Reality Of Sports

Tuesday, 1 January 2019

कंगारुओं की हार पर बोले ब्रैड हॉज- बुमराह का सामना करना कठिन लेकिन पुजारा के रनों ने किया अंतर पैदा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को ‘दुस्वप्न’ की तरह बताया लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। चौथा टेस्ट यहां तीन जनवरी से खेला जायेगा जबकि भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।   ब्रैड हॉज ने कहा, ‘‘पुजारा ने दोनेां टीमों के बीच अंतर पैदा किया। दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है। पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी। पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा।’’ 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2EXHNPU

पिता के निधन के बावजूद बिग बैश में मैच खेलने उतरे राशिद खान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज

एडिलेड: दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पिता के निधन के बावजूद बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते दिखाई दिए। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद के पिता का मैच से 24 घंटे पहले रविवार को ही निधन हो गया था। लेकिन इसके बावजूद वह नए साल पर सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान में उतरे। राशिद ने इस मैच में दो विकेट लिए और अपनी टीम को 20 रनों से जिताने में अहम योगदान दिया। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2F0Yf2E

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने की विराट कोहली समेत टीम इंडिया की मेजबानी, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी हुई शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने नए साल के मौके पर दोनों टीमों को अपने आधिकारिक रेसीडेंस पर बुलाकर मेजबानी की। नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने अपने दूसरे आधिकारिक आवास किर्रीबिली हाउस में दोनों टीमों को पार्टी दी। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2F4dM0X

Ravichandran Ashwin Undergoes Training Session On Team India's Off Day

Ravichandran Ashwin was accompanied by team physiotherapist Patrick Farhart during the bowling session at SCG.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2LGJd2p

आर अश्विन ने दिए चौथे टेस्ट में वापसी के संकेत, प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन शाम को चोटिल हो गए थे इसके बाद पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे थे। चोट की वजह से वह पर्थ और मेलबर्न में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2Rpge8v

एंडी मर्रे ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ की वापसी

ब्रिस्बेन: ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने वापसी करने के बाद ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ पर आसान जीत दर्ज की। सितंबर के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी टेनिस खेल रहे 31 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के वाइल्डकार्ड धारक को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GOlQoN

"Don't Think I'd Like That Job": Pat Cummins When Asked If He Wants Australia Prime Minister Job

Pat Cummins displayed an all-round performance during the Melbourne Test against India.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2VnhEje

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...