Reality Of Sports

Saturday, 29 February 2020

IND vs NZ, 2nd Test : फिर नहीं चले भारतीय कप्तान विराट कोहली, पहले दिन भारत 242 पर ढेर

Virat Kohli Image Source : AP

क्राइस्टचर्च| रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम एक समय चायकाल तक पांच विकेट 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी। लेकिन चायकाल के बाद वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई।

मेजबान न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए है और वह अभी भारत के स्कोर से 204 रन पीछे है।

स्टंप्स के समय टॉम लाथम 40 गेंदों पर एक चौके के सहारे 12 और टॉम ब्लैंडल 51 गेंदों पर तीन चौकों के मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले भारतीय टीम ने चायकाल के बाद पांच विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम को छठा झटका 197 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (54) के रूप में लगा। पुजारा ने 140 गेंदों पर छह चौके लगाए। भारतीय टीम ने इसके कुछ देर बाद ही 207 के स्कोर पर ऋषभ पंत (12) के रूप में खोया।

इसके बाद उसने अपना आठवां विकेट इसी स्कोर पर उमेश यादव (0) के रूप में और नौवां विकेट 216 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा(9) के रूप में तथा अंतिम विकेट 242 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (16) के रूप में गंवाया।

उनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से विफल रहे। कोहली ने 23 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और केवल तीन ही रन बनाए।

कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। साउदी ने अंतर्राष्टीय क्रिकेट में 10वीं बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कोहली को तीन बार टेस्ट में छह बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया है। साउदी ने इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है।

रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान कोहली के बल्ले से हाल के समय में रन नहीं निकल पा रहे है। कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है। भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट में केवल दो और 19 रन ही बनाए थे। कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक पिछले साल कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

कोहली के अलावा ओपनर पृथ्वी शॉ ने 64 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 54, मयंक अग्रवाल ने 11 गेंदों पर सात, अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर सात और हनुमा विहारी ने 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से काइज जेमिंसन ने सर्वाधिक पांचए साउदी और टेंट बाउल्ट ने दो-दो जबकि नील वेगनर ने एक विकेट हासिल किया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TtF2eA

WT20 WC INDW vs SLW : भारत का विजयी अभियान जारी, श्रीलंका को 7 विकेट से धोया

Indian Women Team Image Source : TWITTER- @T20WORLDCUP

मेलबर्न| स्पिनर राधा यादव की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की एक और धमाकेदार पारी से भारत ने शनिवार को यहां श्रीलंका को 32 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया। राधा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिये जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 113 रन ही बनाने दिये। भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 

सोलह वर्षीय शेफाली फिर से अर्धशतक से चूक गयी लेकिन उनकी 34 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गयी 47 रन पारी से भारत एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी लेकिन इस जीत से उसका ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत ने लीग चरण में अपने सभी चारों मैच जीते और इस तरह से उसने आठ अंक हासिल किये। अब उसकी टीम बढ़े मनोबल के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है। भारत के सामने छोटा लक्ष्य था और ऐसे में शेफाली और स्मृति मंधाना (12 गेंद पर 17 रन) ने आक्रामक तेवर अपनाये। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 34 रन जोड़े। 

मंधाना ने मिड आन पर कैच देने बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (14 गेंद पर 15) क्रीज पर उतरी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़कर अपना असली रंग दिखाया लेकिन वह सेमीफाइनल से पहले लंबी पारी नहीं खेल पायी। हरमनप्रीत ने लांग आन के ऊपर से लंबा शाट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया। 

सभी की निगाहें हालांकि शेफाली पर टिकी थी जो टूर्नामेंट में अपने पहले अर्धशतक की तरफ बढ़ रही थी लेकिन विकेटों के बीच धीमी दौड़ के कारण वह रन आउट हो गयी। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (15) और दीप्ति शर्मा (15) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले राधा के गेंद संभालने के बाद श्रीलंका की पारी चरमरा दी। बायें हाथ की इस स्पिनर ने कप्तान चमारी अटापट्टू का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया जिन्होंने श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 33 रन बनाये। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ (18 रन देकर दो) का भी अच्छा सहयोग मिला। 

पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक एक विकेट लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज उमेशा तिमासिनी (दो) का विकेट गंवा दिया जिन्हें दीप्ति की गेंद पर राजेश्वरी ने कैच किया। कप्तान अटापट्टू ने आक्रामक रवैया अपनाये रखा तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने हर्षिता मदावी (12) के साथ 30 रन की साझेदारी की। 

राजेश्वरी ने आठवें ओवर में मदावी को आउट किया। राधा नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आयी और श्रीलंकाई कप्तान ने छक्का जड़कर उनका स्वागत किया लेकिन वह अगली गेंद पर वह डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठी। इसके बाद श्रीलंकाई पारी बिखर गयी। शशिकला श्रीवर्धना ने 13 रन बनाये जबकि निचले क्रम में कविशा दिलहारी (16 गेंदों पर नाबाद 25) की पारी से श्रीलंका 100 रन के पार पहुंच पाया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2T8JS1R

नोवाक जोकोविच ने दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

नोवाक जोकोविच ने दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाई जगह Image Source : GETTY IMAGES

दुबई| दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने फ्रांस के जाएल मोंफिल्स के खिलाफ लगातार तीन मैच प्वाइंटस बचाते हुए यहां जारी दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मोंफिल्स को 2-6, 7-6 (10-8), 6-1 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में जोकोविक का सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा।

जोकोविक ने इस जीत के बाद कहा कि आपको पता है कि पीछे जाने को कोई रास्ता नहीं है, तो आपको जंप करना होगा और संघर्ष के लिए रास्ता निकालना होगा। मेरा मानना है कि अगर खुद पर विश्वास करते हैं तो आप इसे हासिल कर सकते हैं और यह कुछ ऐसा है,जिससे मुझे मदद मिली।

जोकोविक का इस सीरीज में सितसिपास के खिलाफ 2-2 का रिकॉर्ड है। सितसिपास लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे है। सितसिपास को पिछले साल यहां फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2I8bxtH

Friday, 28 February 2020

NZ vs IND: Kyle Jamieson's Five-Wicket Haul Puts New Zealand In Charge Of 2nd Test

Kyle Jamieson continued impress, taking his maiden five-wicket haul to blunt a promising start by India in the second Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wcx81k

Women's T20 World Cup: India Continue Unbeaten Streak With Emphatic Win Over Sri Lanka

Shafali Verma shone yet again with a blistering 34-ball 47 after spinner Radha Yadav's career-best 4 for 23.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ckPygL

इंडिया ओपन : कोरोनावायरस के चलते सरकार ने चीनी बैडमिंटन खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की मांगी जानकारी

Badminton Racquets Image Source : GETTY IMAGE

नई दिल्ली| भारत सरकार ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के लिये कुछ सवाल भेजे हैं जिसमें चीनी शटलरों के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट करने के लिये कहा गया है जिन्हें अगले महीने इंडिया ओपन में भाग लेने के लिये राष्ट्रीय राजधानी में आना है। 

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बाइ से चीनी खिलाड़ियों के बारे में कुछ जानकारी देने के लिये कहा। इसके बाद ही मंत्रालय टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये महत्वपूर्ण इस सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये चीनी खिलाड़ियों के देश में प्रवेश पर फैसला करेगा। चीन सहित कई देश अभी कोरोना वायरस की चपेट में हैं जिसके कारण कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित की जा चुकी हैं। 

विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रश्नावली में इस तरह के सवाल शामिल किये हैं - खिलाड़ी और अधिकारी चीन के किस राज्य से हैं?, कितने खिलाड़ियों-अधिकारियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और चिकित्सकीय प्रमाणपत्र जारी किया गया? अन्य देशों से कितने खिलाड़ी-अधिकारी आ रहे हैं? बाइ ने यह प्रश्नावली मिलने के बाद उन्हें जवाब के लिये चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है। 

बाइ सचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने विदेश मंत्रालय से मिली प्रश्नावली चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उनका जवाब मिलने के बाद हम वीजा प्रक्रिया शुरू करने के लिये उसे मंत्रालय के पास भेज देंगे। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Vvh5WT

IND vs NZ : टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाली मानसिकता से टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, मैच में गंवाई पकड़

