The wicket-keeper found himself unexpectedly thrust into the role when regular one-day international skipper Eoin Morgan pulled out shortly before the start of Saturday's second one-day international in Cardiff.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2JW7eAZ
रोस्तोव. विश्व कप के ग्रुप ई मैच में ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से थोड़ी देर में होगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में ये दूसरा मैच होगा। इससे पहले 1950 में हुआ मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। ब्राजील इस विश्व कप में खेल रहे देशों में सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन रहा है। वह पिछले 12 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में एक भी नहीं हारा। पिछले 21 मैच में सिर्फ 1 मैच हारा ब्राजील ब्राजील ने अपने 18 शुरुआती मैच में से 16 जीते हैं। आखिरी बार 1934 में उसे स्पेन ने 3-1 से हराया था। ब्राजील अपने कोच टिटे के अंदर पिछले 21 मैचों में से सिर्फ एक ही हारा है। स्विट्जरलैंड की बात करें तो वह इससे पहले सिर्फ 2006 में ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में टॉप पर रहा था। स्विट्जरलैंड 11वीं बार विश्व कप में भाग ले रहा है। उसने 33 में से 11 जीते हैं, जबकि 16 हारे हैं। वह 6 मुकाबले ड्रॉ कराने में सफल रहा है।