Reality Of Sports

Thursday, 6 August 2020

Caribbean Premier League 2020: All Players Test Negative For Coronavirus

The CPL is all set to become the first major cricket league to start amid the coronavirus pandemic from August 18 while the final of the tournament will be played on September 10.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33zBVsh

Fabian Allen Ruled Out Of Caribbean Premier League After Missing Flight

Fabian Allen missed his flight from Jamaica to Barbados, from where he was to take a chartered flight to Trinidad, but he was late to the airport.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3a3IcgX

मोंटी पनेसर ने माना, 'बॉल ऑफ़ सेंचुरी' से बेहतर थी उनके द्वारा सचिन को बोल्ड करने वाली ये गेंद

Monty Panesar Image Source : GETTY

साल 2012 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर अहमदाबाद में 9 विकेट से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने मुंबई टेस्ट में स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर को शामिल किया। उन्होंने टीम में आते ही भारतीय सरजमीं पर अपनी फिरकी का ऐसा जाल बिछाया कि भारतीय बलेबाज एक के बाद एक करे फंसते चले गए। इस तरह पनेसर ने 5 विकेट लिए मगर उसमें सबसे ख़ास विकेट सचिन तेंदुलकर का था। पनेसर ने उस विकेट के बारे में बताते हुए कहा कि वो गेंद शेन वार्न द्वारा डाली गई 'बॉल और सेंचुरी' से भी बेहतर थी।  

उस मैच में तेंदुलकर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए थे तभी पनेसर ने गेंद को हवा में फ्लाइट कराया और वो गेंद आउट साइड लेग स्टंप पर जा कर टार्न लेते हुए तेंदुलकर को चकमा देकर उनके ऑफ स्टंप्स की गिल्लियां ले उड़ी। इतना ही नहीं दूसरी पारी में भी पनेसर ने तेंदुलकर को आउट किया था। इस तरह तेंदुलकर के सामने 11 टेस्ट मैच खेलते हुए पनेसर ने उन्हें 4 बार आउट किया। 

ऐसे में अपनी उस गेंद के बारे में बताते हुए पनेसर ने इएसपीऍन क्रिकिंफो से कहा, "जब मैंने उस गेंद को [सचिन] तेंदुलकर को फेंका, तो मुझे जो ट्रेनिंग मिली, उसे मैं याद कर रहा था। जब मैंने [टेस्ट में] गेंदबाजी की, तो मैं काफी फिट महसूस कर रहा था और मेरा एक्शन बहुत शानदार जा रहा था। इसलिए मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं सच में गेंद को फ्लाइट कर सकता हूं और उसे घुमा भी सकता हूँ। मुझे याद है कि मैं खुद से कह रहा था कि मैं ऑफ स्टंप के ऊपर गिल्लियां बिखेर सकता हूँ और वैसा ही हुआ।"

इस तरह तेंदुलकर को डाली गई इस गेंद की तुलना शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ़ सेंचुरी' से भी की जा सकती है। जो उन्होंने 1993 एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में माइक गेटिंग को डाली थी। ये गेंद भी पनेसर की तरह ही तो जो लेग स्टंप के बाहर से होते हुए ऑफ स्टंप को उखाड़ ले गई थी। इस गेंद पर गेटिंग भी कुछ नहीं कर पाए थे और चलते बने थे। ऐसे में पनेसर का मानना है कि उनकी सचिन तेंदुलकर को डाली गई गेंद शायद वॉर्न की बॉल ऑफ़ सेंचुरी से बेहतर थी। 

पनेसर ने कहा, "उनकी गेंद शानदार थी, बैलेंस भी कमाल था लेकिन गेंद लेंथ को मिस कर रही थी और गेंद का कर्व भी सही नहीं था। इस तरह ईमानदारी से कहूँ तो वो मैंने जिस स्पीड से गेंद को लेग स्टंप की तरफ डाला था उसी स्पीड से वो स्किड करके घूम गई। ये शानदार गेंद थी। इसलिए कह सकता हूँ कि ये कही ना कहीं शेन वॉर्न की बॉल ऑफ़ स्सेंचुरी से बेहतर गेंद थी।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gBhlLR

CPL 2020 के लिए त्रिनिदाद पहुंचे सभी खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पाए गए नेगेटिव

CPL 2020 के लिए त्रिनिदाद पहुंचे सभी खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पाए गए नेगेटिव Image Source : GETTY

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शामिल होने के लिए त्रिनिदाद और टौबेगो पहुंचे सभी 162 सदस्यों, जिसमें खिलाड़ी, सहायक कर्मचारी, मैच अधिकारी और प्रशासक शामिल है, का COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आया है।

सीपीएल मीडिया की एक विज्ञप्ति के अनुसार, तीन खिलाड़ी और एक कोच सीपीएल और त्रिनिदाद और टोबैगो की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के कड़े प्रोटोकॉल के परिणामस्वरूप यात्रा नहीं कर पाए हैं।

प्रत्येक व्यक्ति का यात्रा करने से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट किया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि CPL से जुड़े सभी सदस्य वायरस मुक्त यात्रा कर रहे हैं।

