Reality Of Sports: वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभाना चाहते हैं हैंड्सकोंब, फिटनेस पर काम करने को तैयार

Tuesday 26 February 2019

वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभाना चाहते हैं हैंड्सकोंब, फिटनेस पर काम करने को तैयार

बेंगलुरू। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाकर हैरान करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकोंब ने कहा है कि वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं और काम के बोझ को देखते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने को तैयार हैं।   हैंड्सकोंब को विजाग में भारत के खिलाफ पहले टी20 में नियमित विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर तरजीह की गई जिससे ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में उनके जगह बनाने की संभावना बढ़ी है।   हैंड्सकोंब ने कहा,‘‘मैं विकेटकीपिंग कर सकता हूं, मुझे सिर्फ इतना सुनिश्चित करना होगा कि मैं फिट रहूं जिससे कि 50 ओवर के मैच में पहले क्षेत्ररक्षण के बाद भी चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकूं और सुनिश्चित करूं कि मैं विकेटों के बीच तेजी से दौड़ सकूं और टीम के लिए सब कुछ सही कर सकूं।’’ 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2EwWIzQ

No comments:

Post a Comment

IPL 2024 Points Table: Mumbai Indians Not Yet Out Despite Loss To KKR. Here's How They Can Advance

Kolkata Knight Riders' bowlers rose to the occasion and defended a modest total en route to a 24-run win over Kolkata Knight Riders. f...