ढाका। एशिया कप-2018 के फाइनल में भारत के हाथों मात खा कर स्वदेश लौटी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि टीम मानसिक दृढ़ता के कारण लगातार फाइनल मैचों में हार झेल रही है। मुर्तजा ने माना कि टीम फाइनल में कहीं न कहीं मानसिक तौर पर कमजोर पड़ जाती है और इसी कारण उसे हार मिलती है।
Ahmad, who formerly held the Secretary General's post, will succeed Rajinder Singh after being elected unopposed, according to a Hockey India statement.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2xYGj2s
नई दिल्ली: हॉकी बिहार के मोहम्मद मुश्ताक अहमद को सोमवार को हॉकी इंडिया (एचआई) का अध्यक्ष चुना गया है। एचआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को हुए 8वें हॉकी इंडिया कांग्रेस और चुनाव में यह फैसला लिया गया। मुश्ताक अहमद इससे पहले एचआई में महासचिव के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब वह एक अक्टूबर से ही राजिंदर सिंह के स्थान पर एचआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। मणिपुर हॉकी के ज्ञानेंद्रो निनगोमबम को एचआई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जम्मू और कश्मीर हॉकी की असीमा अली और झारखंड हॉकी के भोला नाथ उपाध्यक्ष पद संभालेंगे।
तुरिन (इटली): पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन पर लगे दुष्कर्म के आरोप को झूठा करार दिया है। रोनाल्डो ने कहा कि वे उनका नाम लेकर स्वयं का प्रचार करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की एक महिला ने रोनाल्डो पर 2009 में उनके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके कारण रोनाल्डो विवादों से घिर गए। इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में रोनाल्डो ने कहा, "वे मेरे नाम का इस्तेमाल करके स्वयं का प्रचार करना चाहते हैं।"
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर का कहना है कि इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनकी टीम प्रबंधन से कोई बातचीत नहीं हुई थी।नायर को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड सीरीज में भी नायर को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। यहां तक कि टीम के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया। उन्होंने द ओवल मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और नायर को पांचों में से एक भी मैच में मैदान पर उतरने का मौैका नहीं मिला।