Thursday, 27 February 2020
IPL 2020: Rajasthan Royals To Host Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders In Guwahati
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32x67Sm
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें भारतीय बल्लेबाज: रहाणे
क्राइस्टचर्च। अंजिक्य रहाणे चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें और उस कोण से उठती गेंदों को समझे जो वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में उनके लिये दु:स्वप्न बन गयी थी। रहाणे ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सर्वाधिक 46 रन बनाये थे और उन्होंने उम्मीद जतायी कि हेगले ओवल की पिच पर घास होने के बावजूद उनकी टीम वापसी करेगी।
रहाणे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें अधिक आक्रामक होना चाहिए लेकिन मजबूत इरादे और स्पष्ट मानसिकता से हमें मदद मिलेगी। ’’ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमीसन ने क्रीज के कोण का इस्तेमाल करते हुए शार्ट पिच गेंदें की थी जिससे भारतीय बल्लेबाज नहीं समझ पाये थे।
रहाणे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेलिंगटन में उन्होंने उस कोण का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। क्रीज के बाहरी कोण से यह बीच से गेंदबाजी करना। शार्ट पिच गेंद करते समय वे कोण बदल रहे थे। मेरा मानना है कि उनकी रणनीति स्पष्ट थी।’’
भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप किसी खास शाट के बारे में सोचते तो आपको खुद पर भरोसा रखकर वह शाट खेलना चाहिए। आप खुद पर संदेह नहीं कर सकते। वेलिंगटन में जो कुछ हुआ हमें उसे भूलने की जरूरत है।’’
रहाणे के अनुसार यहां दो नेट सत्र का उपयोग उस कोण से सामंजस्य बिठाने के लिये किया जा रहा है जिसका नील वैगनर एंड कंपनी उपयोग कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यही कहता हूं कि कोशिश करो और एक टीम के रूप में हमने जो गलतियां की उनसे सबक लो। हमें उस कोण का अभ्यास करना होगा। हमने अभ्यास सत्र में भाग लिया और कल एक और अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। आपको उसका अभ्यास करना होगा और क्रीज पर अपनी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा।’’
चेतेश्वर पुजारा की पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 11 रन बनाने के लिये कड़ी आलोचना की गयी। रहाणे ने इस बारे में कहा, ‘‘पुजारा अपनी तरफ से कोशिश कर रहा था वह असल में रन बनाने पर ध्यान दे रहा था। लेकिन बोल्ट, साउदी और अन्य गेंदबाजों ने ज्यादा मौके नहीं दिये। यह सभी बल्लेबाजों के साथ होता है। मेरे कहने का मतलब है कि सभी बल्लेबाज इस दौर से गुजरते हैं।’’
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2IceLMV
Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट
मेलबर्न| भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में न्यूजीलैंड को 4 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड हालांकि इतने रन भी नहीं बना पाई और भारतीय गेंदबाजों के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
न्यूजीलैंड के लिए कैटी मार्टिन ने 25 रन बनाए । मैडी ग्रीन ने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली। एमिला केर ने अंत में 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने भारत को अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और 34 गेंदों पर चार चौके तथा तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। तानिया भाटिया ने 25 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके शामिल रहे। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मध्य क्रम बिखर गया और भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/32xaD3h
Women's T20 World Cup: Shafali Verma, Bowlers Star As India Beat New Zealand By 4 Runs To Book Semi-Finals Spot
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cbJ9EB
Wednesday, 26 February 2020
David Warner Reappointed As SunRisers Hyderabad Captain Ahead Of IPL 2020
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wU8FOR
जीवन के अपने अगले अध्याय में आगे बढ़ना चाहूंगी : शारापोवा
नई दिल्ली| पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा है कि वह अपनी जिंदगी के अगले सफर में मेहनत करेंगी, आगे बढ़ेंगी और बेहतर बनने की कोशिश करेंगी।
टेनिस से संन्यास लेने के बाद शारापोवा ने ट्वीटर पर लिखा, "टेनिस ने मुझे दुनिया दिखाई और इसने मुझे बताया कि मैं किस चीज की बनी हूं। इससे मैंने अपने आप की परीक्षा ली और मैंने अपने प्रगति को मापा। इसलिए मैं अपने जीवन के अगले अध्याय में चाहे कोई भी राह चुनूं, मैं हमेशा मेहनत करती रहूंगी, आगे बढ़ती रहूंगी और बेहतर होती रहूंगी।"
32 साल की शारापोवा ने बुधवार रात को टेनिस को अलविदा कह दिया। वह कंधे की चोट से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने खेल को अलविदा कहा।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cefBpW
क्राईस्टचर्च की पिच बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, BCCI ने पूछा- पिच को पहचानिए
क्राइस्टचर्च| बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को पिच को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें बोर्ड ने पिच पर शंका जाहिर की है। बीसीसीआई ने मैदान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "पिच को पहचानिए?" यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है।
भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी।
Spot the pitch 🤔🤔#NZvIND pic.twitter.com/gCbyBKsgk9
— BCCI (@BCCI) February 27, 2020
वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे। मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका था। अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/382wFvO
India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins
India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...