सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर फोटोज के साथ ट्वीट किया जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर दो फोटोज पोस्ट किए जिसमें वह डेंटिस्ट के साथ नजर आए रहे हैं।
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> साल 2019 का आईपीएल सीजन 12 अपने आखिरी पड़ाव पर है जहां अब टीमें तकरीबन क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन इस बीच एक टीम ऐसी है जो कई सालों के अपने खराब प्रदर्शन के बाद इस बार के सीजन में टॉप पर है. जी हां
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश पहले स्थान को अपने पास रखने की होगी। दिल्ली ने छह सीजन के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस युवा टीम ने खेल के सभी क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने आप को साबित किया है। टीम के पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं।
आईपीएल के 12वें संस्करण में मंगलवार, 30 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
As per the Operational Rules of IPL, no team official can act in a manner which brings disrepute to the team, the league, the BCCI or the game on or off the field.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2XXkT13
लंदन| आस्ट्रेलिया में जन्मे क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को मंगलवार को, एक महिला से दुष्कर्म करने के जुर्म में, पांच साल कैद की सजा सुनाई गई। वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी हेपबर्न ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक हेपबर्न ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा स्कोर करने की कोशिश में यह कृत्य किया।
<strong>नई दिल्ली</strong>: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मंगलावर को अपनी वर्ल्ड कप 11 टीम चुनीं. लेकिन इस टीम में सबसे चौंकाने वाली चीज ये रही कि अफरीदी ने इस टीम में न तो लेजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रखा और न ही दुनिया के सबसे कूल पूर्व
डबलिन| यूरोपियन क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए यूरो टी-20 स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। इस मौके पर टूर्नामेंट का लोगो भी लांच किया गया। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी जुड़ रहे हैं। साथ ही आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड भी इस लीग का हिस्सा होंगे।
<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरू:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े.
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2019 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। बारिश की खलल की वजह से यह मैच ड्रॉ रहा और दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक गए। इसी के साथ प्लेऑफ की दौड़ से आरसीबी की टीम बाहर हो गई है। इस मैच में विराट कोहली एक बार फिर टॉस हारे और राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 13 मैचों में विराट कोहली यह 10वां और लगातार छठा टॉस हारे हैं।
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मंगलवार को कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले सप्ताह बीमार थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार के मैच में उनके खेलने पर फैसला टॉस से पहले लिया जायेगा। फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘धोनी ठीक हो रहे हैं। वह पिछले सप्ताह बीमार थे। हम उनके खेलने पर फैसला कल लेंगे।’’
राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान को इस मैच में जीत की सख्त दरकार है। बेंगलोर के हालांकि प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए है। किसी भी तरह का किंतु-परंतु उसे अंतिम-4 में नहीं पहुंचा सकता।
चेन्नई। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी विश्व कप में तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर के अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्लैंड के हालात में उनकी गेंदबाजी उपयोगी होगी। ब्रिटेन में 30 मई से होने वाले विश्व कप की टीम में अंबाती रायुडू पर विजय शंकर को तरजीह देने पर सवाल उठाए गए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने कहा कि था कि उन्होंने तमिलनाडु के खिलाड़ी को उसके ‘त्रिआयामी कौशल’ के कारण चुना।
