Reality Of Sports

Sunday, 29 March 2020

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए आगे आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

 Anushka Sharma and Virat kohli  Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी देशव्यापी लड़ाई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अनुष्का शर्मा मदद के लिए आगे आए  हैं। विराट कोहली ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत में दान किया है। हालांकि कोहली ने अपने मदद की राशि का खुलासा नहीं किया।

आपको बता दें कि बीसीसीआई  पॉलिसी के मुताबिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा कोई भी क्रिकेटर अपनी दान की राशि का खुलासा नहीं कर सकता है। इससे पहले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए अपनी दान की राशि को नहीं बताया था जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।

वहीं बीसीसीआई ने इस मुश्किल हालात में प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए देने का एलान कर चुकी है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए दान दिए हैं।

इस लिस्ट में सुरेश रैना, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे और सौरव तिवारी जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जिन्होंने कोरोना वारयस के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3awFfVU

सहवाग नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बदला टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों का खेलने का नजरिया - वसीम अकरम

Not Sehwag, this Pakistani player changed the attitude of playing openers in Test cricket Image Source : GETTY IMAGES

टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद को खेलना इतना आसान नहीं हो, लेकिन इस काम को आसान भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने करके दिखाया। सहवाग नई गेंद का सामना भी काफी आक्रामकर होकर करते थे। सहवग से इस अंदाज से काफी सलामी बल्लेबाजों ने सीखा और आज ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी कहते हैं कि वह बतौर सलामी बल्लेबाज अगर इतना आक्रामकर होकर खेल पाते हैं तो वो सहवाग की बदौलत है।

लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि सहवाग से पहले एक पाकिस्तानी बल्लेबाज था जिसने सलामी बल्लेबाजों का माइंट सेट चेंज करने में मदद की थी। वसीम अकरम ने अफ्रीदी से यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा "टेस्ट क्रिकेट में सहवाग को काफी देर से आए थे, लेकिन 1999-20 में शाहिद अफ्रीदी ने सलामी बल्लेबाजों का नजरिया बदलना शुरू कर दिया था। अगर मैं भी गेंदबाज होता तो मुझे भी लगता कि मैं इसे आउट तो कर सकता हूं, लेकिन ये मुझे चौके-छक्के भी जरूर लगाएगा। वह कमजोर गेंदों को छक्का मारने में भी सक्षम था।" 

अफरीदी ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी शुरुआत की थी। लेकिन इस बल्लेबाज ने 1999-2000 में भारत के पाकिस्तान दौरे में टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपना नाम बनाया। अकरम ने खुलासा किया कि अफरीदी 1999 में पाकिस्तान के उस दौरे का हिस्सा नहीं था, लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं के खिलाफ जाकर इमरान खान के सुझाव पर भरोसा किया।

अकरम ने आगे कहा "दौरे के चयन से पहले मैंने इमरान खान को फोन किया। मैंने उनसे कहा कप्तान मैं शाहिद अफरीदी को दौरे पर ले जाना चाहता हूं लेकिन कुछ चयनकर्ता इसके खिलाफ थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'आपको निश्चित रूप से उन्हें ले जाना चाहिए, वह 1-2 टेस्ट मैच जीतेंगे और उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित करेंगे।' मैंने इमरान के साथ कभी टूर से पहले तो कभी टूर के दौरान चर्चाा की और उनके सुझाव हमेशा काम आते हैं।"

अफरीदी पहले ही मैच में अकरम के भरोसे पर खड़े हुए और उन्होंने चेन्नई टेस्ट मैच में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और पाकिस्तान को सीरीज में 1-0 की बढ़त भी दिलाई। उस पारी को याद करते हुए अकरम ने कहा "चेन्नई की पिच पर अफरीदी लाजवाब बल्लेबाजी कर रहा था और वो आगे बढ़-बढ़ कर कुंबले और जोशी को छक्के लगा रहा था।" पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/33TZbiQ

On This Day In 2011, Sachin Tendulkar Helped India Beat Pakistan In World Cup Semi-Finals

Sachin Tendulkar scored a crucial 85 as India beat Pakistan by 29 runs in the 2011 World Cup semi-final.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2xxHJVm

कोरोना वायरस : खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

England cricket team Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टीम के खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस के प्रकोप से ब्रिटेन की अर्थव्यस्था बुरी तरह से प्रभावित जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। पूरी दुनिया में अबतक लगभग 6 लाख से भी अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 30 हजार से अधिक की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से बिना कोई मैच खेले ही वापस अपने देश लौट आई थी जबकि बोर्ड ने इस साल मई के अंत तक देश सभी तरह पेशेवर क्रिकेट को निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा इसी साल जून में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज जबकि अगस्त में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर भी स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है।

ऐसे में लगातार स्थगित हो रहे सीरीज के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसकी वजह से खिलाड़ियों के बेतन में कटौती की जा सकती है।

इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले जो रूट, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों के वेतन में 2 लाख पाउंड की कटौती की जाने की संभावना है। 

हालांकि ईसीबी ने कहा है कि वह पूरी कोशिश में कि मई के बाद के देश में होने वाले घेरलू सीरीज का आयोजन किया जाए।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bGJqyB

