Reality Of Sports

Sunday, 1 September 2019

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच, तीसरा दिन: वेस्टइंडीज के सामने विशाल लक्ष्य, जीत से 8 कदम दूर भारत

तेज गेंदबाज केमार रोच ने दूसरी पारी में भारत को शुरुआती झटके दिए जिसके चलते मेहमान टीम इंडिया ने 168 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 469 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।   भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को 117 रन पर समेटने के बावजूद फालोआन नहीं देने का फैसला किया। पहली पारी में 416 रन बनाने वाले भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई। कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फालोआन नहीं देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन रोच (12 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम संकट में आ गई।    एक बार फिर भारत को संकट से उबारने में टीम इंडिया के हनुमा विहारी ने 53 तो अजिंक्य रहाणे ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।    इससे पहले वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 87 रन से की और भारत ने 75 मिनट में 14.1 ओवर में मेजबान टीम के बाकी तीन बल्लेबाजों को भी आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 30 रन जोड़े और स्कोर 117 रन तक पहुंचाया।    जसप्रीत बुमराह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन आज उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी (34 रन पर दो विकेट), रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) और इशांत शर्मा (24 रन पर एक विकेट) ने सुबह एक-एक विकेट हासिल किया।    दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (04) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नकाम रही। अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए। अग्रवाल ने डीआएस का सहारा लिया लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर काल आने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।    हालांकि दिन में लंच के बाद का सत्र वेस्टइंडीज के नाम रहा जिसमें भारत तीन विकेट गंवाकर 57 रन ही जोड़ पाया। रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया। रोच ने इसका फायदा उठाते हुए 21वें ओवर में राहुल (06) और फिर कोहली (00) को लगातार गेंदों पर विकेटकीपर जाहमर हैमिल्टन के हाथों कैच करा दिया।    राहुल ने 63 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा। पुजारा भी 66 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (नौ रन पर एक विकेट) की गेंद पर शमारा ब्रूक्स को तीसरी स्लिप में कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 57 रन हो गया। रहाणे और विहारी ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की।    इस तरह 469 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके टॉप आर्डर बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक दिखें। शमी ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल तो इशांत ने क्रेग ब्रेथवेट को बाहर का रास्ता दिखाकर वेस्टइंडीज को 45 रन पर दो झटके दिए। ऐसे में भारत को अब जीत के लिए 8 विकेट चाहिए जबकि वेस्टइंडीज के सामने अभी भी 423 रन बाकी है। (Input from Bhasha )

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UlYjyN

वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच, तीसरा दिन: कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच स्कोर

भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके जसप्रीत बुमराह (16-6) की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने यहां के सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 87 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत ने पहली पारी में हनुमा विहारी (111) के शानदार शतक की बदौलत 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम 329 रन पीछे है जबकि सम्मान की इस लड़ाई में जहमर हेमिल्टन (2) और रहकीम कार्नवेल (4) के रूप में दो बल्लेबाज नाबाद हैं। बुमराह के अलावा भारत की ओर से मोहम्मद समी ने एक सफलता हासिल की है।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/30Myo5O

वर्ल्ड नंबर-1 को पछाड़कर भारतीय शूटर यशस्विनी ने विश्व कप में जीता गोल्ड

रियो डी जनेरियो| भारत की यशस्विनी देसवाल ने यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ZD8x2P

"Hope He's Proud": Hanuma Vihari Dedicates Maiden Test Century To Late Father

Hanuma Vihari and Ishant Sharma shared 112 runs off 28.3 overs for the eighth wicket to frustrate the West Indies for a long time.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Les4yv

US Open: Weary Nick Kyrgios Yearns For Home But Doesn't Want A Ban

Nick Kyrgios lost to Russian Andrey Rublev in the US Open and was overheard saying he really didn't want to be on the court.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NLjU27

Ind vs Wi 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, 'हैट्रिक' में कप्तान कोहली का मिला भरपूर साथ

वेस्टइंडीज के जमैका स्थित सबीना पार्क में भारतीय तेज गेंदबाज बूम-बूम जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वो हरभजन सिंह और इरफ़ान पठन के बाद तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बने जिसने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली। ऐसे में हैट्रिक लेने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई टी. वी. पर जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया। जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जुड़े रोचक पहलु से पर्दा हटाया। 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2zHrrqG

किंग्स इलेवन पंजाब का साथ छोड़ इस टीम का दामन थाम सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जल्द ही किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स का दामन थाम सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि किंग्स इलेवन पंजाब अश्विन को कप्तानी पद से हटाकर टीम की कमान केएल राहुल को सौंप सकती है।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2MPlVLh

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...