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के हरफनमौला खिलाड़ी कृणाल पंड्या ने मंगलवार को कहा कि टीम ने मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन (आईपीएल) प्लेऑफ के बारे में नहीं सोच रही। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है जबकि बचे हुए दो स्थान के लिए पांच टीमों के बीच रस्साकशी है। मुंबई की टीम इस समय 12 मैच में 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा जो इतने ही मैच में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। टीम के लिए 12 मैच में आठ विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह सत्र हमारे लिए काफी अच्छा रहा, 12 मैचों के बाद हमारे नाम पर 14 अंक है और हम काफी करीब (प्लेऑफ) हैं जबकि अभी दो मैच बचे हुए हैं।’’ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 167 रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और इशान किशन के साथ एक कार्यक्रम में यहां पहुंचे कृणाल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है हम प्लेऑफ या किसी और अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा ध्यान अगले दो मैचों पर है, जो लीग मैच हैं। हम इन दोनों मैचों में अच्छा करना चाहते है, फिर देखेंगे कि प्लेऑफ की क्या स्थिति है।’’ सनराइजर्स हैदराबाद के बाद टीम आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
नई दिल्ली। लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन हितों के टकराव के कथित मामले में अगर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को निजी सुनवाई के लिए तलब करते हैं तो बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी और कानूनी टीम भी इस दौरान मौजूद रहेगी। तेंदुलकर और लक्ष्मण पहले ही अपना-अपना जवाब सौंप चुके हैं और दोनों ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्यों और अपनी संबंधित फ्रेंचाइजियों मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मेंटर की दोहरी भूमिका में किसी भी तरह के हितों के टकराव से इनकार किया है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के तहत न्यायमूर्ति जैन, तेंदुलकर और लक्ष्मण दोनों को सुनवाई के लिए बुलाएंगे और बोर्ड का प्रतिनिधित्व सीईओ जोहरी करेंगे। प्रशासकों की समिति (सीओए) के फैसले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, ‘‘मीडिया में आई कुछ खबरों के विपरीत बीसीसीआई की नीति में कोई बदलाव नहीं है। सौरव गांगुली के मामले की तरह अगर तेंदुलकर और लक्ष्मण भी गवाही के लिए नैतिक अधकिारी के समक्ष पेश होते हैं तो राहुल और कानूनी टीम वहां रहेगी। निश्चित तौर पर इस मामले में बीसीसीआई पक्ष है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी सूचना के लिए बता दूं कि एस श्रीसंत के मामले में सुनवाई थी तो बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व सीईओ ने किया। इस मामले में लोकपाल ने बीसीसीआई को लिखा है तो बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं होने का सवाल ही नहीं उठता।’’
नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2019 का 49वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बने रहे। इस ब्लॉग में हम आपको बैंगलोर का स्कोर और राजस्थान के स्कोर की अपडेट्स देंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग यानी इंडियन प्रीमीयर लीग अपने अंतिम दो सप्ताह के दौर में पहुँच चुकी है। टूर्नामेंट के लीग मैच अब अंतिम पड़ाव पर है। जिसके बाद प्लेऑफ में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार 8 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि बाकी 6 टीमें बचे हुए 2 स्थानों पर अपनी धाक जमाने के लिए मैदान में एक दूसरे से आपसे में लड़ेंगी। ऐसे में आज हम आपको बची हुई 6 टीमों के प्लेऑफ के समीकरण के बारें में बताएंगे कि किस तरह से हर एक टीम अभी भी प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर सकती है।
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने इस वर्ष जुलाई-अगस्त में इंडियन बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) शुरू करने का फैसला किया है।बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह और इस नई लीग के कमिश्नर अतुल पांडे ने यहां एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पदक विजेताओं के लिए मंगलवार को आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान लीग को शुरू करने की घोषणा की। सिंह ने बताया कि इस लीग में एशियाई पदक विजेताओं के सभी मुक्केबाज सहित देश-विदेश के कई मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। इस लीग की औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी। उसी समय इस लीग की पूरी संरचना का भी खुलासा किया जाएगा। अजय सिंह ने आईएएनएस से कहा, "जिस तरह बाकी की खेलों की लीग होती है, उसी तरह ही ये लीग भी होगी। इसमें फ्रेंचाइजी टीमें होंगी। हमारी कोशिश है कि जुलाई-अगस्त तक इसको शुरू कर दें। दुनियाभर के दिग्गज मुक्केबाज इसमें भाग लेंगे। लीग से जुड़ी बाकी बातें बाद में बताई जाएंगी।" पांडे ने कहा कि स्पोर्ट्स लाइव इंडियन बॉक्सिंग लीग का आयोजन करेगी। स्पोर्ट्स लाइव बीएफआई का पार्टनर है। लीग का पहला सीजन इस वर्ष जुलाई के आखिर और अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लीग तीन सप्ताह तक चलेगी। पांडे ने कहा, "हम इस लीग के लिए मुख्य प्रायोजक और टीम के मालिकों की तलाश कर रहे हैं। यह भारत में जारी अन्य लीगों की तरह ही होगा। लीग का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हिन्दी, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं में किया जाएगा और इसके सभी मुकाबले शाम सात बजे से रात नौ बजे तक प्रसारित किए जाएंगे।" उन्होंने साथ ही कहा, "एक बार आम चुनाव समाप्त हो जाए, उसके बाद हम इस लीग को अंतिम रूप देंगे क्योंकि कई सारे फैसले चुनाव पर निर्भर हैं। एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी मुक्केबाज इस लीग में भाग लेने के लिए करार कर चुके हैं और जल्द ही लीग की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।"
