Reality Of Sports

Monday, 18 June 2018

Fifa World Cup 2018: बेल्जियम को हराकर उलटफेर करना चाहेगी पनामा

<p style="text-align: justify;"><strong>Fifa World Cup 2018:</strong> फीफा वर्ल्ड कप में आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में पनामा की टीम बेल्जियम के खिलाफ पदार्पण करेगी. ऐसे में अनुभवहीन पनामा पर बेल्जियम की टीम भारी पड़ सकती है और वर्ल्ड कप का एक और बड़ा उलटफेर करके सबको चौंका सकती है. सोचि के फिश्ट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम को 8.30 बजे खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">बेल्जियम ने वर्ल्ड कप से पहले खेले गए दोस्ताना मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और कोच रोबटरे मार्टिनेज के मार्गदर्शन में ट्रैंनिंग कर रही टीम अच्छे फार्म में है. दूसरी ओर पहली बार वर्ल्ड कप में उतर रही पनामा भले ही अनुभव में पीछे हो, लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर है. वह विरोधी टीम को स्वयं पर आसानी से हावी नहीं होने देगी.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ हफ्ते पहले ही खेले गए एक दोस्ताना मैच में पनामा ने कोस्टा रिका जैसी टीम को 4-1 से मात देकर यह साबित कर दिया था कि वह ग्रुप स्तर पर अन्य विरोधी टीमों के लिए मुकाबला किसी भी तरह से आसान नहीं होने देगी.</p> <p style="text-align: justify;">बेल्जियम की ओर नजर डाली जाए, तो डिफेंस में यानिक करास्को और थोमस मुनिएर अहम खिलाड़ी होंगे, वहीं ईडन हेजार्ड और ड्राइस मर्टेस टीम के अहम खिलाड़ी रोमेलु लुकाकु के साथ पनामा के डिफेंस को भेदने की कोशिश कर गोल स्कोर करने का प्रयास करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पनामा के लिए होगा सबसे अहम मैच</strong></p> <p style="text-align: justify;">पनामा के लिए यह मैच उसके फुटबाल इतिहास का सबसे अहम मैच होगा. ऐसे में टीम के अहम खिलाड़ी लोस केनालेरोस इस अवसर को जाया नहीं जाने देंगे. पिछले मैचों पर नजर डाली जाए, तो बेल्जियम ने कोनकाकेफ नेशन्स में खेले गए अपने पिछले 11 मैचों में अविजित रही है. उसने नौ मैचों में जीत हासिल की है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं. पनामा ने हालांकि, यूरोप में खेले गए पिछले नौ में से चार मैच ड्रॉ किए हैं और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;">टीमें :-</p> <p style="text-align: justify;">पनामा :</p> <p style="text-align: justify;">गोलकीपर :- जेमी पेनेडो, जोस केल्रेडोन, एलेक्स रोड्रिगेज</p> <p style="text-align: justify;">डिफेंडर :- मिशेल मुरिलो, हेरोल्ड कमिंग्स, फिडेल एस्कोबार, रोमान टोरेस, एडोल्फो मचाडो, एरिक डेविस, लुइस ओवाले, फेलिपे बेलोय</p> <p style="text-align: justify;">मिडफील्डर :- गेब्रिएल गोमेज, एडगर बार्केनास, अर्माडो कूपर, वालेंटिन पीमेंटल, रिकाडरे एविला, एनिबल गोडॉय, जोस रोड्रिगेज</p> <p style="text-align: justify;">फारवर्ड :- ब्लास पेरेज, गेब्रिएल टोरेस, इस्माइल डियाज, एबिडिल एरोयो, लुइस तेजाडा</p> <p style="text-align: justify;">बेल्जियम :</p> <p style="text-align: justify;">गोलकीपर :- तिबाउत कोटरेइस, सिमोन मिग्नोलेट, कोएन कास्टील्स</p> <p style="text-align: justify;">डिफेंडर :- टोबी एल्डरवीरेल्ड, थोमस वीरमाएलेन, विंसेट कोम्पानी, जान वटरेनघेन, थोमस म्यूनिएर, डेड्रिक बोयाटा, लिएंडर डेनडोनकेर</p> <p style="text-align: justify;">मिडफील्डर :- एक्सेल विस्टल, केविन डे ब्रूने, मारुआने फेलेनी, यानिक करास्को, थोर्गन हेजार्ड, योउरी तिएलमेंस, मोउसा डेम्ब्ले, नासेर चाडली</p> <p style="text-align: justify;">फारवर्ड :- रोमेलु लुकाकु, ईडन हेजार्ड, ड्राइस मर्टेस, एडनान जानुजाई, मिची बात्शुयाई</p>

from sports https://ift.tt/2LYHO6g

यो-यो टेस्ट में फेल होने वाले संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिला था मौका, ठोक दिया अर्धशतक

लीड्स: कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और इशान किशन के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एकादश के खिलाफ 125 रन की धमाकेदार जीत के साथ ब्रिटेन के अपने दौरे की शानदार शुरुआत की। शॉ ने 61 गेंदों पर 70 रन, अय्यर ने 45 गेंदों पर 54 रन और किशन ने 46 गेंदों पर 50 रन बनाये जिससे भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 328 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2JZvWAc

World Cup 2018, Sweden vs South Korea Live Football Score: South Korea To Rely On Son Heung-min against Sweden

FIFA World Cup 2018, Live Football match score Sweden vs South Korea: South Korea are ranked No.57 in the latest FIFA rankings while Sweden sit at No.24.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2JYPJ37

World Cup 2018: Rodriguez Injury A Concern For Colombia Before Group H Opener

James Rodriguez is a key player in Colombia's World Cup campaign and his injury could affect things.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2HWRgVx

FIFA World Cup, Poland vs Senegal: When And Where To Watch, Live Coverage On TV, Live Streaming Online

Poland take on Senegal in their opening World Cup Group H encounter.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2JZaxHK

जर्मनी के खिलाफ जीत के बाद मेक्सिको के फैंस ने मनाया ऐसा जश्न कि आ गया भूकंप, देखें वीडियो

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको ने फुटबॉल विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जिसके बाद फैंस ने सड़कों पर उतर कर जमकर जश्न मनाया। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2MBMaRR

फीफा वर्ल्ड कप 2018: मेक्सिको के मार्क्वेज 5 विश्व कप खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी

मॉस्को: मेक्सिको की राष्ट्रीय टीम के कप्तान रेइया मार्क्वेज विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पांच बार फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया है। रविवार रात को जर्मनी के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें सब्सिट्यूट के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इस मैच में मेक्सिको ने मौजूदा विजेता जर्मनी को 1-0 से हराकर विश्व कप का शानदार आगाज किया। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2th94VL

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...