
आईसीसी विश्व कप-2019 के 39वें मुकाबलें में श्रीलंका को रिवर साइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अगले मैच को हर हाल में जीतना होगा। श्रीलंकाई टीम को विश्व कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अभी सात मैचों में छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। दूसरी तरफ वर्ष 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। ऐसे में वेस्टइंडीज जहां सम्मान की लड़ाई लड़ेगी वही श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जीतना चाहेगी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KPO57X
No comments:
Post a Comment