Reality Of Sports

Sunday, 1 March 2020

Kane Williamson Says "Satisfying" To Beat "World-Class" Indian Side

New Zealand have moved to the third spot in the ICC World Test Championship, behind India and Australia.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2uPkFjW

Thailand MotoGP Postponed Due To Coronavirus Outbreak

Thailand's MotoGP will be "postponed" due to the coronavirus a day after the season-opening Qatar race was cancelled.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3an9bmT

Virat Kohli Snaps At Reporter For Questioning His On-Field Behaviour In Press Conference

After India's series loss, Virat Kohli lost his cool at a journalist who questioned his on-field conduct during a press conference.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ahZUwg

IPL 2020: MS Dhoni Gets Warm Reception After Reaching Chennai To Begin Training

MS Dhoni on Monday reached Chennai to begin his preparations for the upcoming edition of the IPL.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3anFv8T

Virat Kohli Comes To Rishabh Pant's Defence After Another Batting Failure

Rishabh Pant was preferred over Wriddhiman Saha in both the Test matches against New Zealand and only managed to score 60 runs, with his highest score being 25 in the second innings of the first Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39eKjNH

IND vs NZ : भारत का सूपड़ा साफ़ करने के बाद काइल जैमीसन ने खोला अपनी घातक गेंदबाजी का राज

Kyle Jamieson Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा किया। इस तरह वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से काफी बड़ा अंतर पैदा किया। जैमीसन ने ना सिर्फ अपनी घातक गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी कीवी टीम को निचले क्रम में मजबूती प्रदान की जिसके चलते न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई। 

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैमीसन ने अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन पर सिमट गई। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 49 रनों की पारी खेली जिसके लिए 'मैन ऑफ द मैच' जैमीसन को चुना गया। इस तरह कीवी टीम भारत से सिर्फ पहली पारी में 7 रन ही पीछे रह पाई। उनकी पारी ने कीवी टीम को पहली पारी में सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाया जिससे वो 235 रन पर ऑल आउट हो गई। 

इस तरह अपने प्रदर्शन से खुश जैमीसन ने कहा, "पिछले कुछ सप्ताह शानदार गए हैं, टीम का हिस्सा बनना और जीतना मेरे लिए ख़ुशी की बात है। पिच की मदद से मैंने फुल लेंथ गेंदों पर ज्यादा जोर दिया और कभी-कभी प्रक्रतिक रूप से भी मुझे गेंदबाजी करने में मदद मिली।"

 
जैमीसन ने दोनों टेस्ट मैचों में कुल मिलाकर 9 विकेट हासिल किए। जिसमें एक विकेट कप्तान कोहली के नाम का भी शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने दोनों मैचों में अपनी बल्लेबाजी से भी सबका दिल जीत लिया है। जैमीसन ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 तो दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 49 रन बनाए। इस तरह अपनी बल्लेबाजी के बारे में जैमीसन ने कहा, "निश्चित रूप से समय है कि मैं अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम करूं, खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम में दोनों टेस्टों में निचले क्रम में साझेदारी करने से फर्क पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट की ये एक छोटी सी शुरुआत थी, आगे चीजों पर काम करना और बेहतर तरीके से वापस आना महत्वपूर्ण है।"
 
बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से तो दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया। इस तरह उसे सीरीज के बाद 120 अंक हासिल हुए हैं और वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान और इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे प[आयदान पर पहुँच गई है। जबकि 360 अंको के साथ भारत हार के बावजूद शीर्ष पर विराजमान है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/38eqZ27

IND vs NZ : सीरीज में सूपड़ा साफ़ होने के बाद पत्रकार पर भड़के कप्तान कोहली, दे डाली ये सलाह

Virat Kohli Image Source : GETTY IMAGES

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मैदान में अपने आक्रामक रुख के कारण चर्चा में रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को पत्रकार से उलझते हुए देखा गया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने ना सिर्फ पत्रकार से उल्टा सवाल पूछा बल्कि उन्हें अधूरे ज्ञान के साथ सवाल ना करने की सलाह भी दे डाली। 

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया को पहली बार कोहली की कप्तानी किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस तरह मैच के बाद जब पत्रकार ने कोहली से मैदान पर आक्रामक रूप दिखाने और विरोधी खिलाड़ियों को चिढाने के बारे में पूछा तो कोहली उस पर भड़क पड़े। 

31 साल के हो चुके कोहली ने मैच के दूसरे दिन शमी द्वारा टॉम लेथम को बोल्ड करने के बाद कोहली ने मूहं पर ऊँगली रखकर फैन्स की तरफ इशारा करते हुए उन्हें अपशब्द कह डाले थे। इतना ही नहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों के भी आउट होने पर अजीब तरह का व्यवहार मैदान में किया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

अब इस कड़ी में जब पत्रकार ने सवाल किया तो कोहली का ये व्यवहार रुका नहीं बल्कि वो उस पर भी भड़क पड़े और बोले जब तक मामला पूरी तरह से पता ना हो कि मैदान में क्या घटा तब तक सवाल नहीं करना चाहिए। आपके सामने पेश है कोहली और पत्रकार के बातचीत का अंश:- 

पत्रकार- विराट, मैदान में फील्डिंग करते समय आपने विलियम्सन को अपशब्द भी कहे, इतना ही नहीं फैन्स को मुहं में ऊँगली रखकर चिढाया भी। क्या आपको नहीं लगता कि भारतीय कप्तान होने के नाते मैदान में अपने व्यवहार को सुधारना चाहिए?

विराट कोहली- आप क्या सोचते हैं?

पत्रकार- मैंने आपसे इस बात का सवाल पूछा है?

विराट कोहली- मैं आपसे उत्तर जानना चाहता हूँ।

पत्रकार- आपको मैदान में बेहतर व्यवहार करना चाहिए 

विराट कोहली-आपको यह पता लगाने की आवश्यकता है कि वास्तव में क्या हुआ तब आप बेहतर प्रश्न के साथ आएंगे। आप आधे प्रश्नों या आधे विवरणों के साथ यहां नहीं आ सकते। और यह भी, यदि आप विवाद पैदा करना चाहते हैं, तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रेफरी से बात की थी। जो कुछ हुआ उसके साथ उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। धन्यवाद!

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कोहली टीम इंडिया की हार के बाद प्रेसवार्ता में भड़के हो। इससे पहले भी साल 2018 में टीम इंडिया की हार के बाद उनकी एक पत्रकार से बहस हो गई थी। वो अक्सर अपनी आक्रमकता के कारण सवालों के जवाब देने में भड़कते हुए नजर आते रहते हैं। हलांकि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत के बाद वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39dIy3n

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...