Reality Of Sports

Sunday, 1 March 2020

IND vs NZ : दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में किया सूपड़ा साफ़

Virat Kohli and Kane Williamson Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च| वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए हेग्ले ओवल मैदान नतीजा बदलने के लिए पहुंची थी, लेकिन इस मैदान पर भी भारत का सूरते हाल नहीं बदला और न्यूजीलैंड ने उसे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ही 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की और भारत को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया।

भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रनों पर समेट दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे और टीम 124 रनों पर ही ढेर हो गई।

महज 132 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने चायकाल से पहले 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक समय जब उसकी टॉम बल्ंडल और टॉम लाथम की सलामी जोड़ी जिस तरह से खेल रही थी उससे लग रहा था कि इस मैच में भी भारत को 10 विकेटों से हार मिलेगी।

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़ लिए थे। तभी उमेश यादव ने लाथम को आउट कर भारत को पहला विकेट दिलाया। लाथम ने 74 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

कप्तान केन विलियम्सन पांच रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। बुमराह ने ही ब्लंडल की 113 गेंदों पर खेली गई 55 रनों की पारी का अंत किया। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

रॉस टेलर और हेनरी निकोलस ने नाबाद पांच-पांच रन बनाकर जीत की औपचारिकताएं पूरी कीं।

भारत के लिए बुमराह ने दो विकेट लिए। उमेश के हिस्से एक सफलता आई। मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी इसलिए वे गेंदबाजी करने नहीं उतरे।

इससे पहले ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी ने भारतीय बल्लेबाजी की एक बार फिर कमर तोड़ के रख दी। भारत ने दूसरे दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ किया था और इन छह विकेटों में भारत के सभी दिग्गज - पृथ्वी शॉ (14), मयंक अग्रवाल (3), चेतेश्वर पुजारा (24), कप्तान विराट कोहली (14), अजिंक्य राहणे (9) के अलावा नाइटवॉचमैन उमेश यादव (1) पवेलियन लौट गए थे।

तीसरे दिन भारत को मजबूत बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी हनुमा विहारी और ऋषभ पंत के जिम्मे थी। दोनों विफल रहे। 97 के कुल स्कोर पर दोनों का पारियों का अंत हो गया। नौ रन बनाने वाले विहारी को साउदी ने आउट किया और चार रन बनाने वाले पंत को बाउल्ट ने अपना शिकार बनाया।

108 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी (5) साउदी का शिकार हो गए। विलियम्सन और बाउल्ट की जुगलबंदी ने बुमराह (4) को रन आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

बाउल्ट ने चार, साउदी ने तीन विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले काइल जेमिसन को इस पारी में एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन वह प्लेयर ऑफ द मैच बनने में सफल रहे। उन्होंने कीवी टीम की पहली पारी में अहम समय पर 49 रन बना टीम को भारत के स्कोर के करीब पहुंचाने में बल्ले से बड़ी भूमिका निभाई थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VDmIT0

IND vs NZ : 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड

Newzealand Team Image Source : TWITTER : @BLACKCAPS

क्राइस्टचर्च में खेल गए सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया है। न्यूजीलैंड दौरे में टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को वनडे व टेस्ट दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप से बुरी तरह का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 तो दूसरे टेस्ट मैच में उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

इस तरह भारतीय टीम का 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बनी। इससे पहले टीम इंडिया को साल 2012-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी वाली कप्तानी टीम इंडिया को चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब कप्तान विराट कोहली वाली टीम इंडिया को पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। 

पिछले 8 साल की बात करें तो टीम इंडिया ने 18 टेस्ट सीरीज जीती, 6 में हार तो एक सीरीज ड्रा रही है। इन हारी हुई सीरीज में साउथ अफ्रीका ने दो बार 1-0 (2) व 2-1 (3) से भारत को हराया। जबकि इंग्लैंड ने भी दो सीरीज में 3-1 (5) व 4-1 (5) से भारत को मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 (4) से हराया। जबकि न्यूजीलैंड ने हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। ये सभी सीरीज टीम इंडिया ने घर से बाहर हारी है। 

इस तरह भारत को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी बार ऐसा कारनामा किया जब उसने किसी टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया। इससे पहले साल 2002-03 में स्टीफेन फ्लेमिंग की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया था। जिसके चलते दो बार न्यूजीलैंड अब तक भारत का टेस्ट क्रिकेट में सूपड़ा साफ़ कर चुका है। 

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत आने वाली पहली सीरीज में क्लीन स्वील से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते कीवी टीम अंकतालिका में 180 अंको के साथ तीसरे स्थान पर तो भारत अभी भी 360 अंको के साथ शीर्ष पर काबिज है। ऐसे में भारत को अगर साल 2021 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनानी है तो 100 अंक और हासिल करने होंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39akyOG

ICC World Test Championship Points Table: भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद न्यूजीलैंड ने किया बड़ा उलटफेर