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ मैचों की टिकटों की बिक्री से 20 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है। ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबलों के टिकटों से होने वाली आमदनी विभिन्न फ्रेंचाइजियों को दी जाती है जबकि अंतिम चार मुकाबलों का पैसा बोर्ड को दिया जाता है।
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहे हैं। कल सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में भी एक ऐसा ही अद्भुत रिकॉर्ड बना। आपने क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारियां तो बहुत देखी होगी, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के सलामी गेंदबाजों ने शतकीय साझेदारी कर रिकॉर्ड बना दिया है।
लंदन। विश्व कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र वनडे और टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में डेविड मलान और बेन डकेट को शामिल किया गया है। जेम्स विन्स को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली।
इंडियन प्रीमियर लीग का 48वां मैच हैदेराबाद के उप्पल में राजीवगांधी स्टेडियम में खेला गया। घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 45 रन से जीत हासिल की। जिसमें हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा। उन्होंने ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेलकर पंजाब के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पंजाब 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी बीच वॉर्नर हैदराबाद के लिए इस सीजन का आखिरी मैच खेल रहे थे। ऐसे में जीत के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले वॉर्नर का इंटरव्यू बड़े ही शानदार अंदाज में स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार ने किया। भुवी कैमरा चला रहे थे और वॉर्नर आईपीएल के सीजन 12 में अपने अभी तक के सफर के बारे में फैन्स को बता रहे थे।
हैदराबाद। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 213 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में धीमी बल्लेबाजी करने का बचाव करते हुए कहा कि क्रिस गेल और उनमें से किसी एक को ताबड़तोड़ रन बनाने थे जबकि दूसरे को क्रीज पर टिके रहने की कोशिश करनी थी। बड़े लक्ष्य के सामने राहुल ने 56 गेंदों पर 79 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और किंग्स इलेवन पंजाब आखिर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाया। राहुल ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारी रणनीति थी। क्रिस गेल और मेरे में से कोई एक 15-16 ओवर तक टिके रहना चाहता था ताकि अन्य उस हिसाब से तेजी से रन बना सकें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने शॉट नहीं खेलो। मैंने कुछ अवसरों पर शॉट खेलने का प्रयास किया। इनमें से कुछ अवसरों पर मैं सफल रहा, गेंद सीमा रेखा पार गई तो कुछ शॉट क्षेत्ररक्षकों के पास चले गए। ’’ राहुल ने भले ही 141.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये लेकिन एक समय उन्होंने 36 गेंदों पर केवल 39 रन बनाये थे जबकि उनकी टीम को 15 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन बनाने थे। राहुल ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में हमेशा आपको धमाकेदार शुरुआत नहीं मिलेगी। आप हर समय 20 गेंदों पर 50 रन नहीं बना सकते। मुझे पता था कि क्रीज पर पांव जमाने के बाद मैं उसका फायदा उठा सकता हूं। हम अच्छी साझेदारियां नहीं निभा पाये। ’’
भारतीय टीम के हिटमैन यानी रोहित शर्मा आज 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह जन्मदिन उनका सबसे ख़ास इसलिए है क्योंकि हाल ही में पहली बार पिता बनने वाले रोहित की बेटी समायरा भी अपने पापा के जन्मदिन में उनके साथ है। जो की उनकी खुह्शियों में चार चाँद लगाती हैं। ऐसे में क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों को दिन में अपनी बल्लेबाजी से तारें दिखाने वाले रोहित शर्मा के नाम कई अनोखें रिकॉर्ड है। जिस तरह के रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम भी नहीं है। रोहित ने वनडे क्रिकेट में उन उपलब्धियों को हासिल किया है, जिस तक पहुँचाना नामुमकिन सा लगता है। ऐसे में आज हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर बताएंगे ऐसे 10 रिकॉर्ड जो उन्हें क्रिकेट के मैदान में हिटमैन बनाते हैं।
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. महेंद्र सिंह धोनी ने 58,000 स्कवायर फीट में बने पेंटहाउस का कब्जा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
