Reality Of Sports: विश्व कप 2019, भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच 1: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

Monday, 8 July 2019

विश्व कप 2019, भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच 1: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था। भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी। बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। एक समय तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर थी। बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा। पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/32f0hEu

No comments:

Post a Comment

Bundesliga: Leon Goretzka Double Helps Bayern Munich Go Seven Clear

Leon Goretzka scored a brace as league leaders Bayern Munich beat Wolfsburg 3-2 at home on Saturday, going seven points clear of defending c...