Reality Of Sports: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच, तीसरा दिन: वेस्टइंडीज के सामने विशाल लक्ष्य, जीत से 8 कदम दूर भारत

Sunday 1 September 2019

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच, तीसरा दिन: वेस्टइंडीज के सामने विशाल लक्ष्य, जीत से 8 कदम दूर भारत

तेज गेंदबाज केमार रोच ने दूसरी पारी में भारत को शुरुआती झटके दिए जिसके चलते मेहमान टीम इंडिया ने 168 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 469 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।   भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को 117 रन पर समेटने के बावजूद फालोआन नहीं देने का फैसला किया। पहली पारी में 416 रन बनाने वाले भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई। कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फालोआन नहीं देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन रोच (12 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम संकट में आ गई।    एक बार फिर भारत को संकट से उबारने में टीम इंडिया के हनुमा विहारी ने 53 तो अजिंक्य रहाणे ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।    इससे पहले वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 87 रन से की और भारत ने 75 मिनट में 14.1 ओवर में मेजबान टीम के बाकी तीन बल्लेबाजों को भी आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 30 रन जोड़े और स्कोर 117 रन तक पहुंचाया।    जसप्रीत बुमराह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन आज उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी (34 रन पर दो विकेट), रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) और इशांत शर्मा (24 रन पर एक विकेट) ने सुबह एक-एक विकेट हासिल किया।    दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (04) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नकाम रही। अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए। अग्रवाल ने डीआएस का सहारा लिया लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर काल आने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।    हालांकि दिन में लंच के बाद का सत्र वेस्टइंडीज के नाम रहा जिसमें भारत तीन विकेट गंवाकर 57 रन ही जोड़ पाया। रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया। रोच ने इसका फायदा उठाते हुए 21वें ओवर में राहुल (06) और फिर कोहली (00) को लगातार गेंदों पर विकेटकीपर जाहमर हैमिल्टन के हाथों कैच करा दिया।    राहुल ने 63 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा। पुजारा भी 66 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (नौ रन पर एक विकेट) की गेंद पर शमारा ब्रूक्स को तीसरी स्लिप में कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 57 रन हो गया। रहाणे और विहारी ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की।    इस तरह 469 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके टॉप आर्डर बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक दिखें। शमी ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल तो इशांत ने क्रेग ब्रेथवेट को बाहर का रास्ता दिखाकर वेस्टइंडीज को 45 रन पर दो झटके दिए। ऐसे में भारत को अब जीत के लिए 8 विकेट चाहिए जबकि वेस्टइंडीज के सामने अभी भी 423 रन बाकी है। (Input from Bhasha )

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UlYjyN

No comments:

Post a Comment

1st For An Indian! Virat Kohli Achieves Massive Milestone As RCB Beat CSK To Enter IPL 2024 Playoffs

In 14 games this season, Virat Kohli leads the run-scoring charts with 708 runs at an average of 64.36 and a strike rate of 155.60 from La...