राजस्थान रॉयल्स आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-12 के मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बेंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद। डेविड वार्नर ने अपनी एक और धमाकेदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ के करीब पहुंचाकर अपने आईपीएल अभियान को शानदार अंजाम पर खत्म किया। जिसके बाद वॉर्नर ने कहा कि यह टी20 टूर्नामेंट विश्व कप के लिये मजबूत आधार है। वार्नर ने सोमवार को इस सत्र का अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद वह विश्व कप की तैयारियों के लिये स्वदेश लौट जाएंगे। आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 81 रन बनाये और इस तरह से आईपीएल 2019 में कुल 692 रन बनाये जो कि अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक है। उनकी इस पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराया। वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरी निगाह अब विश्व कप पर है और यह (आईपीएल) इसके लिये मजबूत आधार था।’’ उन्होंने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में बड़े स्कोर की भविष्यवाणी की। वार्नर ने कहा, ‘‘इस विश्व कप में कुछ बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि गेंद बहुत अधिक स्विंग नहीं करेगी। इंग्लैंड अपने मैदानों पर खेलेगा और उसकी टीम शानदार है। हम मौजूदा चैंपियन हैं और हमारे लिये अपने मजबूत पक्षों के दम पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अहम होगा। ’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वार्नर और स्टीव स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था जो कि अब पूरा हो चुका है। प्रतिबंध हटने के बाद वार्नर ने मौजूदा आईपीएल में शानदार फार्म दिखायी और अभी वह ‘ओरेंज कैप’ धारक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस खाली समय में अपने खेल पर काफी काम किया। मैंने 16 से 18 सप्ताह तक बल्ले को एक तरफ रखा और सर्वश्रेष्ठ पिता और पति बनने की कोशिश की और इससे मुझे फायदा मिला। हां मैं टीम में मसखरा बनने की कोशिश करता हूं। ’’
बेंगलुरू। राजस्थान रॉयल्स आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-12 के मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बेंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी में टीम को एक बार फिर अब्राहम डिविलियर्स और कप्तान कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस सीजन में अब तक क्रमश: 431 और 423 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 12 मैचों में अब तक 16 विकेट हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं। बेंगलोर ने 12 मैचों में चार जीते हैं और आठ हारे हैं। टीम इस समय आठ अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने डेविड वार्नर (81) की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब को 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी। जिसके बाद हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियम्सन का मानना है की इस मैच मने हमारा सम्पूर्ण प्रदर्शन निखर कर आया.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर इस समय सोशल मीडिया पर नम्बर वन हीरो बने हुए हैं। सभी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जिसके पीछे का कारण उनका सोशल मीडिया पर किया हुआ एक पोस्ट है। जिसमें उन्होंने खुद को 'गे' बताया। हालाँकि जब लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया तो तुरंत फॉकनर ने अपनी इस गलती को स्वीकार और कहा की नहीं मैं गे नहीं हूँ आप मेरी बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं।
Lionel Messi, who turns 32 in June, Sergio Busquets, who will be 31 in July, and Gerard Pique, already 32, have hung on, driving the club through fresh cycles of success.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2vz2Lyl
The anniversary of Ayrton Senna's death on Wednesday will also serve as a bitter reminder that since his last title in 1991, there has never been a Brazilian world champion.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2vsVhgD
<p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद:</strong> किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने डेविड वार्नर (81) की बेहतरीन पारी
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को यहां कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से उन्हें 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप की तैयारी में काफी मदद मिली है। स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाये जाने के बाद एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
बेहतरीन फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अर्धशतक के बाद लेग स्पिनर राशिद खान के फिरकी के जादू से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराकर प्लेआफ में क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ाए। वार्नर की 56 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन की पारी से सनराइजर्स ने छह विकेट पर 212 रन बनाए। वार्नर ने साथी सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (28) के साथ पहले विकेट के लिए 78 और मनीष पांडे (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके सनराइजर्स के बड़े स्कोर का मंच तैयार किया।
