Reality Of Sports

Sunday, 1 March 2020

IND vs NZ, 2nd Test : खराब बल्लेबाजी के लिए किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Image Source : AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज का फ्लॉप शो जारी रहा और दिन समाप्ति तक 90 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले गेंदबाजों ने टीम को मैच में शानदार वापसी दिलाई लेकिन बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकाम रहे। दूसरे दिन की समाप्ति के बाद तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह इसके लिए दोष नहीं मढ़ना चाहते हैं। 

बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई लेकिन भारत ने भी इसके बाद दूसरी पारी में 90 रन तक छह विकेट गंवा दिए। भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उसकी बढ़त अभी सिर्फ 97 रन की है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए बुमराह ने कहा, ‘‘देखिए, हम किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते। हमारी टीम संस्कृति में हम किसी पर दोष डालने की कोशिश नहीं करते। किसी दिन अगर गेंदबाजी इकाई के रूप में हम विकेट हासिल नहीं करते तो यह बल्लेबाजों को हक नहीं देता कि वे हमारे बारे में बात करें, क्या ऐसा नहीं है?’’ 

बुमराह ने कहा कि उन्हें ऋषभ पंत और हनुमा विहारी की क्षमताओं पर भरोसा है कि वे विरोधी टीम को तीसरे दिन मुश्किल में डाल सकते हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर विहारी पांच जबकि पंत एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

न्यूजीलैंड की पहली पारी में 62 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले बुमराह ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम कड़ी टक्कर देना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन स्थिति सभी के सामने है। हमारे दो बल्लेबाज बचे हैं और हम कल भी पारी को लंबा खींचने का प्रयास करेंगे। हम प्रयास कर सकते हैं और कड़ी मेहनत कर सकते हैं और जितना अधिक हो उतने रन बना सकते हैं और फिर देखते हैं क्या होता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एक इकाई के रूप में हम एक दूसरे के काफी करीब हैं और हम कड़ी मेहनत करते हैं। हमने उम्मीद से अधिक विकेट गंवाए लेकिन हम किसी को दोष नहीं देते और एकजुट रहने की कोशिश करते हैं।’’ बुमराह को वनडे सीरीज और फिर पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें पता है कि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तब तक इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं निजी प्रदर्शन पर ध्यान नहीं देता। आपका ध्यान प्रक्रिया को सही रखने पर होता है और आप अच्छी गेंदबाजी करने का प्रयास करते हो। आप दबाव बनाने की कोशिश करते हो। किसी दिन मुझे विकेट मिलते हैं तो किसी दिन किसी और को। मेरा ध्यान हमेशा इस पर रहता है कि मैं क्या कर सकता हूं।’’ 

बुमराह ने कहा कि उन्हें सिर्फ इस चीज का फर्क पड़ता है कि उनकी मानसिकता सही है या नहीं। हेगले ओवल की पिच से मिल रही मदद पर बुमराह ने कहा, ‘‘पहले दिन पिच में नमी थी और इसके कारण जब उन्होंने (न्यूजीलैंड ने)गेंदबाजी की तो कुछ निशान पड़ गए। दोनों टीमों को सीम मूवमेंट मिल रही थी और गेंदबाजों के पास मौका रहा और अगर आप सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं तो आप दबाव बना सकते हैं।’’ 

बुमराह को खुशी है कि वह और शमी लगातार मौके बनाने में सफल रहे जिससे टीम पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2T9AjQr

IND vs NZ : न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी आखिरी पारी में भी फ्लॉप हुए विराट कोहली

Virat Kohli Image Source : AP

न्यजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। खास तौर से टेस्ट सीरीज में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे हैं।  वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन भी औसत ही रहा है। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए यही कारण है कि उन्होंने दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 38 रन ही बना पाए। 6 साल बाद किसी विदेशी दौरे पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला इतना खामोश रहा है।

न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली चार टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में वह केवल एक बार वे 50 रन के आंकड़े को पार करने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कोहली के खाते में कुल 218 रन जुड़े हैं।

इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली रन बनाने के लिए तरसे थे। इंग्लैंड दौरे पर कोहली तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 10 मैच खेलने मैदान पर उतरे थे जिसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्द्धशतक लगाया था।

वहीं पांच साल बाद यह पहला मौका आया है जब विराट कोहली किसी सीरीज में शतक नहीं लगा पाए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज में खेलते हुए वह एक बार भी 100 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। 

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TdpGvK

Women's T20 World Cup: South Africa Thrash Pakistan To Book Semi-Finals Berth

Women's T20 World Cup: South Africa have now won three from three in Group B -- including a six-wicket humbling of England.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ts4Pnx

Jasprit Bumrah Refuses To Play The "Blame Game" After India's Dismal Batting Show In 2nd Test

Jasprit Bumrah said he has faith in Rishabh Pant and Hanuma Vihari's ability to push the opposition hard on the third day even though it will be easier said than done.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VBlAzw

NZ vs IND: Virat Kohli Gives Send Offs To Kane Williamson, Tom Latham In 2nd Test. Watch

Virat Kohli was all charged up as India bowled out New Zealand for 235 on Day 2 of the second Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aguyGf

Women’s T20 WC : पाकिस्तान को 17 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका की हुई सेमीफाइनल में एंट्री

South Africa cricket team Image Source : TWITTER

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के लिए हालांकि आगे का सफर मुश्किल हो गया है। सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बनाए।

इसमें लाउरा वूल्वार्ड के सर्वाधिक 53 रन शामिल हैं। इसके अलावा मेरीजेन काप ने 31 तथा मिगनॉन प्रीज ने 17 रन जोड़े। लाउरा की नाबाद पारी में 36 गेंदों पर आठ चौके शामिल हैं।

पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए जबकि अनाम अमीन, अइमान अनवीर, सैयदा शाह और निदा डार ने एक-एक सफलता हासिल की।

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान जावेरिया खान ने 31 और आलिया रियाज ने नाबाद 39 रन बनाए।

खान की 34 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं जबकि रियाज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इराम जावेद 17 रनों पर नाबाद रहीं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मियाबा, शैबनीम इस्माइल और कप्तान डेन निकेर्क ने एक-एक सफलता हासिल की। पाकिस्तान की दो बल्लेबाज रन आउट हुईं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VBj7oK

"Didn't Even Realise": Ravindra Jadeja Speaks About His Mind-Boggling Catch On Day 2

Ravindra Jadeja produced a mind-boggling effort at deep square leg to remove Neil Wagner on Day 2 of the New Zealand vs India second Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wgFGEw

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...