मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान 107 रनों की बढ़त के बावजूद मैच 3 विकेट से हार गया था। इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (84) ने निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6ठें विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। जबकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद मैच में अपना मोमेंटम खो दिया और हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार उसके पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर बल्लेबाजों को मानते हैं।
शोएब ने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने वही गलती की जो वे देश के विभाजन के बाद से करते आ रहे हैं। बल्लेबाजी हमेशा हमें नीचे गिराती आई है।"
अख्तर ने आगे कहा, "हमें साझेदारियों और ढीली गेंद पर स्ट्रोक-लगाने की जरूरत थी। पाकिस्तान के लिए स्कोर बोर्ड पर 350-400 रन बनाने का यह एक बड़ा मौका था।"
अख्तर यही नहीं रुके उन्होंने आगे बताया कि अगर आपके बल्लेबाज 107 रन की लीड का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो उनका टीम में क्या फायदा है।
अख्तर ने कहा, " एक बार फिर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका। अगर आपपको बड़ा बल्लेबाज बनना है और नाम बनाना है तो इस तरह के मौके आपको भुनाने होंगे। लेकिन अगर आप 107 रन की लीद का फायदा नहीं उठाएंगे तो आपकी टीम में स्टार बल्लेबाज के होना का क्या फायदा है।"
गौरतलब है कि मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बाबर आजम ने बेहतरीन अर्धशतक मारा था। जिसके बाद दूसरे दिन के खेल में वो बड़ी पारी खेलने की बजाय सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके और चलते बने। इस तरह बाबर के बारे में अख्तर का मानना है कि अगर उन्हें अपना नाम बनाना है तो मैच विनर खिलाड़ी बनना होगा।
ये भी पढ़ें - सचिन की इस अनोखी खूबी से मेल खाती है बाबर और कोहली की बैटिंग : इयान बिशप
अख्तर ने कहा, "शान मसूद बदकिस्मत थे लेकिन उन्होंने अपना काम अच्छे से निभाया था। असद शफीक रन आउट हो गए, यह उनकी गलती है। लेकिन बाबर आज़म को कुछ अच्छा करना होगा, क्योंकि आप इस तरह का नाम नहीं बना सकते। आप एक अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन आपको खुद को एक मैच-विजेता के रूप में स्थापित करना होगा।"
बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3krssJz
No comments:
Post a Comment