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 12:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. आंद्रे रसेल इस सीजन में 50 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस मुकाम पर पहुंचने वाले
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वैंकी मैसूर ने कहा है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम का विकेट वैसा नहीं है, जैसा कि वे चाहते थे। उन्होंने कोलकाता के बाहर अपने घरेलू मैच खेलने के विकल्प को भी खारिज कर दिया। कोलकाता ने रविवार को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लगातार छह मैचों के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की।
नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं। लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है।
<p style="text-align: justify;"><strong>World Cup 2019:</strong> पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने निजी कारणों के चलते 10 दिन के लिए इंग्लैंड से वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया है. पीसीबी ने एक बयान जारी कर मलिक के इंग्लैंड से वापस आने की जानकारी दी है.</p> <p style="text-align: justify;">मलिक इस समय
नई दिल्ली। ‘यूनीवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि लोकेश राहुल के पास वैसी क्षमता है जिसमें वह ‘अपने दायरे’ में रहे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली की उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं। राहुल शायद अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से बाहर निकल चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन और फिर टेलीविजन कार्यक्रम में टीम के साथी हार्दिक पंड्या के साथ महिला विरोधी टिप्पणियों के बाद बीसीसीआई निलंबित किया जाना शामिल है।
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के युवा प्रतिभाशाली ऑलराउंडर रियान पराग के पिता-पराग दास को लगभग 20 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने एक प्रथम श्रेणी मैच में स्टम्प आउट किया था। तीन साल की उम्र में पराग पहली बार धोनी से मिले थे और अब वह आईपीएल के 12वें सीजन में धोनी के साथ मैदान साझा कर चुके हैं। पराग के मुताबिक यह उनके लिए भावनात्मक क्षण होने के साथ-साथ सम्मान की बात है।
लाहौर। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने निजी कारणों के चलते 10 दिन के लिए इंग्लैंड से वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया है। मलिक इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि मलिक के 10 दिन बाद फिर से टीम में लौटने की उम्मीद है।
<p style="text-align: justify;"><strong>World Cup 2019:</strong> इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से खेले जाने वर्ल्ड कप में मेजबान टीम ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप टीम से अपने स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम इसी लय को आगे भी कायम रखना चाहेगी। दिल्ली ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रनों से हराकर सात साल बाद प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। इससे पहले रसेल ने रविवार, 28 अप्रैल को खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों में आतिशी पारी खेलते हुए केकेआर को 34 रनों से जीत दिलाई। साथ ही रसेल ने 2 अहम विकेट झटकते हुए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया।
नई दिल्ली। दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइर्ड्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस मुकाम पर पहुंचने वाले रसेल एकमात्र बल्लेबाज हैं और दूसरे स्थान पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अभी उनसे काफी पीछे हैं। गेल ने अब तक 32 छक्के लगाए हैं।
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पूर्व राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिये स्वदेश रवाना हो गये हैं।
नई दिल्ली| भारतीय राष्ट्रीय राइफल्स संघ (एनआरएआई) ने महिला निशानेबाज हीना सिद्धू और अंकुर मित्तल को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हीना 2013 में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं।
लंदन। बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। इस साल विश्व कप इंग्लैंड एवं वेल्स की मेजबानी में खेला जाना है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को हेल्स द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने की पुष्टि की।
लखनऊ| भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को अपने पति के घर में घुसकर ड्रामा (हंगामा) करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल में एशियाई चैंपियन बने बजरंग पूनिया और पिछले साल एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है। डब्ल्यूएफआई ने सोमवार को बजरंग और विनेश के नाम पिछले दो वर्षों में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इस पुरस्कार के लिये भेजे। डब्ल्यूएफआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दोनों (बजरंग और विनेश) ने अपने आवेदन किये थे जिसके बाद डब्ल्यूएफआई ने उनको खेल रत्न देने की सिफारिश की है।’’
