फॉलो करे और पाए sports की दुनिया की सभी खबरे फ्री में
Tuesday, 27 August 2019
अगले साल भी एफ-1 कैलेंडर में रहेगी स्पेनिश ग्रां प्री
लंदन। स्पेनिश ग्रां प्री अगले साल भी फॉर्मूला-1 में बनी रहेगी। फॉर्मूला वन संघ (एफआईए) ने इस बात की पुष्टि की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय समस्याओं के चलते इसके अगले साल एफ-1 सर्किट में बने रहने पर संशय था, लेकिन स्थानीय सरकार द्वारा की गई मदद के बाद यह ग्रां प्री 2020 कैलेंडर में भी बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment