Reality Of Sports

Friday, 7 August 2020

कपिल और धोनी नहीं बल्कि सौरव गांगुली क्यों है भारतीय क्रिकेट के बेस्ट कप्तान, पूर्व खिलाड़ी ने बताई ये वजह

Kapil Dev, MS Dhoni and Sourav Ganguly Image Source : GETTY

भारतीय क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के लिए कई शानदार कप्तान रहे हैं। जिसमें भारत को पहली बार विश्वकप 1983 जिताने वाले कपिल देव, उसके बाद सौरव गांगुली और बाद में भारत को तीनो आईसीसी ट्रॉफी ( 2007 टी20 विश्वकप, 2011 विश्वकप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी ) जिताने वाले एक मात्र कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। इस तरह इन तीनों में सबसे बेस्ट कप्तान कौन रहा इसके बारे में कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों की अपनी - अपनी राय होती है। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने सौरव गांगुली को बेस्ट चुना और इसके पीछे की वजह भी बताई है। 

भारत के लिए साल 1982 से 1993 के बीच 35 टेस्ट मैच और 49 वनडे खेलने वाले मनिंदर सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "धोनी भाग्यशाली थे कि 1983 में कपिल देव ने हमें विश्व कप जिताया था, जिन्होंने हमें विश्वास दिलाया था कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं और विश्वकप जीत सकते हैं। इस तरह के विश्वास ने धोनी और गांगुली की काफी मदद की।"

पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज मनिंदर ने आगे बताया कि वो कपिल देव और धोनी को एक ही तरह का कप्तान मानते हैं। क्योंकि दोनों बहुत शांत और तकनीक रूप से काफी समझदार हैं। जिनके बारे में मनिंदर ने कहा, "जब कपिल देव कप्तान थे तो टीम से विश्वास गायब था। नहीं तो सकारात्मकता, शांतता, इन दोनों की कप्तानी में एक ही तरह से ही है। मेरे लिए, कपिल और धोनी एक ही पेज पर हैं। अगर कपिल के पास कोई और होता, जिसने उनसे पहले विश्व कप जीता हो, तो वह इससे भी बड़ा कप्तान हो सकता था।"

जबकि आगे उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वर्तमान के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बेस्ट कप्तान बताते हुए कहा, "मुझे गांगुली की कप्तानी बहुत पसंद थी। देखें कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में क्या कमाल किया है। उन्होंने युवराज को बाहर निकाला, वह हरभजन सिंह को तब वापस ले गए जब उन्हें छोड़ दिया गया था।"

इतना ही नहीं सौरव गांगुली की कप्तानी के बारे में आगे उन्होंने बताया कि उनकी कप्तानी में देश को वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर खान, हरभजन सिंह, और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी मिले हैं। 

मनिंदर ने गांगुली की कप्तानी के बारे में कहा, "वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर आप इनका नाम लें। उन्होंने राहुल द्रविड़ को विकेट के पीछे बनाए रखा। द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए। सहवाग मध्य क्रम के बल्लेबाज थे, उन्होंने उसे दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग करने के लिए कहा। सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा है कि '' अगर मुझे रन नहीं मिलते हैं, तो मेरा क्या होगा?' जिस पर गांगुली ने उनसे कहा '' मैं आपको दक्षिण अफ्रीका में ये टेस्ट मैच दूंगा, अगर आप फेल होते हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपको टीम से बाहर नहीं किया जाएगा, मैं आपको मध्य क्रम में दोबारा ले आऊंगा।' यह एक कप्तान होता है। मैं शायद ही कभी सहवाग, हरभजन, युवराज, जहीर खान जैसे नाम भूल सकता हूं।"

ये भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा ने किया अपनी वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

मनिंदर ने अंत में कहा, "मेरे ख्याल से सौरव ही हैं जिन्होंने ज़हीर से कहा कि इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलो, जिसके बाद ज़हीर खान बिल्कुल बदल गए थे। मेरे लिए ईमानदारी से कहूँ तो सौरव गांगुली इसलिए बेस्ट कप्तान हैं।"

