Reality Of Sports

Friday, 28 February 2020

Women’s T20 WC : बांग्लादेश को 17 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें

Women’s T20 WC : बांग्लादेश को 17 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने कायम रखी सेमीफाइनल की उम्मीदें Image Source : WORLD CUP

मेलबर्न। न्यूजीलैंड ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है जो एक तरह से क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है।

इस ग्रुप से भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के समान चार-चार अंक हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं। भारत से करीबी अंतर से हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 66 रन था लेकिन उसकी पूरी टीम 18.2 ओवर में 91 रन पर सिमट गयी।

बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने 18 रन देकर चार विकेट लिये। बांग्लादेश के पास 2014 के बाद टी20 विश्व कप में पहली जीत का मौका था लेकिन लचर बल्लेबाजी और विकेटों के बीच दौड़ में ढिलायी उसे महंगी पड़ी और और उसकी पूरी टीम 19.5 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड के लिये लीग कास्पेरेक और हेली जेनसन ने तीन-तीन विकेट लिये।

बांग्लादेश की तरफ से निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 21 रन बनाये। उनके अलावा मुर्शिदा खातून (11) और ऋतु मोनी (दस) ही दोहरे अंक में पहुंची। इससे पहले न्यूजीलैंड की चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक को छू पायी थी। राचेल प्रीस्ट ने सर्वाधिक 25 रन बनाये जबकि सूजी बेट्स ने 15, कप्तान सोफी डेवाइन ने 12 और मैडी ग्रीन ने 11 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से ऋतु के अलावा सलमा खातून ने तीन और रूमाना अहमद ने दो विकेट लिये। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vsRdAl

महिला T20 WC में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कप्तान मारूफ टूर्नामेंट से बाहर

महिला T20 WC में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कप्तान मारूफ टूर्नामेंट से बाहर Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न| पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ अंगूठे की चोट के कारण यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं और अब उनकी जगह नाहिदा खान को टीम में शामिल किया गया है। मारुफ को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कैथरीन ब्रंट की गेंद पर शॉट खेलते समय अंगूठे में चोट लग गई थी। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

मारूफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी और इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी। मारूफ की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल की गई नाहिदा अपना पिछला टी-20 मैच दिसंबर 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मलेशिया में खेली थी। उन्होंने तीन पारियों में अब तक केवल 15 रन ही बनाए हैं।

33 साल की नाहिदा की वनडे फॉर्म बेहतरीन चल रही है और उन्होंने पिछली पांच पारियों में 230 रन बनाए हैं। महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को अपना अगला मैच रविवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से और फिर मंगलवार को थाईलैंड से खेलना है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wiJwwB

अमेरिका में खेली जाएगी T20 लीग, इस साल गर्मियों में होगा आयोजन

अमेरिका में खेली जाएगी T20 लीग, इस साल गर्मियों में होगा आयोजन Image Source : USA CRICKET

न्यूयार्क| अमेरिका क्रिकेट और अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइज (एसीई) साथ मिलकर माइनर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट लेकर आ रहे हैं। यह टूर्नामेंट इस साल गर्मियों में आयोजित होगा, जिसमें न्यूयार्क से लेकर लास एंजेलिस तक की सभी बड़े शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 2021 में होने वाली मेजर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की रूपरेखा तय करेगा।

चार जुलाई से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट नौ सप्ताह तक चलेगा और इसके अधिकतर मैच सप्ताह के अंत में होंगे। सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, बॉस्टन, सीटल, हस्टन, डालास, एटलांटा और वॉशिंगटन डीसी उन 22 जगहों में से हैं जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी इयान हिगनिस ने गुरुवार को कहा, "अमेरिकी क्रिकेट के साथ एसीई को शामिल करने के पीछ वजह पेशेवर टी-20 लीग को तैयार करना था, जो अमेरिकी घरेलू क्रिकेट में मौजूद कुछ बुनियादी मुद्दों को दिखा सके।" उन्होंने कहा, "इस नए टूर्नामेंट में जो निवेश और प्रयास किए गए हैं उनका हम स्वागत करते हैं।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TrFbPI

FIFA U-17 महिला विश्व कप 2020 ने ‘फुटबॉल फार आल’ कार्यक्रम किया लॉन्च

FIFA U-17 महिला विश्व कप 2020 ने ‘फुटबॉल फार आल’ कार्यक्रम किया लॉन्च  Image Source : FIFA

नई दिल्ली| फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की आयोजन समिति ने शुक्रवार को 'फुटबाल फॉर ऑल' कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एनजीओ, फुटबाल अकादामियों, विद्यालयों से आए तकरीबन 300 से ज्यादा बच्चों ने 'किक ऑफ द ड्रीम्स' फुटबाल उत्सव में हिस्सा लिया। यहां तमाम तरह की गतिविधियां हुईं जिनमें 5 वर्सेज 5 फुटबाल चैलेंज ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें माई एंजेल्स अकादमी ने टूर्नामेंट अपने नाम किया। 

अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) की टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा, "फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन से हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों, खासकर लड़कियों को खेल के प्रति प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वह इस शानदार खेल को अपनाएं। इसके लिए हमें मानसिकता बदलनी होगी। इस तरह के उत्सव आयोजित करने के पीछे का मकसद होता है कि इनमें बच्चे आएं और खेल का आनंद लें तथा महिला फुटबाल के बारे में जानें।"

किक ऑफ द ड्रीम्स फुटबाल उत्सव पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। भारत में इसी साल दो से 21 नवंबर के बीच फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन होना है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Tbhlc9

F1 Testing: Valterri Bottas Puts Mercedes On Top But Lewis Hamilton Says Still "Not Perfect"

F1 Testing: Red Bull's Max Verstappen and Renault's Daniel Ricciardo filled out the top three on Friday with Hamilton in fifth.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32zINDo

Shafali Verma: New Pin Up Girl Of Indian Women's Team

Teen sensation Shafali Verma has been India's shining light during the ongoing Women's T20 World Cup. Riding on her exceptional batting, the team has reached the semi-finals of the tournament. Her uninhibited approach has earned her praise and is being heralded as one of the key reasons that India reached this far in the tournament despite a pedest...

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Vy8HGm

India vs Sri lanka ICC Women's T20I World Cup Live Score: Sri Lanka Win Toss, Elect To Bat vs India

IND vs SL Women's T20I World Cup Live Cricket Score: India became the first team to enter semi-finals with a three-run win over New Zealand.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2I1Rn4y

IPL 2025 से पहले MS Dhoni ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, बोले-पहले की तरह फिट नहीं

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। अब इसस...