Reality Of Sports: साल 2002 में आखिर किस वजह से शोएब अख्तर को हेडन ने बोला 'बी ग्रेड' एक्टर, अब किया खुलासा

Monday, 10 August 2020

साल 2002 में आखिर किस वजह से शोएब अख्तर को हेडन ने बोला 'बी ग्रेड' एक्टर, अब किया खुलासा

'B-grade actor': Matthew Hayden recalls verbal duel with Shoaib Akhtar in 2002 Image Source : GETTY

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2002 में शरजाह में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के शोएब अख्तर के साथ हुई नोंकझोंक को याद किया है। ऑस्ट्रेलियाई ने वो मैच पारी और 198 रनों से जीता था। पाकिस्तान की टीम दोनों पारियों में 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 53 रन बनाए थे।

दूसरे टेस्ट में लगाए गए शतक के कारण 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए हेडन ने बताया कि अख्तर ने कैसे उनसे स्लेजिंग की लेकिन अंत में वो खुद ही अपनी एकाग्रकता गंवा बैठे।

हेडन ने दे ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट में कहा, "उदाहरण के तौर पर अख्तर, मैं उन्हें बी ग्रेड एक्टर कहूंगा। हम शरजाह में खेल रहे थे और तापमान 48 डिग्री होगा। हम जब मैदान पर उतरे तो अख्तर ने कहा कि आज मैं तुम्हें मार डालूंगा, उन्होंने यह काफी रंगीन भाषा में कहा। मैंने कहा कि दोस्त यह अच्छा है, मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं, मैंने यह और ज्यादा रंगीन भाषा में कहा।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने कहा, एक चीज है पागल, तुम्हारे पास 18 गेंद हैं ऐसा करने के लिए। आपको तीन ओवर चाहिए क्योंकि इसके बाद तुम मार्शमैलो की तरह हो जाओगे जो विमान में लंबे समय तक रहता है और दूसरे छोर पर मैं रह जाऊंगा 18 गेंद बाद उसे साफ करता हुआ।"

ये भी पढ़े : IPL 2020 में केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए ये खिलाड़ी मचा सकता है धमाल, डीन जोन्स ने बताया नाम

पाकिस्तान ने उस पारी में कुल 92.1 ओवर फेंके थे जिसमें से अख्तर ने 14 ओवर किए थे। वहीं हेडन ने 255 गेंदों पर 119 रन बनाए थे जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/33WKuxJ

No comments:

Post a Comment

रणजी ट्रॉफी में एक साथ खेलेंगे विराट-पंत? अचानक सामने आई खुशी देने वाली जानकारी!

विराट कोहली और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब इन दोनों का नाम रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के स...