Prithvi Shaw and Team Newzealand Image Source : GETTY IMAGE

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और उनके पांच विकेट सिर्फ 22 रन पर गिए। जिसके चलते मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करके एक बार फिर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। हलांकि इसी बीच पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, और हनुमा विहारी ने जरूर अर्धशतक बनाए लेकिन एक बड़ी पारी ना खेल पाने के कारण भारत बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सका और पूरी टीम 242 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के अंदर धैर्य की कमी दिखाई दी और टेस्ट मैच में टी20 वाले शॉट्स खेलकर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया।

पृथ्वी में दिखी धैर्य की कमी 

दूसरे टेस्ट मैच में हरी घास की विकेट पर भारत टॉस हारा और उसे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। ऐसे में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत में ही 7 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ के बीच 50 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ऐसे में लग रहा था कि दोनों सेट हो चुके बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाएंगे तभी पृथ्वी शॉ 54 रन बनाने के बाद जेमिसन की फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह फिफ्टी जड़ने के तुरंत बाद शॉ अपना धैर्य खो बैठे और आउट होकर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी काफी सेट हो चुके थे मगर जल्दबाजी के चक्कर में पवेलियन जा बैठे।  

हनुमा का लापरवाही भरा शॉट 

इसके बाद कप्तान कोहली 3 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर जल्दी चलते बने। हलांकि एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा खूँटा गाड़ कर खड़े रहे। रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर हनुमा विहारी आए और उन्होंने शानदार शॉट्स लगान शुरू कर दिए। इस तरह ट्रेंट बोले के एक ओवर में तीन चौके मारने के बावजूद हनुमा थोड़ी जल्दबाजी में दिखाई दिए। हनुमा ने पुजारा के साथ 81 रनों की साझेदारी निभाई और चायकाल से पहले के अंतिम ओवर में वैगनर की शॉट पिच गेंद पर फिफ्टी जड़ने के बाद धैर्य खो बैठे और लापरवाही भरा पुल शॉट खेलकर टीम इंडिया को बीच मझदार में छोड़ कर चलते बने। ऐसा शॉट अक्सर टी20 क्रिकेट की किताब में देखने को मिलता है जिस पर अमल करते हुए हनुमा ने अपना विकेट गंवाया। इस तरह अच्छी शुरुआत को हनुमा बड़े स्कोर में तब्दील करने के बजाए पवेलियन में जा बैठे। 

हनुमा के बाद शुरू हुआ विकटों का पतझड़ 

हनुमा के आउट होते ही चायकाल के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन आते-जाते नजर आए। पूरे दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने जैमीसन की गेंद पर पुल शॉट खेला जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में गई और वाटलिंग ने आसान सा कैच पकड़ा। इस तरह टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा में सोलह आने खरे उतरने वाले बल्लेबाज पुजारा भी फिफ्टी जड़ने के बाद धैर्य खो बैठे और अपना विकेट फेंक कर चलते बने। जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और इसके बाद पतझड़ की तरह टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई। उसके अंतिम पांच विकेट सिर्फ 45 रन पर गिर गए। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (12 रन ) ने एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए बाहर जाती गेंद को छेड़ा और अपना विकेट गंवाया। इसके बाद रविन्द्र जडेजा 9, उमेश यादव 0, मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर चलते बने। ये सभी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट फेंकते चले गए और भारत मैच में कहीं ना कहीं पीछे होता चला गया। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाली बल्लेबाजी के कारण भारत ने मैच से अपनी पकड़ गंवा दी।

वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। जबकि 2-2 विकेट साउथी और बोल्ट के नाम रहे और 1 विकेट नील वैगनर के नाम रहा। 

इस तरह पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों के कारण हार का मूहं देखने वाली टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। भारत की मैच में पकड़ सही चल रही थी मगर अंतिम पांच विकेट पतझड़ की तरह गिरने के कारण टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करने ने नाकामयाब रही। ऐसे में भारत को अगर मैच में वापसी करना है तो टीम इंडिया के गेंदबाजों को न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटना होगा जिससे दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज अपनी गलती ना दोहराकर कीवी टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर सके।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wPTq9k

Real Madrid vs Valencia Live Streaming, La Liga 2024/25 Live Telecast: When And Where To Watch

Real Madrid vs Valencia Live Streaming, La Liga 2024/25 Live Telecast: La Liga giants Real Madrid will look to claim the top spot in the poi...