बता दें कि गांगुली ने टीम इंडिया के लिए 146 वनडे मैचों और 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31vZlMr

Champions League: Lyon Hold Off "Extraterrestial" Cristiano Ronaldo And Juventus To Reach Last-Eight

Lyon coach Rudi Garcia hailed his team for seeing off Juventus and the "extraterrestial" Cristiano Ronaldo to reach the Champions League quarter-finals on Friday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31vwcRF

Champions League: Manchester City Pounce On Raphael Varane Mistakes To Dump Out Real Madrid

Manchester City took advantage of two shocking mistakes by Raphael Varane to beat Real Madrid 2-1 in their Champions League last 16 second leg on Friday and advance to the quarter-finals

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gCYvE0

चेतेश्वर पुजारा ने किया अपनी वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Cheteshwar Pujara Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की दूसरी द वॉल माने जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने चार भातीयों को जगह दी है। पुजारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में भी अपने बल्ले से रन बरसाए हैं। इतना ही नहीं भारत की पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत में भी पुजारा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। 

गौरतलब है कि पुजारा ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ के साथ खुद को भी इस टीम में शामिल किया है। इस तरह पुजारा ने अपनी टेस्ट ओपनिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को चुना है। जबकि तीसरे नंबर पर पुजारा ने खुद को जबकि उसके बाद स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए रखा।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए पुजारा ने न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग को चुना जबकि एकलौते स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने आर. आश्विन को चुना। इसके साथ ही अपनी टीम में चेतेश्वर पुजारा ने तेज गेंदबाज के रूप में भारत के जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और सौउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को शामिल किया है। जबकि 12वें और 13वें खिलाड़ी के रूप में उन्होंने रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को चुना। 

बता दें की पुजारा ने अभी तक भारत के लिए 77 टेस्ट मैचों में 5840 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी तरफ से नाबाद 206 रनों की पारी खेली गई है। इस तरह पुजारा अब नवंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर बल्ला लेकर मैदान में खेलते नजर आएंगे।   

चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग इलेवन:

डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, रवींद्र जडेजा (12वां खिलाड़ी), मोहम्मद शमी (13वां खिलाड़ी)।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/33Dg9Ux

PV Sindhu, Sai Praneeth And N Sikki Reddy Resume Training After COVID-19 Forced Break

World champion PV Sindhu, along with B Sai Praneeth and N Sikki Reddy, hit the courts for training on Friday under strict safety protocols at the SAI Pullela Gopichand Badminton Academy in Hyderabad

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31qSzrr

BCCI Claims "In Principle" Government Clearance For Indian Premier League In UAE: Report

IPL franchises have started to quarantine their players after the government reportedly cleared the tournament to go ahead in the UAE "in principle".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33EFTQn

2 बार की यूरोपियन 800 मीटर चैम्पियन क्रोल पर डोपिंग के कारण लगा बैन

2 बार की यूरोपियन 800 मीटर चैम्पियन क्रोल पर डोपिंग के कारण लगा बैन Image Source : GETTY

पेरिस| दो बार की 800 मीटर यूरोपियन चैम्पियन यूक्रेन की नतालिया क्रोल पर एथलेटिक्स अखंडता ईकाई (एईयू) ने डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण 20 महीने का बैन लगाया है।एआईयू ने एक बयान में कहा, "एआईयू ने यूक्रेन की मिडिल डिस्टेंस धाविका नतालिया क्रोल पर 20 महीने का बैन लगा दिया है जो 16 जनवरी 2020 से लागू हो रहा है। उन पर यह बैन प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन और उसकी मौजूदगी के कारण लगा है जो विश्व डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है।"

महिलाओं के 800 मीटर वर्ग में इस समय 21वीं रैंकिंग वाली क्रोल को हाड्रोक्रोलोथीओजाइड जैसे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है।

क्रोल ने 2016 और 2018 यूरोपियन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीत हासिल की थी और साथ ही 2019 मिलट्री गेम्स में 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gESaIq

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...