Thursday, 27 February 2020
Injured Nick Kyrgios, Alex de Minaur Out Of Australia Davis Cup Tie
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cfFF4g
पाक PM इमरान ने चैपल, रिचर्ड्स और वॉटसन को अपने घर पर किया इनवाइट, देखें Video
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल, सर विवियन रिचर्ड्स और अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन को इस्लामाबाद स्थित अपने घर पर आमंत्रित किया। क्रिकेट जगत के ये सभी दिग्गज वर्तमान में पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए इस्लामाबाद में हैं।
वॉटसन ने एत वीडियो ट्वीट किया है जिसमें इमरान खान, विवियन रिचर्ड्स और ग्रेग चैपल बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ट्वीट के साथ वॉटसन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अपने पसंदीदा खिलाड़ी और महान ऑल-राउंडर इमरान खान के साथ मुलाकात और बातचीत करना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से विशेष था। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार जीवन जिया है! तो सर विव, ग्रेग चैपल और इमरान को सुनकर शानदार पुराने दिनों की याद आती है।"
This was incredibly special for me to meet and chat with one of my cricketing hero’s, the Great All-Rounder,
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) February 27, 2020
Imran Khan. What an inspiring life he has lived on and off the cricket field!!! So amazing to hear Sir Viv, Greg Chappell and Imran relive the good old days!!! #dream pic.twitter.com/Zqz2jww7P8
वॉटसन और रिचर्ड्स मौजूदा पीएसएल सीजन में गत चैंपियन क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा हैं हैं। रिचर्ड्स ने जियो न्यूज के हवाले से कहा, "जब इमरान खान कप्तान थे, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मैच हमेशा रोमांचक हुआ करते थे, इस देश में खेल के पुनरुद्धार को देखना काफी खुश करने वाला है।"
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का 20 फरवरी से आगाज हो चुका है। ये पहली बार है जब पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच घरेलू सरजमीं पर खेले जा रहे हैं। करीब 1 महीने तक चलने वाली इस T20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें डेल स्टेन, शेन वॉटसन, क्रिस लिन, कार्लोस ब्रेथवेट, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3a9G4TO
ताजिकिस्तान से 31 मार्च को फ्रेंडली मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम
भारतीय फुटबॉल टीम 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ फीफा अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच खेलेगी। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने हालांकि कहा कि मैच के लिए स्थल की पुष्टि बाद में की जाएगी। तजाकिस्तान, जो वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 121 वें स्थान पर है, ने हाल ही में अहमदाबाद के इका एरिना में हीरो इंटरकांटिनेंटल कप 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेला था। उस मैच में भारतीय टीम पहले हाफ में 2-0 से आगे होने के बावजूद 2-4 से हार गई थी।
भारत के मुख्य कोच इगोर स्टैमैक ने कहा, "ताजिकिस्तान एशिया में एक सम्मानजनक पक्ष है और हम उनसे कड़ी चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए अपने अंतिम दो क्वालीफायर से आगे का आकलन करने का एक बड़ा मौका है। यह पता लगाना दिलचस्प होगा कि हमने हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में अपने अंतिम मुकाबले से अपने खेल को कितना आगे बढ़ाया है।"
ताजिकिस्तान, जिसे जापान, किर्गिज़ गणराज्य, म्यांमार और मंगोलिया के साथ रखा गया है, वर्तमान में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप एफ में पांच मैचों में सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
दूसरी ओर, भारत अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है जिसमें तीन ड्रॉ रहे और पांच मैचों में उसे दो हार का सामना करना पड़ा है। भारतीट टीम 26 मार्च को भुवनेश्वर में होने वाले मैच में कतर का सामना करेगी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wMdjy3
Ashleigh Barty Sets Up Qatar Open Semi-Final Clash With Petra Kvitova
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38cG1W8
IND vs NZ: कोच शास्त्री ने बताया, दूसरे टेस्ट में शुभमन और पृथ्वी में से कौन करेगा ओपनिंग
भारतीय टीम क्राईस्टरचर्च के हेगले ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। ये मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज को लेकर संशय बना हुआ था कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कौन मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करेगा। लेकिन अब इस बात का खुलासा कोच रवि शास्त्री ने कर दिया है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ को फिट करार दिया। पृथ्वी शॉ को लेकर शास्त्री ने कहा, "पृथ्वी शॉ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शॉ की खराब फॉर्म के सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा, "सभी को न्यूजीलैंड परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होगा। कोई भी दो कंडीशन समान नहीं होंगी। इंग्लैंड या न्यूज़ीलैंड में पहले दिन की पिच अलग होगी जो भारत में पहले दिन में होती है। पृथ्वी क्यों, हर किसी को इसी हिसाब से खुद को ढालना होगा।"
दूसरे टेस्ट में भारत को कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग को चुनना होगा। ऐसे में आर अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अश्विन के सवाल पर कोच शास्त्री ने कहा, "अश्विन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सही परिस्थितियों के हिसाब से सही टीम चुनें और देखें कि एक खिलाड़ी हमारे लिए क्या कर सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अश्विन ने पिछले कुछ सालों में अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन कुछ भी हो, तो उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे वह निराश होंगे। वह आने वाले समय में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेंगे।"
गौरतलब है कि वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारत को इस सीरीज में हार से बचने के लिए दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TnyXjR
Novak Djokovic Reaches Dubai Championships Semi-Finals
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2HZpnhZ
Lewis Hamilton Shrugs Off Mercedes' Early Finish As Sebastian Vettel Sets Top Time
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VrIysu
India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early
India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...