Monday, 2 March 2020
Coronavirus Casts Potential Cloud Over Euro 2020 With 100 Days To Go
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3anqvrG
Mikel Arteta Gamble Pays Off As Arsenal FA Cup Win Eases Euro Woe
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wnw0rI
WT20 WC : सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एलिस पेरी हुई विश्वकप से बाहर
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को ही बड़ा झटका लगा है। उसकी टीम की प्रमुख खिलाड़ी एलिस पेरी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अब विश्वकप से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में ही उनके खेलने पर संशय के बादल बरकरार थे लेकिन उन्होंने मैच में भाग लिया जिससे समस्या और बढ़ गई, नतीजतन पेरी के विश्वकप खेलने का सफर यही तक थम गया।
महिला टीम को डॉक्टर पिप लिंगे ने कहा, "एलिस के सीधे पैर में गंभीर हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। हम अभी भी मैनेजमेंट के साथ जांच कर रहे हैं और उनके जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रयासरत हैं।"
न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में खेलने वाली पेरी मिड ऑफ में क्षेत्ररक्षण ( फील्डिंग ) कर रही थी। तभी फील्डिंग के दौरान उन्होने कीवी बल्लेबाज सोफी डिवाइन को रन-आउट करना चाहा मगर वो अपना संतुलन गंवा बैठी और उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। हलांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जिस पर कोच मैथ्यू मोट ने कहा, "एलिस पिछले काफी समय से हमारी टीम की प्रमुख सदस्य रही है। ऐसे में व्यक्तिगत तौर पर भी थोडा निराश हूँ कि उन्हें इस टूर्नामेंट को खत्म करने का मौका नहीं मिला।"
इतना ही नहीं कोच ने आगे कहा, "वो अपने देश के लिए खेलने को हमेशा तैयार रहती है। पूरी तरह से फिट ना होने के बावजूद भी वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी और बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी की। इस तरह टीम में उनकी जगह कौन भरता है ये भी देखना होगा।"
बता दें कि न्यूजीलैंड को पिछले मैच में हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। जिसके बाद अब ग्रुप बी में टॉप टीम के खिलाफ 5 मार्च को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया टीम अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vxweMT
तो क्या 'बढती उम्र' के कारण कोहली नहीं बना पा रहे हैं रन! कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को वनडे (0-3) के बाद टेस्ट सीरीज(0-2) में भी क्लीन स्वीप से हार का सामना करना पड़ा। इतना हो नहीं इस पूरे दौर पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा। उनपर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाये रखा जिसे खुद कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद स्वीकारते हुए कहा था कि एक समय उन्होंने गलतियां करने पर मजबूर कर दिया था। ऐसे में कोहली की खराब फॉर्म के पीछे भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने उनकी उम्र का हवाला देकर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 38 रन बने। जिसमें 19 रनों की उनकी सर्वोच्च पारी रही। इस तरह आउट साइड ऑफ़ स्टंप फुल लेंथ गेंद, शॉट पिच गेंद और इन स्विंग पर आउट होने वाले कोहली की खराब फॉर्म के बारे में दिग्गज कप्तान कपिल देव ने एबीपी समाचार को दिए साक्षात्कार में कहा, "जब भी कोई इतना बड़ा खिलाड़ी होता है तो हर एक के साथ ऐसा समय आता है। दूसरी तरफ आप इतिहास उठाकर देखें तो 30 साल के बाद मेरे ख्याल से थोड़ा आँखों की रौशनी में कमी आ जाती है। ऐसा हर एक बल्लेबाज के साथ हुआ है। इससे वापस आने में अभी कोहली को शायद थोडा टाइम लग जाए। क्योंकि जिन गेंदों पर वो चौके मारते थे उन्ही गेंदों पर आउट हो रहे हैं। तालमेल नहीं बन पा रहा है तो अब इन्हें अपनी आखों की रौशनी के साथ तालमेल बिठाना होगा।"
इतना ही नहीं कपिल देव ने आगे कहा, "जब आप एलबीडबल्यू या बोल्ड होना शुरू हो जाते हो तो आपको काफी अभ्यास करना पड़ता है। इन स्विंग गेंदों पर आउट होने के बाद अब आपको अपनी आखों के साथ तालमेल बिठाना होगा क्योंकि यही ताकत अब शायद कमजोरी बन गई है।"
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली चश्मा पहनते हैं तो और बल्लेबाजी के समय कॉन्टेक्ट लेंस का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इस समस्या से वो कैसे पार पाते हैं इस पर सभी फैंस की नजरें बनी रहेंगी। टीम इंडिया को अगली 3 वनडे मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेलनी है। जिसका पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3al3gyA
फेड कप के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भारत को सानिया मिर्जा और अंकिता रैना से उम्मीदें
दुबई| शानदार लय में चल रही अंकिता रैना और अनुभवी सानिया मिर्जा की मौजूदगी से भारतीय टीम मंगलवार से दुबई में शुरू हो रहे छह देशों की फेड कप प्रतियोगिता में प्लेआफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।