Dries Mertens moved level with Diego Maradona in Napoli's all-time Serie A scoring list after bagging his 81st league strike in their 2-0 win at Frosinone.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2GQ2OfR
<div id=\"16983\" class=\"post-div\"> <div class=\"blog col-sm-10 col-xs-12\"> <div id=\"zx3tu9_tb\" class=\"text-div\">मुंबई के बांद्रा में सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ मतदान के लिए पहुंचे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मुंबई की जिन 6 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य,
<strong>नई दिल्ली:</strong> लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें से 6 सीटें मुंबई की हैं. जिन पर कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड सितारों में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है, वोटिंग शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2019 के 47वें मैच में आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन कोलकाता की ये 5वीं जीत है। आंद्रे रसेल कोलकाता की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जिन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 80 रनों की तूफानी पारी खेली। रसेल की पारी के दम पर कोलकाता 232 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 198 रन ही बना सकी।
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में महाराष्ट्र में 17 लोकसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं। खबरों के मुताबकि 11 बजे तक 18.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी परिवार के संग बांद्रा के पोलिंग सेंटर नंबर 203 पर वोट डालने पहुंचे। सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर का यह पहला मतदान था।
Dries Mertens moved level with Diego Maradona in Napoli's all-time Serie A scoring list after bagging his 81st league strike in their 2-0 win at Frosinone.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2GQ2OfR
रोहित शर्मा जिन्हें हम 'हिट मैन' शर्मा के भी नाम से जानते हैं उन्होंने कल अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर कप्तान के तौर पर 100वां आईपीएल मैच खेला। हालांकि वो अपनी इस उपलब्धी को यादगार नहीं बना सके और इस मैच में उनकी टीम को 34 रन का हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने इस मैच में मात्र 12 ही रन बनाए।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में रविवार, 29 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए और इन दोनों मुकाबलों के बीच एक दिलचस्प संयोग देखने को मिला जिसकी वजह से आईपीएल के इतिहास में ये तारीख हमेशा के लिए दर्ज हो गई। दरअसल, साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 18 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच से हुआ था। आईपीएल के इस पहले मुकाबले में जहां कोलकाता ने जीत दर्ज की जबकि आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था।
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश की. कुश्ती में देश को पदक दिलाने की बात हो तो हरियाणा के पहलवानों का नाम सूची में सबसे ऊपर लिया जाता है.
कोलकाता। शुभमान गिल ने आईपीएल के इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक सलामी बल्लेबाज के रूप में लगाये हैं लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बल्लेबाजी क्रम में उनके स्थान बदलते रहने के कोलकाता नाइटराइडर्स के फैसले का बचाव किया और कहा कि वह किसी भी स्थान पर खेलने से खुश हैं। इस सत्र में केवल तीसरी बार पारी का आगाज करते हुए 19 वर्षीय गिल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रविवार को 76 रन बनाये जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। उनसे मिली शानदार शुरुआत से केकेआर दो विकेट पर 232 रन बनाने में सफल रहा।
कोलकाता। मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के सामने 233 रन का लक्ष्य था लेकिन हार्दिक की 34 गेंदों पर 91 रन की तूफानी पारी के बावजूद उसे 34 रन से हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं। लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में रविवार, 28 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। कोलकाता में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 198 रन ही बना सकी। इसके साथ ही कोलकाता ने टी-20 क्रिकेट में 100वीं जीत अपने नाम कर ली।
नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि टीम का काफी साल बाद लीग के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली ने रविवार को आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से हराकर सात साल बाद प्लेऑफ में जगह बना ली। दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।