कोलकाता| शीर्ष भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद यहां अपने घर में पृथकवास में है। उन्होंने कहा कि कोराना वायरस के चपेट में आने के कारण यूरोपीय टूर में प्रतिस्पर्धा करने की उनकी योजना को झटका लगा है।
लगातार दो बार इंडियन ओपन सहित यूरोपीय टूर के चार खिताब जीतने वाले चौरसिया रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में अभ्यास कर रहे थे और उन्हें इस सप्ताह इंग्लैंड रवाना होना था।
इस 42 साल के खिलाड़ी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मुझमें इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं था। लेकिन आव्रजन आवश्यकता के लिए मुझे कोविड-19 परीक्षण कराना पड़ा और शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में मैं पॉजिटिव था। मैं उसी समय से घर में पृथकवास पर हूं।’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PinHUf
No comments:
Post a Comment