankruptcy, which allows financially struggling organizations to reorganize and restructure debt.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ydqCIz

लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना खिलाड़ियों के वेतन कटौती की पुष्टि की

Lionel Messi confirmed Barcelona players' pay cuts Coronavirus Image Source : GETTY IMAGES

मैड्रिड। कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए खेल जगत भी पूरी तरह से अपना सहयोग दे रहा है। अभी तक खबरें आ रही थी कि खिलाड़ी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार को पैसा दान कर रहे हैं, लेकिन अब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पुष्टि की है कि उनके खिलाड़ी वेतन में 70 प्रतिशत कटौती से वित्तीय योगदान करेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि क्लब के अन्य कर्मचारियों को स्पेन में इस मुश्किल स्थिति में पूरा वेतन दिया जाये। 

अपने इंस्टाग्राम पर लंबे संदेश में मेसी ने बार्सीलोना क्लब के बोर्ड की आलोचना भी की। देश अभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। स्पेन के अन्य क्लबों ने भी अस्थायी रूप से वेतन में कटौती की है। 

मेसी ने लिखा, ‘‘यह घोषणा करने का समय आ गया कि हमारी ओर से भी राज्य में उत्पन्न हुई आपात स्थिति के दौरान वेतन में से 70 प्रतिशत की कटौती की जायेगी, हम भी योगदान करेंगे ताकि क्लब के कर्मचारियों को इन हालात में अपना पूरा वेतन मिल सके।’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हम साथ ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी इच्छा थी कि कि हम अपने वेतन का हिस्सा दें क्योंकि हम पूरी तरह समझते हैं कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है और हमने हमेशा क्लब की मदद की है, जब भी हमसे पूछा गया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘कभी कभार हमने खुद ही ऐसा किया है, जब हमें लगा कि यह जरूरी और अहम है। इसलिये यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि क्लब में कुछ लोग हमें परखने के लये दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे जबकि हम हमेशा जानते थे कि हम ऐसा करेंगे।’’ 

जल्द ही मेस्सी का संदेश बार्सीलोना के साथियों ने पोस्ट कर दिया जिसमें गेरार्ड पिके, सर्गियो बास्केट, लुई सुआरेज, जोर्डी एल्बा, एंटोइन ग्रिजमान, फ्रेंकी डि जोंग, आर्टुरो विडाल और मार्क-आंद्रे टर स्टेगन ने पोस्ट कर दिया। पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों और क्लब के अधिकारियों के बीच तनाव चल रहा है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39rrx5j

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...