जमैका स्थित एक खिलाड़ी COVID-19 पॉजिटिव पाया गया और वो दो अन्य लोगों के साथ प्रशिक्षण कर रहा था इसलिए तीनों को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी गई। ऑस्ट्रेलिया स्थित एक कोच भी पॉजिटिव पाया गया और उन्हें भी यात्रा की मंजूरी नहीं दी गई।

CPL से जुड़े सभी 162 लोगों को अब 14 दिनों के लिए आधिकारिक होटल में क्वांरंटाइन में रखा जाएगा और इस दौरान उनका नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

रिलीज में कहा गया, "यदि पार्टी के किसी भी सदस्य को वायरस मिलता है तो उन्हें होटल से निकाल दिया जाएगा और त्रिनिदाद और टोबैगो में वर्तमान प्रोटोकॉल के अनुसार अलग-थलग कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक जो सभी त्रिनिदाद और टोबैगो में आ चुके हैं, वो COVID-19 से मुक्त हैं।"

कैरेबियन प्रीमियर लीग 18 अगस्त को शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में 33 मैच त्रिनिदाद में दो स्थानों पर खेले जाएंगे। पहला मैच पिछले साल के उपविजेता गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच होगा जबकि फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30BfHnQ

IPL 2020 के लिए काफी उत्साहित है अजिंक्य रहाणे, बोले - 'दिल्ली के साथ होगी नई शुरुआत'

Ajinkya Rahane Image Source : IPLT20.COM

कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने जैसे ही इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के आगामी सीजन को यूएई में कराने का ऐलान किया। उसके बाद से सभी फ्रेंचाईजी समेत खिलाड़ियों ने भी कमर कस तैयारी अपने घर से या नजदीकी मैदान से करना शुरू कर दी है। इस कड़ी में जहां कुछ दिन पहले सुरेश रैना और रिषभ पंत नेट्स में बल्ल्लेबजी करते नजर आए थे तो शिखर धवन भी खुले मैदान में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं अब भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि रहाणे इससे पहले कई सालों तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे थे। मगर इस साल की नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शामिल किया है। रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए 2011 से खेलते आ रहे थे और वो राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रहाणे इससे पहले मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उनकी चौथी टीम है। जिसके चलते दिल्ली के साथ नई शुरुआत को लेकर रहाणे ने अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा, "इस साल का आईपीएल मेरे लिए नई शुरुआत है। मैं इस सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं।"

बता दें कि भारत में कोरोना महामारी को चरम पर देखते हुए आईपीएल का आयोजन इस साल 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक यूएई में होना है। जिसके बारे में रहाणे ने हाल ही में कहा, "हम आईपीएल फैन्स को मिस करेंगे। वे हमारे लिए सबकुछ हैं। जब वे स्टेडियम में आकर हमारा समर्थन करते हैं इससे अच्छा लगता है औऱ हमें प्रेरणा मिलती है।"

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Pw8OxN

फ्लाइट छूटने के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग से बाहर हुआ ये हरफनमौला खिलाड़ी

फ्लाइट छूटने के कारण कैरिबियन प्रीमियर लीग से बाहर हुआ ये हरफनमौला खिलाड़ी Image Source : GETTY IMAGES

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी फैबियन एलन जमैका से बारबाडोस जाने वाली फ्लाइट के छूटने से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी संस्करण से बाहर हो गए हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन सीपीएल 2020 में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेलने वाले थे। एलन को त्रिनिदाद के लिए चार्टर पर सवार होने से पहले 3 अगस्त को जमैका से बारबाडोस जाने वाली इंटरनल फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने में देर हो गई और उन्होंने अपनी फ्लाइट मिस कर दी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एलेन के एजेंट के हवाले से बताया, "दुर्भाग्य से, फ्लाइट के विवरण को लेकर कुछ भ्रम था और उनकी फ्लाइट छूट गई। हमने सभी संभावनाओं की खोज की, लेकिन त्रिनिदाद में महामारी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण सोमवार को चार्टर फ्लाइट एकमात्र तरीका था जिससे वह देश में प्रवेश कर सके।"

त्रिनिदाद और टोबैगो के लॉकडाउन नियमों के तहत किसी को भी चार्टर फ्लाइट के अलावा देश में प्रवेश करने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है, जिसका मतलब है कि ऑल-राउंडर एलन टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।

सीपीएल का 2020 संस्करण 18 अगस्त से 20 सितंबर तक त्रिनिदाद और टोबैगो में आयोजित होगा। ये टूर्नामेंट एक पूर्ण सत्र होगा और इसमें विदेशी और कैरेबियाई खिलाड़ी शामिल होंगे। COVID-19 दिशानिर्देशों के चलते इस टूर्नामेंट के सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31wIucm

Brutal Heat, "Pure Cricket": India's Stars Owe Debt To IPL's No-Frills Forerunner

The Sheesh Mahal tournament ran for 59 years and helped in the rise of stars like MS Dhoni, Mansoor Ali Khan Pataudi and Bishan Singh Bedi.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XycIdN

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...