ओलंपिक स्थगित होने के बाद वीजा ने एथलिटों के लिए 2021 तक बढ़ाया अपना स्पॉन्सरशिप

Visa extends athlete sponsor to 2021 after Olympics postponement Image Source : GETTY IMAGES

बैंकिग प्रणाली में आर्थिक लेन देन से जुड़ी वीजा कंपनी ने ओलंपिक में अपने स्पॉन्सरशिप को एक साल के लिए बढ़ाने का एलान किया है। वीजा ने यह फैसला कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलंपिक के एक साल के लिए स्थगित होने के बाद यह फैसला लिया है। 

क्रेडिट कार्ड दिग्गज की टीम वीज़ा कुल 27 खेलों में स्पॉन्सर करती है जिसमें 96 एथलीट शामिल हैं। इस लिस्ट फ़ुटबॉल स्टार मेगन रापीनो, जिमनास्ट सिमोन बाइल्स रियो डी जनेरियो खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और 800 मीटर ओलंपिक चैंपियन के गत विजेता डेविड रुदिशा है।

इ संबंध में शुक्रवार को एथलीटों से संपर्क किया गया था ताकि वीज़ा के साथ उनकी प्रायोजन शर्तों को विस्तारित करने का विकल्प दिया जा सके। आईओसी द्वारा पिछले सप्ताह एक साल की ओलंपिक में अभूतपूर्व देरी के बाद इस तरह के प्रायोजन समर्थन को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख प्रायोजक द्वारा यह पहली स्पष्ट प्रतिबद्धता है।

वीज़ा के मुख्य ब्रांड और नवाचार विपणन अधिकारी क्रिस कर्टिन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया "हमने टीम वीज़ा एथलीटों के अपने रोस्टर के पीछे खड़े होने और यह सुनिश्चित करने के लिए चुना कि वे सकारात्मक रूप से जानते हैं कि हम ऐसा करने की योजना बना रहे थे और हम 2021 में उनके साथ अपने संबंधों को बढ़ाने की पेशकश करने जा रहे थे।"

उन्होंने आगे कहा "वे सभी के साथ काम कर रहे हैं कि वे अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम, अनुशासन और उसी समय पर ध्यान केंद्रित करते हैं जब वे अपने परिवार और अपने प्रियजनों के साथ हो रहे व्यवहार पर ध्यान केंद्रित करते हैं। एक चीज जो हम वीज़ा के रूप में लेना चाहते थे वह थी अस्पष्टता के संभावित बिंदु और शायद उनकी प्लेटों की चिंता है, क्योंकि कोई भी नहीं होना चाहिए।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WThdQX

On This Day World Cup 2011 : जब तेंदुलकर ने की थी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई और हराया था एक और वर्ल्ड कप का मैच

On This Day World Cup 2011: When Tendulkar washed the Pakistani bowlers and defeated another World Cup match  Image Source : GETTY IMAGES

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के चिर-प्रतिद्वंदी है। इन दोनों टीमों का मैच देखने फैन्स भारी तादाद में मैदान पर पहुंचते हैं। हालांकि राजनीतिक कारणों की वजह से अब यह दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का सामना करती है। आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के आगे काफी खराब रहा है। पाकिस्तान अधिकतर बार इन बड़े टूर्नामेंट में भारत से हार का सामना ही करता है। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल मैच में हुआ था जब भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी थी।

वर्ल्ड कप 2011 भारत में खेला गया था। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकासन पर 260 रन बनाए। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों पर 85 रनों की लाजवाब पारी खेली जिसके दम पर भारत यह स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। सचिन के अलावा कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं रहा।

पाकिस्तान को 300 गेंदों पर 261 रनों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें यह लक्ष्य भी आसान नहीं लग रहा था। एक तो यह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच था और दूसरा सामने भारतीय टीम थी। 

261 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत तो की, लेकिन उनके सभी बल्लेबाज विकेट ना खोने के प्रयास में ज्यादा से ज्यादा गेंद खेल रहे हैं। पाकिस्तान को पहला झटका 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब पाकिस्तान का स्कोर 44 रन था। 

इसके बाद छोटे-छोटे अंतराल में पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे और खिलाड़ी विकेट बचाने के प्रयास में गेंदें खेलते रहे। एक समय ऐसा आ गया था जब पाकिस्तान ने 33वें ओवर तक मात्र 144 ही रन बनाए थे और उनके 5 खिलाड़ी प्वेलियन लौट गए थे। पाकिस्तान को आखिरी 17 ओवर में 117 रनों की जरूरत थी।

रनों के इस बोझ के तले पाकिस्तान की पूरी टीम आ गई और वह पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवर में 231 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह, सभी ने दो-दो विकेट लिए।

इस तरह मैन ऑफ द मैच रहे सचिन तेंदुलकर की लाजवाब पारी के दम पर भारत यह मैच 29 रनों से जीता और फाइनल में श्रीलंका के साथ प्रवेश किया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JnRvft

Coronavirus: Shooter Manu Bhaker Donates Rs 1 Lakh To Relief Fund

Manu Bhaker took to Twitter to reveal that she was donating Rs 1 lakh in the fight against the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Jpd13f

Liverpool Host Leicester, Arsenal Prepare For Life Without Bukayo Saka

Christmas Premier League chart-toppers Liverpool are overwhelming favourites to see off struggling Leicester on Boxing Day (Thursday). fro...