Ind vs NZ Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ी छलांग लगाई है। जिसके चलते अब वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ पहुंची है। जबकि न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली हार झेलनी वाली टीम इंडिया अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर 7 विकेट से मात दी। इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत घर से बाहर पहली सीरीज में ही हार का सामना करना पड़ा।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने कुल मिलाकर 120 अंक अपने नाम किए। जिसके चलते उसके अब पाकिस्तान 140 अंक और इंग्लैंड 146 अंक को पीछे कर दिया है। जिससे कीवी टीम अब 180 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर जा पहुंची है। उससे आगे ऑस्ट्रेलिया और भारत हैं। 

ICC WORLD Test Championship Points Table

TEAM M W D L T N/R PT
INDIA 9 7 0 2 0 0 360
AUSTRALIA 10 7 1 2 0 0 296
NEW ZEALAND 7 3 0 4 0 0 180
ENGLAND 9 5 1 3 0 0 146
PAKISTAN 5 2 1 2 0 0 140
SRI LANKA 4 1 1 2 0 0 80
SOUTH AFRICA 7 1 0 6 0 0 24
WEST INDIES 2 0 0 2 0 0 0
BANGLADESH 2 0 0 2 0 0 0

 

बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दो ऐसी टीमें है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कोई भी अंक जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट टेबल में जहां वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। वहीं लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज मिलेगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PDRNCu

IND vs NZ 2nd Test : भारत के लिए बुरी खबर, बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद शमी

IND vs NZ 2nd Test: Bad news for India, Mohammed Shami got out during batting Image Source : AP

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा है। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब शमी के कंधे पर साउदी की एक गेंद लगी थी, जिसकी वजह से शमी चौथी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। जब टीम इंडिया फील्डिंग पर उतर रही थी तब शमी के कंधे पर कप्तान कोहली ने हाथ लगाया तो उन्हें काफी दर्द हो रहा था। इस नजारे को देखकर लग रहा है कि शमी की चोट गंभीर है। अगर शमी चौथी पारी में बॉलिंग नहीं करते तो भारत इस मैच को किसी भी हालत में नहीं जीत सकता। बता दें, भारत इस मैच में 4 ही गेंदबाजों के साथ खेल रहा है।

शमी को यह चोट दूसरी पारी के 41वें ओवर के दौरान लगी थी। ओवर की तीसरी गेंद साउदी ने बाउंसर डाली और उस गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में शमी अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। इस समय शमी की जगह शुभमन गिल मैदान पर फील्डिंग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है, भारतीय टीम तीसरे दिन रविवार को 124 रनों पर ढेर हो गई। अब न्यूजीलैंड को इस मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था।

भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर वह पवेलियन लौट ली।

न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर के हिस्से एक-एक विकेट आया



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32KhiY6

IND vs NZ : भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड

IND vs NZ : भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड Image Source : BLACKCAPS

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टटर्ट टेस्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कीवी टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 242  जबकि दूसरी पारी में महज 124 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 का स्कोर खड़ा किया था। टेस्ट सीरीज में भारत का 2-0 से सूपड़ा साफ करने के साथ ही मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए। आइए एक नजर डालते हैं दूसरे टेस्ट मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स पर:-

  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बावजूद पहले गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ विलियमसन पहले गेंदबाजी चुनते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 13 में से 9 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। इस मामलें में ग्रीम स्मिथ (13 टेस्ट) पहले, स्टीव वॉ (11 टेस्ट) दूसरे जबकि क्लाइव लॉयड (10 टेस्ट) तीसरे स्थान पर हैं।
  • न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट जबकि दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारतीय टीम का 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बनी। इससे पहले टीम इंडिया को साल 2012-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
  • विराट कोहली की कप्तानी में भारत को तीसरी बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साल 2018 में टीम इंडिया को इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखना पड़ा था। वहीं, 2017/18 में भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर हार का मुंह देखना पड़ा था।
  • दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने अपने घर में लगातार छठी सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने बतौर मेजबान 2017/18 में वेस्टइंडीज को 1-0 से, 2017/18 में इंग्लैंड को 1-0 से, 2018/19 में श्रीलंका को 1-0 से, 2018/19 में बांग्लादेश को 2-0 से, 2019/20 में इंग्लैंड को 1-0 से अब भारत को 2-0 से हराया।
  • क्राइसटर्च टेस्ट की पहली पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की पारी खेली और वो न्यूजीलैंड में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। शॉ ने यह कारनामा 20 साल 112 दिन की उम्र में पूरा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 1990 में 16 साल 291 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
  • दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बार फिर भारतीय कप्तान कोहली को अपना शिकार बनाकर एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10वीं बार था जब साउदी ने कोहली को आउट किया हो। इससे पहले साउदी इतनी ही बार श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को अपना शिकार बना चुके हैं।


from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TeB5fa

एल क्लासिको- रियल मेड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से दी शिकस्त

