12 साल पहले आज के ही दिन टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चपलता का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए टीम इंडिया को पहला टी20 विश्वकप जीताया था। इस विश्वकप के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में दिन दुनी रात चौगुनी रफ़्तार से बदलाव हुआ और टीम इंडिया ने पूरी दुनिया में अपना दमखम दिखाया। आज के ही दिन ( यानी 24 सितंबर 2007 ) धोनी ने क्रिकेट इतिहास के पहले साल 2007 में खेले गए विश्वकप को जीतकर बता दिया था की वो अब रुकने वाले नहीं है। अथार्त उन्होंने टीम इंडिया को क्रिकेट जगत में वो सबकुछ दिया जो आज तक कोई दूसरा कप्तान नहीं दे पाया। धोनी अब आईसीसी की तीनो ट्रॉफी ( टी20 विश्वकप, 2011 विश्वकप, और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी ) भारत को जीताने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। from India TV: sports Feed https://ift.tt/2kMrgXm
No comments:
Post a Comment