भारत मंगलवार को चीन के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा जबकि बुधवार को उसे उज्बेकिस्तान, गुरुवार को कोरिया, शुक्रवार को चीनी ताइपै और शनिवार को इंडोनेशिया से भिड़ना होगा। अंकिता इस सत्र की शुरूआत से शानदार लय में है। उन्होंने आईटीएफ प्रतियोगिता के दो एकल खिताब जीतने के साथ दो युगल खिताब भी अपने नाम किये हैं।
वह एकल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 160वें पायदान पर है लेकिन फेड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है जहां उन्होंने खुद से बेहतर खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी है। वह कई बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सानिया के साथ कप्तान विशाल उप्पल की सबसे बड़ी हथियार होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण टूर्नामेंट तीन सप्ताह के विलंब से खेला जा रहा है।
भारत को हालांकि इसका फायदा हुआ है क्योंकि आस्ट्रेलियाई ओपन के युगल मुकाबले में चोटिल हुई सानिया मिर्जा को उबरने का समय मिल गया। बड़े मैचों को खेलने और जीत दर्ज करने के उनके अनुभव से टीम के युवा खिलाड़ियों को दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करेगा। अंकिता ने कहा, ‘‘ मैंने सत्र की अच्छी शुरूआत की है, इसलिए प्रतियोगिता से पहले मेरा आत्मविश्वस बढ़ा है। जाहिर है सानिया हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेगी। उनकी सलाह और सुझाव से हमें काफी मदद मिलेगा।"
भारतीय टीम एशिया ओशियाना ग्रुप-एक में पिछली बार चौथे स्थान पर रही थी। टीम को चीन, चीनी ताइपै और कोरिया से तगड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि उनकी टीमों में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी है। भारत को इंडोनेशिया और उज्बेकिस्तान के खिलाफ ज्यादा परेशानी नहीं होना चाहिए।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39gqbec
ओलंपिक के लिए हमारे भारवर्ग में सभी पहलवान बराबरी पर- साक्षी मलिक
बेंगलुरु| भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि उनके भार वर्ग में कोई विशेष (अलग) तरह की चुनौती नहीं है और सभी दावेदार मजबूत है।
साक्षी ने कहा कि उनका ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे भारवर्ग में सभी दावेदार मजबूत है। ऐसे नहीं है कि कोई लंबे समय तक चैम्पियन बना रहे। सभी लगभग बराबर है। ऐसे कोई चुनौती नहीं है कि कोई पहलवान या देश ज्यादा मजबूत है।’’
यहां एक कार्यक्रम में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी महिला पहलवानों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने जापान की पहलवानों को हराकर तीन स्वर्ण हासिल किये।’’
बेंगलुरु| भारतीय पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सोमवार को कहा कि उनके भार वर्ग में कोई विशेष (अलग) तरह की चुनौती नहीं है और सभी दावेदार मजबूत है।
साक्षी ने कहा कि उनका ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे भारवर्ग में सभी दावेदार मजबूत है। ऐसे नहीं है कि कोई लंबे समय तक चैम्पियन बना रहे। सभी लगभग बराबर है। ऐसे कोई चुनौती नहीं है कि कोई पहलवान या देश ज्यादा मजबूत है।’’
यहां एक कार्यक्रम में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी महिला पहलवानों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने जापान की पहलवानों को हराकर तीन स्वर्ण हासिल किये।’’
बता दें कि साक्षी मलिका को एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नाओमी रूकी से 65 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल में हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39kXahI
विराट कोहली के बचाव में उतरे बचपन के कोच शर्मा, बोले 'उसने कभी सीमाओं को नहीं किया पार'
नवी मुंबई| भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने सोमवार को अपने शिष्य के मैदान पर व्यवहार का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी आक्रामकता और दुर्व्यवहार के बीच की रेखा को नहीं लांघा।
शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब वह (कोहली) अच्छा प्रदर्शन करता है तो देश के लिये उनकी इसी आक्रामकता की सभी सराहना करते हैं। मेरा मानना है कि आक्रामकता उनका मजबूत पक्ष है। लेकिन आक्रामकता और बदतमीजी के बीच एक रेखा है। उन्होंने कभी उस रेखा को पार नहीं किया। आक्रामकता उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करती है। ’’
शर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा के कोच है और वह यहां चल रहे डीवाई पाटिल टी20 कप से इतर बात कर रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन के आउट होने पर कोहली ने जमकर जश्न मनाया और दर्शकों की तरफ इशारा करके चुप रहने के लिये कहा।
कोहली इस श्रृंखला में दो मैचों की चार पारियों में केवल 38 रन ही बना पाये। न्यूजीलैंड दौरे में तीनों प्रारूपों में वह 218 रन ही बना सकते जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। शर्मा ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है। चिंता की कोई बात नहीं है। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और जानता है कि क्या गलत हो रहा है। हम इस पर बात कर चुके हैं। वह जल्द वापस करेगा। ’’
from India TV: sports Feed https://ift.tt/32HVvjw
India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early
India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...