Real Madrid Image Source : GETTY IMAGES

मेड्रिड| स्पेनिश लीग की दो दिग्गज टीमों रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच यहां खेला गया एल क्लासिको मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में मेजबान रियल मेड्रिड ने यहां सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में खेले गए करीब 78,357 दर्शकों की मौजूदगी में बार्सिलोना की टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद रियल मेड्रिड की टीम के 26 मैचों से 56 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद बार्सिलोना की टीम 55 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की टीम रियल मेड्रिड के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट के पिछले सात मैचों में एक भी मैच नहीं हारी थी। साथ ही वह 2016 के बाद से ला लीगा में रियल मेड्रिड से एक भी मैच नहीं हारी थी।

इस मैच में विनसियस जूनियर ने 71वें जबकि मारयानो ने इंजुरी टाइम में गोल किया। मारयानो इस सीजन में जेनेदिन जिदान की टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेले थे और उन्हें अधिकतर समय तक बैंच पर ही बैठना पड़ा था। लेकिन जिदान ने इस मैच उन्हें उतारने का फैसला किया और उन्होंने टीम को यादगार जीत दिला दी।

बार्सिलोना की टीम पिछले लगातार चार मैच जीतकर इस मैच में उतरी थी, लेकिन वह पहले हाफ में कई मौकों को भुना नहीं पाई। रियल मेड्रिड के करीम बेंजामिन के पास भी पहले हाफ में कुछ मौके आए, लेकिन वह गोल नहीं कर सके। करीम पिछले पांच मैचों से एक भी गोल नहीं कर सके हैं।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद रियल मेड्रिड ने दूसरे हाफ में आक्रमण तेज कर दिया। 70वें मिनट तक दोनों ही टीमें एक-दूसरे के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पा रही थी। लेकिन इसके बाद अगले मिनट में ही विनसियस जूनियर ने गोल करके रियल मेड्रिड को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके साथ ही 19 वर्षीय विनसियस इन दोनों टीमों के बीच गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने इस मामले में बार्सिलोना के लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेसी ने 2007 में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में गोल किया था।

रियल मेड्रिड की टीम एक गोल की बढ़त के साथ इंजुरी टाइम में पहुंची, जहां मारयानो ने एक और गोल दागकर रियल मेड्रिड को 2-0 से जीत दिला दी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vuxeBr

एल क्लासिको: रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से हराकर ला लीगा में हासिल किया शीर्ष स्थान

एल क्लासिको मुकाबले में रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से हराकर ला लीगा में हासिल किया शीर्ष स्थान  Image Source : GETTY IMAGES

मेड्रिड| स्पेनिश लीग की दो दिग्गज टीमों रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच यहां खेला गया एल क्लासिको मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में मेजबान रियल मेड्रिड ने यहां सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में खेले गए करीब 78,357 दर्शकों की मौजूदगी में बार्सिलोना की टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद रियल मेड्रिड की टीम के 26 मैचों से 56 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद बार्सिलोना की टीम 55 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की टीम रियल मेड्रिड के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट के पिछले सात मैचों में एक भी मैच नहीं हारी थी। साथ ही वह 2016 के बाद से ला लीगा में रियल मेड्रिड से एक भी मैच नहीं हारी थी।

इस मैच में विनसियस जूनियर ने 71वें जबकि मारयानो ने इंजुरी टाइम में गोल किया। मारयानो इस सीजन में जेनेदिन जिदान की टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेले थे और उन्हें अधिकतर समय तक बैंच पर ही बैठना पड़ा था। लेकिन जिदान ने इस मैच उन्हें उतारने का फैसला किया और उन्होंने टीम को यादगार जीत दिला दी।

बार्सिलोना की टीम पिछले लगातार चार मैच जीतकर इस मैच में उतरी थी, लेकिन वह पहले हाफ में कई मौकों को भुना नहीं पाई। रियल मेड्रिड के करीम बेंजामिन के पास भी पहले हाफ में कुछ मौके आए, लेकिन वह गोल नहीं कर सके। करीम पिछले पांच मैचों से एक भी गोल नहीं कर सके हैं।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद रियल मेड्रिड ने दूसरे हाफ में आक्रमण तेज कर दिया। 70वें मिनट तक दोनों ही टीमें एक-दूसरे के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पा रही थी। लेकिन इसके बाद अगले मिनट में ही विनसियस जूनियर ने गोल करके रियल मेड्रिड को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके साथ ही 19 वर्षीय विनसियस इन दोनों टीमों के बीच गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने इस मामले में बार्सिलोना के लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेसी ने 2007 में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में गोल किया था। रियल मेड्रिड की टीम एक गोल की बढ़त के साथ इंजुरी टाइम में पहुंची, जहां मारयानो ने एक और गोल दागकर रियल मेड्रिड को 2-0 से जीत दिला दी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2uO5pDU

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...